बस्तर

अवैध धान खरीदी, कारोबारी से 60 बोरी धान जब्त
08-Jan-2026 10:05 PM
अवैध धान खरीदी, कारोबारी से 60 बोरी धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 जनवरी। बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड स्थित ग्राम सिवनागुड़ा में मंडी प्रशासन ने अवैध धान खरीदी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। यहां नियमों को दरकिनार कर चल रहे धान के अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए मंडी की टीम ने बुधवार को छापेमारी कर 60 बोरी धान जब्त किया है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग को शिकायत मिली थी कि सिवनागुड़ा में प्रत्येक बुधवार को लगने वाले बाजार के दौरान खुलेआम कांटा लगाकर धान की खरीदी-बिक्री की जा रही है।

सूचना की पुष्टि के लिए मंडी निरीक्षक पिंटू बघेल के नेतृत्व में टीम ने सिवनागुड़ा पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। मौके पर पाया गया कि व्यापारी जयमन बघेल छोटे लाइसेंस की आड़ में अधिक मात्रा में धान की खरीदी कर रहा था, जो मंडी अधिनियम का उल्लंघन है। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 60 बोरी धान जब्त कर लिया।

प्रशासन के इस औचक और सख्त रवैये से सिवनागुड़ा क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई है।

मंडी अधिकारियों ने दो टूक कहा है कि अवैध धान खरीदी, परिवहन और भंडारण पर आगे भी इसी तरह की सख्ती जारी रहेगी, ताकि सरकारी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।


अन्य पोस्ट