बस्तर

विस्फोटक समेत 7 नक्सली गिरफ्तार
23-May-2025 2:59 PM
विस्फोटक समेत 7 नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 23 मई।  थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत 6 एवं थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 1 कुल 7 नक्सलियों को विस्फोटक सामाग्रियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना जगरगुण्डा से गिरफ्तार नक्सली पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट कर विस्फोट करना एवं थाना चिंतागुफा से गिरफ्तार नक्सली आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल हैं। थाना चिंतागुफा से गिरफ्तार नक्सली के विरूद्ध शासन द्वारा 2 लाख रूपये का  ईनाम घोषित है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर के सूचना पर थाना जगरगुण्डा से श्री तोमेश वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के हमराह जिला बल, डीआरजी ब्रेवो का बल एवं कैम्प बेदरे से निरीक्षक लव जॉय के हमराह 165 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग ग्राम गोंदपल्ली, उरसांगल व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम गोंदपल्ली व उरसांगल के मध्य जंगली रास्ते में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी विस्फोट किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल की घेराबंदी कर 6 नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ा गया।

  

पकड़े गये नक्सलियों के विरूद्ध थाना जगरगुण्डा में वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार  कर न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिला किया गया।

 थाना चिंतागुफा से उनि. कुलदीप राय के हमराह जिला बल का बल एवं एसी प्रजवाल एन.पी के हमराह 02 वाहिनी सीआरपीएफ की सयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेषन हेतु दुलेड़ व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे कि अभियान के दौरन पकड़े गये आरोपी से गढ्ढा खोदने व विस्फोटक पदार्थ रखे जाने के संबंध में पूछताछ करने पर सुरक्षा बल के पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से खोदना एवं आईईडी प्लांट कर विस्फोटक करने के मंशा से रखना बताया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से पकड़े गये आरोपी के विरूद्ध थाना चिंतागुफा में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए  गिरफ्तार कर न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट