बस्तर

नशीली दवा बेचते महिला आरोपी गिरफ्तार
09-Jan-2026 9:46 PM
नशीली दवा बेचते महिला आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर, 9 जनवरी। बस्तर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बोधघाट पुलिस ने बैलाबाजार क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली टैबलेट बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही एक महिला आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट अल्प्राजोलम जब्त की गई है, जिसकी खुदरा कीमत करीब 5 लाख 37 हजार 600 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि बैलाबाजार इलाके में एक महिला सब्जी के ठेले पर बैठकर अवैध नशीली टैबलेट की बिक्री कर रही है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी, जहां हुलिए के अनुसार एक महिला संदिग्ध अवस्था में पाई गई। पूछताछ में उसने अपना नाम जुगबाई उर्फ रीता चौधरी, बैलाबाजार, जगदलपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से नशीली टैबलेट की 28 पत्तियां कुल 420 नग, कुल वजन 67.2 ग्राम बरामद की गईं।

पुलिस ने अवैध नशीली टैबलेट को विधिवत जब्त करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 बी के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को विशेष न्यायालय एनडीपीएस में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट, पिट एनडीपीएस एवं आबकारी एक्ट के तहत कई मामलों में जेल जा चुकी है।


अन्य पोस्ट