बस्तर

मवेशी तस्करी, 5 आरोपी गिरफ्तार
11-Jan-2026 11:16 PM
मवेशी तस्करी, 5 आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा के रास्ते मुलगु ले जा रहे थे 

जगदलपुर, 11 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने 5 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके द्वारा 56 नग मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहे थे, मुखबिर की सूचना पर मवेशियों के साथ आरोपी को भी पकड़ा गया, जिनके खिलाफ पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बता

या कि गौ संरक्षक टीम के द्वारा सूचना दिया गया कि कुछ गौवंश को तस्करों के द्वारा अवैध रूप से लाल, सफेद, काला रंग बिरंगे कृषक पशु बैलों को करीबदर, मरकाटोला, बेनूर, मालेवाही, बारसूर, नागूल, मड़से, पनेड़ा, गुमड़ा, बालूद, मटेनार, अरनपुर जंगल पहाड़ी होते हुए क्रुरतापूर्वक मारते पीटते हुए ले जा रहे है, आरोपियों के द्वारा मवेशियों को अरनपुर किस्टाराम जंगल पहाड़ी होते हुए कत्ल करने बूचड़खाना मुलगू ले जा रहे है, सूचना मिलते ही ग्राम मटेनार गौठान के पास देखे कि 5 व्यक्ति द्वारा 56 गौवंश को मारते पीटते हांकते ग्राम मटेनार गौठान के पास जंगल की ओर ले जा रहे थे, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम महेश मुराम 20 वर्ष, संतोष मुरामी 19 वर्ष, बसंत मुरामी 22 वर्ष तीनों नागुल निवासी है, जबकि राजू हेमला 50 वर्ष निवासी मड़से एवं विजय कुमार नागेश 36 वर्ष निवासी पनेड़ा सभी गीदम के रहने वाले बताए जा रहे है, आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ किया गया।

आरोपियों द्वारा 56 गौवंश का पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा कार्यालय दंतेवाड़ा से चिकित्सा परीक्षण कराकर गौवंश को गौ संरक्षक सुनील जोशी बालूद गौ गौठान को भोजन एवं सुरक्षा के तौर पर सुपुर्द कर दिया गया, आरोपियों के खिलाफ थाना दन्तेवाड़ा में धारा 4, 6, 10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, पशु कु्ररता अधिनियम 1960 की धारा 11 का मामला दर्ज किया गया, आरोपियों को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट