बस्तर

जहरीला पुटू खाने से परिवार के 4 बीमार
04-Jul-2025 10:38 PM
जहरीला पुटू खाने से परिवार के 4 बीमार

जगदलपुर, 4 जुलाई। बोधघाट थाना क्षेत्र के ग्राम लामनी ढोटापारा में रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोग जहरीला पुटू खाने से बीमार हो गए, जिन्हें मेकाज में भर्ती किया गया है।  अस्पताल सहायता केंद्र से जानकारी मिली कि लामनी के ढोटापारा निवासी सुकलदई अपने घर से लगे जंगल में गई हुई थी, जहाँ से उसने जहरीला पुटू को निकालने के बाद उसे घर लाकर बना दिया, जिसके बाद सुकलदई के साथ ही उसकी 18 वर्ष की बेटी खीरबति , रानी 9 वर्ष, बेटा अर्पित 5 साल ने पुटू की सब्जी को खाया, जहाँ खाने के बाद कुछ देर बाद सभी को उल्टी होने लगी, जिसके बाद सभी  को मेकाज में भर्ती किया गया है।


अन्य पोस्ट