बस्तर

प्रधान आरक्षक जगदीश को दी विदाई
31-Dec-2021 10:24 PM
प्रधान आरक्षक जगदीश को दी विदाई

जगदलपुर, 31 दिसंबर। आज थाना कोतवाली में प्रधान आरक्षक जगदीश प्रसाद ध्रुव को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई।

जगदीश प्रसाद ध्रुव ने बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सहित जगदलपुर शहर में भी कई थानों में अपनी ईमानदारी से ड्यूटी की। इस दौरान उन्होंने कई चोरियों को रोका, कई चोरों को गिरफ्तार भी किया। उनकी पुलिस में भर्ती 1987 में हुई थी जगदीश प्रसाद महासमुंद के रहने वाले हैं।

विदाई समारोह में कोतवाली थाना के सभी स्टाफ एवं थाना प्रभारी एमन साहू सीएसपी किरण चव्हाण डीएसपी हेमसागर सिदार मौजूद रहे। जगदीश प्रसाद ध्रुव के सम्मान में सीएसपी ने शाल-श्रीफल देकर बस्तर पुलिस का स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। स्टाफ ने जगदीश प्रसाद ध्रुव पर फूलों की वर्षा कर दी और नम आंखों से उन्हें विदा किया। उनको और उनके पूरे परिवार को गाड़ी में बैठा कर विदाई दी गई।

इस दौरान जगदीश प्रसाद ध्रुव एवं उनके परिवार की आंखें नम दिखाई दी, वहीं जगदीश प्रसाद एवं पूरे परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा व कोतवाली पुलिस का धन्यवाद किया।


अन्य पोस्ट