बस्तर
सर्व आदिवासी समाज बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 जून। सर्व आदिवासी समाज बस्तर के जिलाध्यक्ष गंगा नाग ने प्रेसवार्ता में बताया कि बस्तर में आज परिस्थितियां अलग होती जा रही है। बस्तर में आदिवासियों की जमीन राजस्व विभाग के अधिकारियों के सहयोग से भूमाफियों द्वारा जबरन हड़पी जा रही है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि बस्तर के अंदरूनी इलाके में आश्रम शाला और छात्रावास में बालिकाओं के साथ बलात्कार और लैंगिक उत्पीडऩ हो रही है, पेशा कानून का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। बस्तर सहित प्रदेश में सामाजिक कार्य करने वालों के ऊपर कानूनी दबाव के साथ -साथ उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है ।
आदिवासी नेता व पूर्व विधायक मनीष कुंजाम पर तेंदूपत्ता खरीदी पर जो घोटाले हुए, उस पर आवाज़ उठाने पर उन्हीं पर कानूनी कार्रवाई की गई। पूर्व मंत्री कवासी लखमा जो पिछले छ: महीने से जेल में बिना सुनवाई के बंद हैं, उन्हें जानबूझकर कानून के सामने पेश नहीं किया जा रहा है।
इन सब मुद्दों को लेकर बस्तर का सर्व आदिवासी समाज चिंतित है, और आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है। इन्हीं सब विषय को लेकर सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग के सातों जिले में प्रेसवार्ता का आयोजन किया है।


