बस्तर

परपा में हिंदू सम्मेलन का आयोजन
08-Jan-2026 10:06 PM
परपा में हिंदू सम्मेलन का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 जनवरी। हिंदू संगम परपा मंडल तोकापाल के माध्यम से बुधवार को परपा ग्राम में माता गुड्डी के समक्ष भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शिव मंदिर परपा से माताओं एवं बहनों द्वारा निकाली गई कलश यात्रा से हुई। यह यात्रा शिव मंदिर से सम्मेलन पंडाल तक निकाली गई, जहां विधिवत रूप से कलश को कार्यक्रम स्थल पर सुशोभित किया गया।

इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  मनीषा कुलदीप सदस्या, विहंगम योग संस्थान; मातृ शक्ति सेविका, उपदेश्टा एवं प्रचारिका, जिला बस्तर रहीं। वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यज्ञ सिंह मध्य बस्तर विभाग प्रचारक एवं संभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा मनमोहक गीत, भजन एवं नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा।

 सम्मेलन में आए अतिथियों, मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता ने अपने-अपने उद्बोधन में हिंदू समाज की एकता, संस्कृति एवं मूल्यों पर प्रकाश डाला तथा हिंदू राष्ट्र की रक्षा के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों के साथ-साथ परपा मंडल के सभी सदस्यों एवं अधिकारियों का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


अन्य पोस्ट