बस्तर

कैंप के सामने चलती ट्रक में लगी आग, जवानों ने बुझाया
03-Jan-2022 4:00 PM
कैंप के सामने चलती ट्रक में लगी आग, जवानों ने बुझाया

सीमेंट लोड ट्रक आंध्र से जगदलपुर आ रही थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जनवरी।
आज दोपहर सुकमा में 226 सीआरपीएफ हेड क्वार्टर के सामने एक चलती ट्रक पर अचानक आग लग गई। सीआरपीएफ की टीम के साथ ही निगम व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया। इस घटना में चालक व हेल्पर सुरक्षित होने की बात भी सामने आई है, वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए सुकमा थाना प्रभारी ने बताया कि विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश)से एक ट्रक जो सीमेंट भरने के बाद उसे छोडऩे के लिए जगदलपुर आ रही थी, लेकिन सीआरपीएफ हेड क्वार्टर के सामने जैसे ही ट्रक दोपहर को पहुँची कि अचानक इंजन में खराबी आने के कारण शॉर्ट सर्किट की वजह से धुंआ निकलने के बाद आग लग गया।

आग को फैलता देख सीआरपीएफ के अधिकारी अपने कैप के टैंकर को लेकर मौके पर आ पहुँचे, वहीं इसकी जानकारी जैसे ही निगम व फायर ब्रिगेड को दी गई, वे भी मौके पर आ पहुँचे और पानी की बौछार करने लगे। इससे आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन सीमेंट की कुछ बोरिया पानी की वजह से गीला हो गया। घटना में हेल्पर व चालक सुरक्षित है, लेकिन वाहन में नुकसान देखने को मिला।

 


अन्य पोस्ट