बस्तर

दीपोत्सव की शाम: कुटुंब ह्यूमैनिटी वेलफेयर ने दीपों से उकेरी त्रिशूल की भव्य आकृति
11-Jan-2026 11:26 PM
दीपोत्सव की शाम: कुटुंब ह्यूमैनिटी वेलफेयर ने दीपों से उकेरी त्रिशूल की भव्य आकृति

समाज 101 दीपों से जगमगा उठा दलपत आइलैंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बस्तर, 11 जनवरी। 23 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव की पूर्व संध्याओं में शहर का माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना हुआ है। इसी कड़ी में हर शाम 7:00 बजे समाज के पदाधिकारी सदस्यों के द्वारा 101 दीप प्रज्वलित करने की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कल शाम कुटुंब ह्यूमैनिटी वेलफेयर के सदस्यों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने मिलकर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम संपन्न किया

त्रिशूल की मनमोहक आकृति
इस अवसर पर कुटुंब ह्यूमैनिटी वेलफेयर के सदस्यों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए दीपों की सहायता से भगवान शिव के प्रतीक 'त्रिशूल' की भव्य आकृति बनाई। 101 दीपों से बनी यह आकृति आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजबहादुर राणा जी सभापति श्री लक्ष्मण झा,श्री निर्मल पाणिग्रही, श्री संग्राम राणा और पार्षद श्रीमती पूनम सिन्हा , स्वच्छता एंबेसेडर विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित किए और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की।

सर्व समाज की सहभागिता
कार्यक्रम में सर्वनाई समाज के प्रतिनिधियों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। कुटुंब ह्यूमैनिटी वेलफेयर के पदाधिकारियों ने बताया कि दीपोत्सव के माध्यम से न केवल धार्मिक परंपराओं को सहेजा जा रहा है, बल्कि इसके जरिए शहर में स्वच्छता और मानवता का संदेश भी प्रसारित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने आगामी 23 जनवरी के मुख्य दीपोत्सव कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। 
स्वच्छता एंबेसेडर विधु शेखर झा, धिरज कश्यप, सुलता महाराणा ,राजीव निगम ,राम नरेश पांडेजी ,रतन व्यास जी  मुख्य रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट