बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 जनवरी। युवा कांग्रेस के बस्तर लोकसभा समन्वयक आदित्य सिंह बिसेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला दंडाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बस्तर संभाग में शासकीय, निजी तथा केंद्रीय उपक्रमों में स्थानीय युवाओं के लिए 50 प्रतिशत रोजगार आरक्षण की नीति लागू करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बस्तर क्षेत्र में संचालित औद्योगिक और खनन परियोजनाओं में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आदित्य सिंह बिसेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अन्य राज्यों में स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार आरक्षण से संबंधित नीतियाँ लागू हैं और बस्तर के लिए भी इसी तरह की नीति बनाई जानी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर संभाग की विभागीय भर्तियों में स्थानीय निवासियों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएं तथा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती केवल बस्तर संभाग के निवासियों से की जाए।
इसके अलावा, ज्ञापन में एनएमडीसी बैलाडीला खदानों और नगरनार स्टील प्लांट में अधिकारी और गैर-अधिकारी पदों पर होने वाली नई भर्तियों में स्थानीय युवाओं के लिए 50 प्रतिशत कोटा तय करने की मांग की गई है।
युवा कांग्रेस की ओर से यह भी मांग रखी गई कि भविष्य में बस्तर में स्थापित होने वाली निजी कंपनियों, पावर प्लांट और खनन परियोजनाओं को स्थानीय युवाओं को रोजगार देने संबंधी प्रावधानों को अपनी मानव संसाधन नीति में शामिल करना चाहिए।
आदित्य सिंह बिसेन ने कहा कि यदि बस्तर के लिए विशेष रोजगार नीति नहीं बनाई जाती है, तो युवा कांग्रेस आगे आंदोलनात्मक कदम उठाने पर विचार करेगी। यह बयान उन्होंने प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन के संदर्भ में दिया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने रोजगार से संबंधित नारे लगाए।


