बस्तर

चार दिन बाद नदी से मिला युवक का शव
12-Jan-2026 1:37 PM
चार दिन बाद नदी से मिला युवक का शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 जनवरी।
चार दिन पहले  लापता हुए 17 वर्षीय युवक का शव सोमवार सुबह बरामद किया गया। युवक की तलाश कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए मेकाज भेज दिया है।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायगढ़ निवासी अंश श्रीवास्तव जेईई परीक्षा देने के लिए लगभग 15 दिन पहले जगदलपुर अपनी नानी के घर आया हुआ था। बताया गया कि 8 जनवरी को परीक्षा अपेक्षा के अनुरूप नहीं होने से वह मानसिक रूप से परेशान था। उसी दिन उसने अपनी स्कूटी नए पुल पर खड़ी की और नदी में छलांग लगा दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी। सोमवार सुबह नदी से युवक का शव बरामद कर पुलिस को सौंपा गया।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट