नई दिल्ली, 15 जनवरी । राजकोषीय समेकन, मजबूत बैंलेस शीट और खपत में रिकवरी से भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी हुई है और लंबी अवधि में तेजी जारी रहेगी। चालू वित्त वर्ष में रियल जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत और नॉमिनल जीडीपी वृद्धि दर 10-11 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह जानकारी बुधवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी मिराए एसेट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया कि एक प्रतिशत से कम के एनपीए के साथ बैंकों की स्थिति मजबूत बनी हुई है। भारतीय कंपनियां का मुनाफा बढ़ रहा है और साथ ही बड़ी मात्रा में फ्री कैशफ्लो भी जनरेट कर रही हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि घरेलू कर्ज भी वैश्विक मानकों के मुकाबले कम है।
भारत का जीडीपी के मुकाबले कुल कर्ज 2010 के स्तर के नीचे बना हुआ है, जबकि वैश्विक स्तर पर इसमें इजाफा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है, "कुछ क्षेत्र, खास तौर पर औद्योगिक क्षेत्र, प्रीमियम पर कारोबार करते रहेंगे।" खरीफ फसल और प्राइस आउटलुक अनुकूल होने के कारण कृषि में और सुधार आने की संभावना है। आगामी रबी फसल भी सकारात्मक रहने की संभावना है। ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चालू सीजन में अब तक विभिन्न रबी फसलों के तहत देश में बोया गया कुल कृषि क्षेत्र बढ़कर 632.3 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 631.4 लाख हेक्टेयर था।
रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में सरकारी पूंजीगत व्यय में तेजी आने की संभावना है। ग्रामीण खपत में तेजी शहरी खपत में नरमी की भरपाई कर सकती है और यह मौजूदा फसल और अगले सीजन की शुरुआत की एक सकारात्मक तस्वीर पेश करती है। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि हम यह भी उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार के कल्याणकारी खर्च से उपभोग में सुधार आएगा। मौद्रिक नीति प्रोत्साहन से निकट-मध्यम अवधि में विकास को बढ़ाने में मदद मिलेगी। --(आईएएनएस)
स्टावेंजर (नॉर्वे), 15 जनवरी । भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला शतरंज खिलाड़ी हम्पी कोनेरू नॉर्वे शतरंज महिला 2025 में प्रतिस्पर्धा करने के लिए वापस आएंगी। अपने सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड और टूर्नामेंट में सर्वोच्च रेटिंग वाली महिला खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर होने के कारण, वह खिताब की प्रबल दावेदार हैं। वर्तमान में महिला शास्त्रीय शतरंज में विश्व में छठे स्थान पर काबिज हम्पी का लक्ष्य प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना है। हम्पी की नॉर्वे शतरंज महिला में वापसी उनके उल्लेखनीय करियर को उजागर करती है। 2002 में, वह ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, जिसने शतरंज के इतिहास में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। अब, वह महिला शतरंज में भारत की नंबर 1 और दुनिया भर में एक सम्मानित शतरंज खिलाड़ी बनी हुई हैं।
उनकी उपलब्धियों में 2019 और 2024 में दो बार विश्व रैपिड चैम्पियनशिप का खिताब जीतना शामिल है। ओलंपियाड, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप में उनकी जीत ने शतरंज में शीर्ष महिला खिलाड़ियों में से एक के रूप में उनकी स्थिति को और पुख्ता किया है। नॉर्वे शतरंज 2025 हम्पी को एक बार फिर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर देगा। शतरंज के इतिहास में 2600 रेटिंग मार्क को पार करने वाली केवल दो महिला खिलाड़ियों में से एक के रूप में, उन्होंने लगातार बाधाओं को तोड़ा है और महिला शतरंज के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। इस वर्ष उनकी भागीदारी उनके दृढ़ संकल्प और उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की इच्छा को दर्शाती है।
हम्पी ने कहा, "प्रतिष्ठित नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में खेलना सम्मान की बात है।" जब उनसे खुद का वर्णन करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने "आत्म-अनुशासित" शब्द चुना, एक ऐसा गुण जो शतरंज के प्रति उनके दृष्टिकोण और शीर्ष पर उनके उत्थान को परिभाषित करता है। इस अनुशासन ने उन्हें कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ भी केंद्रित, सुसंगत और लचीला बने रहने में मदद की है। वैश्विक टूर्नामेंटों में हम्पी की भागीदारी महत्वाकांक्षी शतरंज खिलाड़ियों, विशेष रूप से भारत और दुनिया भर की युवा महिलाओं को प्रेरित करती रहती है। उनकी यात्रा इस बात का प्रमाण है कि दृढ़ संकल्प और अनुशासन किस तरह असाधारण सफलता की ओर ले जा सकते हैं। नॉर्वे शतरंज के संस्थापक और टूर्नामेंट निदेशक केजेल मैडलैंड ने कहा, "हम्पी की उपलब्धियां बहुत कुछ बयां करती हैं और हमें नॉर्वे शतरंज महिला 2025 में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।" -(आईएएनएस)
मुंबई, 15 जनवरी । अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी जा रही है। इस तेजी का नेतृत्व ग्रुप के पावर शेयर कर रहे हैं। बुधवार के अब तक के कारोबार में अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 7.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,080 रुपये प्रति शेयर और अदाणी पावर ने 6.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 571.90 रुपये प्रति शेयर का डे हाई बनाया है। दोपहर 1 बजे पर अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी पावर क्रमश: 3.76 प्रतिशत और 2.94 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। इस हफ्ते अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर करीब 16 प्रतिशत और अदाणी पावर का शेयर करीब 20 प्रतिशत चढ़ चुका है। अदानी ग्रीन एनर्जी में यह उछाल इसकी सहायक कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी एट लिमिटेड द्वारा खावड़ा प्रोजेक्ट में 57.2 मेगावाट पवन ऊर्जा यूनिट चालू किए जाने के बाद आया है । इस प्लांट के चालू होने के साथ ही कंपनी की कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता बढ़कर 11,666 मेगावाट हो गई है।
इसके अलावा अदणी ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयरों में 1.63 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 0.60 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 0.56 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 1.31 प्रतिशत और एसीसी के शेयरों में करीब आधा प्रतिशत की तेजी थी। अदाणी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को भी तेजी देखने को मिली थी। अदाणी पावर के शेयर 19.77 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 13.22 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 12.06 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 7.12 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस के शेयर 6.52 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयर 5.63 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए थे। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 15 जनवरी । 2024 में भारत में रियल एस्टेट सेक्टर में संस्थागत निवेश में विदेशी निवेशकों का दबदबा कायम रहा। यह 54 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ 3.7 बिलियन डॉलर रहा। बुधवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। वेस्टियन रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, हिस्सेदारी में कमी के बावजूद, मूल्य के लिहाज से निवेश में 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू निवेशकों ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो किया, क्योंकि इसी अवधि के दौरान मूल्य के लिहाज से 36 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद, उनकी हिस्सेदारी पिछले वर्ष 2023 के 35 प्रतिशत से घटकर 2024 में 30 प्रतिशत हो गई। दिलचस्प बात यह है कि 2024 में को-इंवेस्टमेंट में तेजी दर्ज की गई, क्योंकि विदेशी निवेशकों ने मौजूदा व्यापक आर्थिक अनिश्चितता के बीच घरेलू निवेशकों की स्थानीय विशेषज्ञता पर भरोसा किया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में प्राप्त कुल निवेश में को-इंवेस्टमेंट का हिस्सा 16 प्रतिशत था, जिससे मूल्य में 61 गुना वृद्धि दर्ज की गई। 2024 में संस्थागत निवेश 6.8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जो 61 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज करता है। इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग सेक्टर में निवेश के बावजूद, कमर्शियल एसेट्स 35 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ हावी रही। रिपोर्ट में बताया गया है, "भारत में जीसीसी की मांग बढ़ रही है, इसलिए ऑफिस स्पेस की मांग में फिर से वृद्धि होने की उम्मीद है।" दूसरी ओर, रेजिडेंशियल सेक्टर ने 2 बिलियन डॉलर के निवेश की जानकारी दी, जो 2024 में प्राप्त कुल निवेश का 30 प्रतिशत है। पिछले वर्ष की तुलना में 2024 में निवेश में 171 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसी तरह, इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग सेक्टर में 203 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई, जिसमें 2023 में 15 प्रतिशत से 2024 में 28 प्रतिशत की हिस्सेदारी बढ़ी।
वेस्टियन के सीईओ, एफआरआईसीएस, श्रीनिवास राव ने कहा, "धीमी शुरुआत के बावजूद, रियल एस्टेट सेक्टर को 2024 में संस्थागत निवेश प्राप्त हुआ, जो महामारी से पहले के स्तर को पार कर गया। हालांकि, भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी और मुद्रास्फीति के उच्च स्तर के कारण 2025 चुनौतीपूर्ण रह सकता है।" उन्होंने आगे कहा, "दूसरी ओर, आरबीआई द्वारा 2025 में रेपो दर में कमी किए जाने की उम्मीद है, जिससे रियल एस्टेट सेक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा। कम मॉरगेज रेट के कारण रियल एस्टेट एक्टिविटी में वृद्धि निवेशकों को आकर्षित कर सकती है।" रिपोर्ट में कहा गया है कि रिटर्न-टू-ऑफिस पॉलिसी, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना जैसी सरकारी पहल और किफायती आवास पर बढ़ते फोकस जैसे कारकों से आने वाले वर्षों में रियल एस्टेट की मांग बढ़ने की उम्मीद है। इससे निवेशक आकर्षित हो सकते हैं और उनकी भागीदारी बढ़ सकती है। -(आईएएनएस)
मुंबई, 15 जनवरी । पिछले साल थीमैटिक फंड्स ने शुद्ध संग्रह (नेट कलेक्शन) में 488 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की। सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स ने संग्रह में 1,09,711 करोड़ रुपये हासिल किए, जो कि कुल शुद्ध संग्रह का 34 प्रतिशत रहा। बुधवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। वेंचुरा सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में कुल शुद्ध संग्रह में मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी ने कुल मिलाकर 56 प्रतिशत का योगदान दिया, इसके बाद एफएमसीजी ने 9 प्रतिशत, बिजनेस साइकिल ने 6 प्रतिशत और पीएसयू ने 5 प्रतिशत का योगदान दिया। सेक्टोरल और थीमैटिक स्कीम के तहत, बिजनेस साइकिल फंड का शुद्ध संग्रह 2023 में 103 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 6,841 करोड़ रुपये रहा।
एनर्जी सेक्टर ने 2023 में 470 करोड़ रुपये की तुलना में 2024 में 23,964 करोड़ रुपये एकत्र किए। पिछले साल लार्ज कैप के तहत शुद्ध संग्रह 2023 में -3,768 करोड़ रुपये की तुलना में 17,404 करोड़ रुपये रहा। कैलेंडर ईयर 2024 में मल्टी कैप और फ्लेक्सीकैप के तहत शुद्ध संग्रह क्रमशः 37,649 करोड़ रुपये और 36,231 करोड़ रुपये रहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मॉल कैप के तहत शुद्ध संग्रह 2023 में 45,270 करोड़ रुपये की तुलना में 2024 में घटकर 29,555 करोड़ रुपये रह गया। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5.27 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध इक्विटी प्रवाह (नेट इक्विटी इनफ्लो) दर्ज किया, जिसमें अक्टूबर में 1.07 लाख करोड़ रुपये का उच्च प्रवाह देखा गया। डीआईआई का शुद्ध इक्विटी प्रवाह 2023 की तुलना में लगभग तीन गुना हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में एफआईआई के हाई आउटफ्लो के बावजूद, डीआईआई ने महीने के लिए अपने रिकॉर्ड इक्विटी प्रवाह के साथ स्थिति को बैलेंस करने में मदद की। रिपोर्ट में बताया गया, "सभी कैटेगरी ने लगातार दूसरे वर्ष दोहरे अंकों में सकारात्मक रिटर्न हासिल किया। फार्मा 40.5 प्रतिशत रिटर्न के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर रहा, जबकि बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस में सबसे कम 11.5 प्रतिशत रिटर्न रहा।" 2024 में निवेश क्षेत्र में उभरते हुई बाजार की भावना दिखाई दी, जिसमें थीमैटिक इंवेस्टमेंट में वृद्धि, एफआईआई और डीआईआई फ्लो में अंतर और बड़े सेक्टोरल शिफ्ट शामिल रहे। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 15 जनवरी । सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने बेसिक डिवाइस और कम्पोनेंट्स के डेवलपमेंट के जरिए 6जी रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ साझेदारी की है। दूरसंचार विभाग के प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र सी-डीओटी ने 6जी के लिए "टीएचजेड कम्युनिकेशन फ्रंट एंड्स के लिए बिल्डिंग ब्लॉक्स" के विकास के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। संचार मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, दूरसंचार विभाग के दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास कोष (टीटीडीएफ) प्रस्ताव के लिए 6जी कॉल के तहत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। बयान के अनुसार, "यह प्रपोजल कॉल 6जी इको-सिस्टम विकसित करने पर 'तेजी से रिसर्च' करने को लेकर है, जो भारत 6जी विजन के हिस्से के रूप में 6जी नेटवर्क टेक्नोलॉजी को डिजाइन, डेवलप और स्थापित करने के लिए है।
यह हाई-क्वालिटी लिविंग एक्सपीरियंस के सर्वव्यापी बुद्धिमान और सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करता है।" इस परियोजना का उद्देश्य बेसिक डिवाइस और कंपोनेंट्स को डेवलप करना है जो 6जी कम्युनिकेशन के लिए टीएचजेड सिस्टम के साथ-साथ मिलिट्री कम्युनिकेशन जैसे दूसरे टीएचजेड सिस्टम के लिए आवश्यक हैं। भारत में चिप निर्माण सुविधाओं की स्थापना के हालिया कार्यक्रम के साथ इस परियोजना को शुरू किया जा रहा है। आईआईटी दिल्ली की सुविधाओं में कुछ कोर कंपोनेंट्स को डेवलप करने के लिए कोलकाता के एसएएमईईआर (सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च) के साथ सहयोग किया जाएगा।
यह प्रोडक्शन लेवल पर टीएचजेड कंपोनेंट्स के निर्माण को निर्बाध रूप से आगे बढ़ाएगा। सी-डीओटी इस परियोजना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी है। सी-डीओटी के सीईओ डॉ. राजकुमार उपाध्याय के अनुसार, यह इनोवेशन को बढ़ावा देने और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर भारत 6जी विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सी-डीओटी टीम ने पहली बार पूरी तरह से भारत के भीतर 6जी संचार के लिए माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक टीएचजेड कंपोनेंट्स को डेवलप करने के इस प्रयास के लिए अपनी प्रतिबद्धता और समर्थन व्यक्त किया। -- (आईएएनएस)
मुंबई, 14 जनवरी । बैंक अधिक मात्रा में डिपॉजिट को आकर्षित करने के लिए एफडी पर ग्राहकों को अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। एसबीआई और एचडीएफसी जैसे बड़े बैंकों के साथ छोटे बैकों ने भी हाल के दिनों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने हाल ही में एक नई श्रेणी सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष से अधिक) जोड़ी है। बैंक इस वर्ग के जमाकर्ताओं को अतिरिक्त 10 आधार अंक की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसके जैसी स्कीम आईडीबीआई बैंक द्वारा भी चलाई जा रही है। आईडीबीआई बैंक ने 'आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटीजन एफडी' लॉन्च किया है, जो 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए एक विशेष एफडी है।
इस स्कीम में स्टैंडर्ड एफडी दरों से 0.65 प्रतिशत अधिक ब्याज प्रदान किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत 555 दिनों की अवधि की एफडी के लिए 8.05 प्रतिशत, 375 दिनों के लिए 7.9 प्रतिशत, 444 दिनों के लिए 8 प्रतिशत और 700 दिनों के लिए 7.85 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। एसबीआई द्वारा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत देश के सबसे बड़े बैंक ने 'हर घर लखपति' आरडी स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का उद्देश्य तीन से लेकर 10 साल की मासिक जमा के जरिए एक लाख या उससे अधिक का फंड एकत्रित करना है। इस स्कीम में 10 साल या उससे अधिक कोई भी व्यक्ति खाता खोल सकता है।
इस योजना में 60 वर्ष से कम की आयु के लोगों को तीन और चार साल की अवधि के लिए 6.75 प्रतिशत और पांच से 10 साल की अवधि के लिए 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है। वहीं, 60 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को तीन और चार साल के लिए 7.25 प्रतिशत और पांच से 10 साल के लिए 7 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने लिक्विड फिक्स्ड डिपॉजिट की शुरुआत की है, ग्राहक 5,000 रुपये की शुरुआती जमा के बाद 1,000 रुपये की यूनिट में निकासी कर सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे पहले आयोजित समीक्षा बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से कहा कि वे अपनी डिपॉजिट वृद्धि दर में तेजी लाएं, जिससे लोन में हो रही वृद्धि की गति के साथ तालमेल बिठाया जा सके। -(आईएएनएस)
मुंबई, 14 जनवरी । भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार के सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 169.62 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 76,499.63 और निफ्टी 90.10 अंक या 0.39 प्रतिशक की तेजी के साथ 23,176.05 पर था। बाजार में तेजी का नेतृत्व मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने किया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,286.10 या 2.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,676.50 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 335.70 अंक या 1.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,257.80 पर बंद हुआ। अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी थी। अदाणी एंटरप्राइजेज 7.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ निफ्टी 50 का टॉप गेनर था।
अदाणी पोर्ट्स 5.25 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी 13.52 प्रतिशत, अदाणी पावर 20 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 12.23 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार में बढ़त के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियां का मार्केटकैप 6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर करीब 423 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बाजार के जानकारों ने कहा कि इस तेजी की वजह वैश्विक बाजारों में बढ़त होना और घरेलू स्तर पर महंगाई दर में कमी आना है, जिसके कारण आने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक में आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना को बल मिला है। बाजार में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक थी। बीएसई पर 2,881 शेयर हरे निशान में, 1,087 शेयर लाल निशान में और 105 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। ऑटो, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। हालांकि, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में बिकवाली थी। सेंसेक्स में अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, जोमैटो, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, एमएंडएम और पावर ग्रिड टॉप गेनर्स थे। एचसीएल टेक, एचयूएल, टाइटन, टीसीएस, इन्फोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 14 जनवरी । देश की प्रमुख कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड्स में से एक पोको ने मंगलवार को फ्लिपकार्ट पर 'एक्स7 प्रो' स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल डिवाइस है। इसकी कीमत मात्र 24,999 रुपए है। 'पोको एक्स7 प्रो' स्मार्टफोन का शानदार डिजाइन है जो यूजर्स को आकर्षित करता है। यह स्मार्टफोन अब फ्लिपकार्ट पर शानदार लॉन्च ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। इसमें एक विशेष लॉन्च डे डिस्काउंट शामिल है। केवल आज के लिए, एक विशेष कूपन के साथ एक हजार रुपए की छूट है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक कार्ड से या एक्सचेंज बोनान्जा के जरिए 2 हजार रुपए तक की अतिरिक्त छूट है। ग्राहक 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी 'एक्स7 प्रो' स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। वहीं, 9 महीने की ईएमआई का विकल्प भी है। इस स्मार्टफोन में एक बड़ी बैटरी है जो अत्यधिक प्रदर्शन के लिए बनाई गई है।
स्मार्टफोन फोन में 6,550 एमएएच की पावरफुल बैटरी है। इस बैटरी में सिलिकॉन कार्बन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन 90डब्ल्यू हाइपरचार्ज फीचर से लैस है, जो पहले से कहीं ज्यादा तेजी से चार्ज करता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर भी है, जो 20 प्रतिशत तेज प्रदर्शन, हाईफ्रेम रेट्स के साथ आसानी से गेमप्ले और शानदार कलरफुल विजुअल्स प्रदान करता है। स्मार्टफोन में एक शानदार डिजाइन के साथ 6.67 इंच का अमोल्ड फ्लैट डिस्प्ले है, जो 1.5के रेजोल्यूशन और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह डिस्प्ले अविश्वसनीय डिटेल और बेजोड़ स्पष्टता देती है, यहां तक कि सीधे सूरज की रोशनी में भी। आकर्षक डिजाइन और बेजोड़ टिकाऊपन के साथ, 'एक्स7 प्रो पोको' येलो, मिडनाइट ब्लैक और फ्रॉस्टेड ब्लू कलर में उपलब्ध है। -- (आईएएनएस)
रायपुर, 14 जनवरी। रेनबो चिल्ड्रेन्स हार्ट इंस्टीट्यूट, एक्सक्लूसिव पीडियाट्रिक हार्ट सेंटर में डॉक्टरों की एक मल्टी-डिस्प्लनरी टीम ने 27 सप्ताह के भू्रण पर फीटल बैलून एओर्टिक वाल्वुलोप्लास्टी को सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया। इस मामले में महिला, जो कि एक गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस से पीडि़़त थी, के भू्रण को सही समय पर सटीक इंटरवेंशन से जीवित बचा लिया गया। पंचर साइट को एक डिवाइस का उपयोग करके बंद किया गया। इस पूरे प्रोसिजर का नेतृत्व डॉ. कोनेती नागेश्वर राव, चीफ पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. श्वेता बाखरू, और डॉ. फणी भार्गवी धुलिपुडी, ने किया।
डॉ. कोनेती नागेश्वर राव, चीफ पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट, रेनबो चिल्ड्रंस हार्ट इंस्टीट्यूट ने बताया कि ऐसे नाजुक और अधिक जोखिम वाले माहौल में क्लोजर डिवाइस का सफल उपयोग जन्म से पहले ही जीवन बचाने में इनोवेशन और टीम वर्क की ताकत को प्रदर्शित करता है।
फीटल यानि भू्रण पर यह प्रोसिजर, अत्यंत सटीकता के साथ की गई, क्योंकि एडवांस्ड इमेजिंग से पता चला कि एओर्टिक वाल्व में गंभीर नैरोइंग है, जो बच्चे के दिल के कार्य और पूरे अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर रहा है। इंटरवेंशन के बाद पंचर साइट को सील करने के लिए एक डिवाइस का इनोवेटिव उपयोग फीटल हार्ट केयर में एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करता है। इस प्रक्रिया के दौरान एक छोटी सुई और एक मीडियम आकार के गुब्बारे का उपयोग किया गया । टीम ने प्रोसिजर के दौरान और बाद में भू्रण की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पंचर साइट को सील करने के लिए एक क्लोजर डिवाइस का इस्तेमाल किया।
बिलासपुर, 14 जनवरी। बीएनआई बिलासपुर ईकाई ने बताया कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा भव्य व शानदार बीएनआई व्यापार मेला, आज चौथे दिन भी हजारों दर्शकों के लिये आकर्षण केंद्र बना हुआ है। नवाचार, मनोरंजन व व्यापार के नये स्वरूप ने, इस आयोजन को बीएनआई ने अपनी बेहतर योजना व मेहनत से शहर के लिये एक माइलस्टोन स्थापित किया है।
बीएनआई ने बताया कि व्यापार मेले में लगाये गये 400+ स्टाल्स में, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक व इलेक्ट्रीकल, शिक्षा एकाडमी, रियल स्टेट, हस्तकला उत्पादो व अन्य केटेगरी के उत्पादों के साथ 10+ इंटरनेशल झूले, फुडजोन में 37+ स्टाल्स तथा स्टाल्स दर्शको को लुभाते रहे। आज बीएनआई व्यापार व उद्योग मेले इस बार मेले की पूर्ण जानकारी देनेवाला एप, एक अनूठा व लोकप्रिय माध्यम रहा, हाइटेक बनाने का अवधारणा के साथ, समाज कल्याण से जुड़े कार्यक्रमो ने भी इस मेले को दर्शको का दिल जीत लिया।
बीएनआई ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव, कोटा विधायक विशिष्ट अतिथि-शैलेष पाण्डेय, बिलासपुर के पूर्व विधायक, आचार्य एडीएन बाजपेयी, वीसी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, उपस्थित थे। मुख्यअतिथि अटल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा की, कुंभ मेले की परम्परा है कि समाज के धार्मिक साधु-संत व शंकराचार्य पूरे देश से एकत्र होकर, सामाजिक कुरूतियों को दूर करने पर विचार विमर्श करते थे। यह एक संयोग है कि कुंभ मेला, आज से ही शुरू हो रहा है।
श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि इसी तरह व्यापरिक विधियो को नया आधुनिक स्वरूप देने, उन्नति के लिये व्यापार मेला बीएनआई ने प्रारंभ किया है उसके लिये वे सभी बधाई के पात्र है। विशिष्ट अतिथि शैलेष पाण्डेयबीएनआईढ्ढ का व्यापार उद्योग मेला, छोटे-बड़े सभी प्रकार के व्यापारियों को व्यवसाय में कमाने का एक प्लेटफार्म दे रहा है जो पूण्य का कार्य है। बीएनआई अपनी गिवर्स गेन के सिद्धांत को साकार कर रहा है और पूर्व मे उद्योग संघ द्वारा किये गये कार्यको आगे बढ़ा रहा है।
रायपुर, 14 जनवरी। एमएमआईनारायणा हॉस्पिटल ने बताया कि वरिष्ठ मूत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर वरुण शर्मा अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर के प्रसिद्ध माउंट साइनाई मेडिकल सेण्टर से प्रोस्टेट कैंसर में अध्ययन के पश्चात वापस आ गए हैं, वह रायपुर के एमएमआई नारायणा अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे हैं, उनकी विशेषज्ञता लेजऱ सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी, लेप्रोस्कोपी, ट्रांसप्लांटऔर प्रोस्टेट सम्बन्धी बिमारियों के इलाज में है।
हॉस्पिटल ने बताया कि डॉक्टर वरुण शर्मा नई तकनीक जैसे लेजर सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में निपुण हैं। इससे मरीजों को जल्दी आराम मिलता है और दर्द भी कम होता है। डॉक्टर शर्मा का कहना है कि मैं वापस आकर रायपुर के लोगों की सेवा करने के लिए उत्साहित हूं। एम एम आई नारायणा अस्पताल मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए जाना जाता है और मैं यहां रायपुर के लोगों को इलाज की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहता हूँ।
हॉस्पिटल ने बताया कि यह रायपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। उनके अनुभव और विशेषज्ञता से किडनी, प्रोस्टेट और यूरिन संबंधी बीमारियों के इलाज की सुविधाएँ और मजबूत होगी।
हॉस्पिटल ने बताया कि डॉक्टर वरुण शर्मा एक जाने-माने यूरोलॉजिस्ट (मूत्र रोग विशेषज्ञ) हैं। उन्होंने अमेरिका, जर्मनी और ऑस्ट्रिया सहित विश्व के कई प्रसिद्ध संस्थानों में प्रोस्टेट तथा किडनी कैंसर, रोबोटिक सर्जरी, लैपरोस्कोपी सर्जरी , लेजऱ सर्जरी और किडनी ट्रांसप्लांट में दक्षता प्राप्त की है। वह एम एम आई नारायणा अस्पताल में फुल-टाइम सर्जन के रूप में काम कर रहे हैं। उनका ओपीडी सोमवार से शनिवार तक चलता है। 50 साल से ज्यादा उम्र के मरीजों को प्रोस्टेट की समस्या होने पर गुरुवार को उनसे मुफ्त में सलाह ली जा सकती है।
हॉस्पिटल ने बताया कि एन एच एम एम आई अस्पताल रायपुर का एक जाना माना अस्पताल है, जहां हर तरह की बीमारियों का इलाज होता है। यह अस्पताल मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए जाना जाता है।
बालकोनगर, 14 जनवरी। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने बताया कि कलिंगा विश्वविद्यालय (केआईटी) और केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्?थान (सीआईपीईटी) में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के 78वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया।
बालको ने बताया कि रायपुर में आयोजित दो दिवसीय मानक कार्निवल में विभिन्न स्कूल के 1,200 से अधिक छात्रों को उद्योग के बारे में जानकारी दी गई। कार्निवाल के आयोजन ने रोजमर्रा की जिंदगी में गुणवत्ता और मानक के महत्व के बारे में जानकारी का मंच प्रदान किया। कार्निवल में इंटरैक्टिव गेम, क्विज़, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दैनिक जीवन में गुणवत्ता चेतना के महत्व पर जोर दिया।
बालको ने बताया कि आकर्षक स्टॉल के माध्यम से युवाओं के लिए शिक्षा के साथ उद्योग की समझ को बढ़ावा दिया। गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने और छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की ओर प्रोत्साहित करने में मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रदर्शित किया गया।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने बताया कि युवा भारत के भविष्य निर्माता हैं। बालको उन्हें आत्मविश्वास और जानकारीपूर्ण जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और अनुभव प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह पहल वैज्ञानिक रूप से इच्छुक, गुणवत्ता के प्रति जागरूक पीढ़ी को बढ़ावा देने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है जो देश के विकास में योगदान देती है।
बीआईएस, रायपुर शाखा कार्यालय के प्रमुख एवं निदेशक श्री सुमित कुमार ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों के बीच सामंजस्य बनाने के हमारे मिशन के लिए आवश्यकता है। हमारा लक्ष्य छात्रों में उद्योग की समझ विकसित करना तथा गुणवत्ता के प्रति जागरूक व्यक्तियों का एक मजबूत नेटवर्क बनाना है। इस पहल में बालको के महत्वपूर्ण योगदान ने हमारी पहुंच को आगे बढ़ाया तथा यह सुनिश्चित किया है कि गुणवत्ता जागरूकता सभी तक पहुंचे और परिवर्तनकारी बदलाव को प्रेरित करे।
बालको ने बताया कि बालको के उत्पाद को गुणवत्ता के लिए बीआईएस प्रमाणन प्राप्त है जिसमें 12एमएम वायर रॉड, ईसी इनगॉट, अलॉय इनगॉट, प्राइमरी इनगॉट, रोल्ड शीट और रोल्ड कंडक्टर प्लेट व रोल्ड प्लेट उत्पाद शामिल हैं। यह प्रमाणन बेमिसाल उत्पाद क्वालिटी एवं एल्यूमिनियम उद्योग में निरंतर नवाचार हेतु कंपनी की प्रतिबद्धता का परिचायक है। कंपनी को बीआईएस प्रमाणन के साथ सस्टेनेबल एल्यूमिनियम वैल्यू चैन को बढ़ावा देने के लिए एल्यूमिनियम स्टीवर्डशिप इनिशिएटिव (एएसआई) गुणवत्ता मानक प्रमाणन प्राप्त हैं। कंपनी विभिन्न पहल के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम करता है।
रायपुर, 14 जनवरी। छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने बताया कि छग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वाधान मे यूनियन क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्लब सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट मे 50+, 60+ एवम 70+ डबल्स मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट मे 25 जोडिय़ों ने भाग लिया।
श्री होरा ने बताया कि 40+ के फाइनल मुकाबले मे सुनील सुरना एवम सुधीर वर्मा की जोड़ी ने भरत पटेल एवम जगदीप बंसल की जोड़ी को 4-1,1-4,10-5 से हराया7 50+ के फाइनल मे सुनील सुरना एवम प्रदीप मथानी की जोड़ी ने आनंद आहूजा एवम सुकविंदर भामरा की जोड़ी को 4-1, 4-2 से हराया। 60+ के फाइनल मे प्रदीप मथानी एवम सुधीर वर्मा ने ऋषि बनछोर एवम विजय मथानी की जोड़ी को 4-1, 4-2 से हराया।
श्री होरा ने बताया कि विजेताओं को ट्रॉफी सुजीत जैन के प्रयोजन मे, अवतार जुनेजा, एवं जी एस बाम्बरा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष छ्ग टेनिस संघ, एवं पाली कलश कार्यकारी सदस्य छ्ग टेनिस संघ ने प्रदान की विजेताओं को गुरुचरण सिंह होरा महासचिव छ्ग टेनिस संघ ने बधाई दी।
रायपुर, 14 जनवरी। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि रायपुर जिला के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, सार्वजनिक संस्थान, प्रतिष्ठित संस्थान, निजी संस्थान के कर्मचारियों (सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल) एवं प्रोफेशनल्स (सी.ए., डाक्टर, वकील, पत्रकार, प्रशिक्षक आदि) के लिये विद्याचरण शुक्ल स्मृति द्वितीय रायपुर जिला अंतर संस्थान युगल लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15/01/2025 से 19/01/2025 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में किया जा रहा है।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि पिछले वर्ष से ही कर्मचारियों एवं प्रोफेशनल्स के लिए युगल लीग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें माह मई में पहली आयोजित की गयी थी । प्रतियोगिता में प्रविष्टि हेतु प्रतियोगी का कर्मचारी अथवा प्रोफेशनल होना अनिवार्य है। प्रतियोगिता लीग पद्धति में खेली जायेगी। प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि कि अंतिम तिथि 13.01.2025 (सायं 07.00 बजे तक) है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपना नाम सायं 6 से 7 बजे के मध्य सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में श्री पी.एन. मजूमदार (मो. 94242-53700) एवं श्री प्रवीण निरापुरे (मो. 98271-82959) को लिखा सकते हैं 7 प्रतियोगिता का ओपन ड्रा 14/01/2025 को सायं 07.00 बजे प्रतियोगिता स्थल पर निकाला जायेगा।
रायपुर, 14 जनवरी। ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल ने बताया कि सात रंगों से रंगा परिसर, लीडर इन मी का आगाज, प्रथम लीडर शिप डे का उत्सव, भाव विभोर अभिभावक, नेतृत्व करते छात्र, मार्ग दर्शन करते शिक्षक, संसाधन अवसर और सहयोग करते स्कूल प्रबंधक, ऐसा अद्भुत और प्रेरित करने वाला दृश्य ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल के प्रांगण का था। अवसर था पाँचवे इंद्रधनुष प्रतियोगिता और प्रथम लीडर शिप डे सेलिब्रेशन का गौरतलब है कि ब्रह्मविद द ग्लोबल स्कूल छत्तीसगढ़ का प्रथम स्कूल है ,जहाँ लीडर इन मी प्रोग्राम चलाया जाता है। जो सेवन हैबिट पर आधारित है।
स्कूल ने बताया कि सफलता प्राप्त करने में ये हैबिट व्यक्ति या विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सीढ़ी के रूप में कार्य करता है। इतना ही नहीं ब्रह्मविद स्कूल के अध्ययन की नींव मल्टीपल इंटेलिजेंस पर आधारित है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 11 जनवरी को इंद्रधनुष कार्यक्रम रखा गया।साथ ही साथ प्रथम लीडरशिप डे भी मनाया गया। इंद्रधनुष प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक, मित्र और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता अलग -अलग कैटेगरी और विषय पर आधारित थी। बच्चों के साथ -साथ अभिभावक ने भी तूलिका से अपनी कल्पना में रंग भरा।
स्कूल ने बताया कि लीडर शिप डे सेलेब्रेशन, इस अद्भुत और व्यापक आयोजन का मुख्य आकर्षण और केंद्र बिंदु था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नेतृत्व करने का गुण, प्रतिभा निखारने की कला, अपनी रुचियांँ पहचानने की क्षमता , पढ़ाई को मजेदार बनाने की विधि आदि को अपने पोर्टफोलियो के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा बनाए गए पोर्टफोलियो को देखकर अभिभावक भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर स्कूल के तीनों स्तंभों छात्र, शिक्षक और अभिभावकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
प्रयागराज, 14 जमनरा। आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि महाकुंभ मेला ग्राउंड प्रयागराज में तीर्थयात्रियों और आगंतुकों को आवश्यक बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए एक शाखा खोली है। झूंसी पुलिस लाइन के पास सेक्टर 22 में स्थित यह शाखा 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक संचालित होगी। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने इस शाखा का उद्घाटन किया। यह शाखा तीर्थयात्रियों के लिए करेंसी और सिक्का विनिमय, नकद जमा और निकासी, विदेशी मुद्रा सेवाएँ, क्रञ्जत्रस्, हृश्वस्नञ्ज और फंड ट्रांसफर सहित विभिन्न सेवाएँ प्रदान करती है। यह शाखा सोमवार से शुक्रवार और महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होती है। शाखा में एटीएम लगा हुआ है, जो 24&7 उपलब्ध है।
बैंक ने बताया कि शाखा के अलावा, आईसीआईसीआई बैंक ने मेला ग्राउंड के बाहर एक मोबाइल एटीएम तैनात किया है। एटीएम वैन प्रयागराज के विभिन्न इलाकों में तैनात रहेगी। यह सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी और महाकुंभ मेले के खत्म होने तक अपनी सेवाएं जारी रखेगी। मोबाइल एटीएम एक नियमित एटीएम में उपलब्ध सभी सेवाएं प्रदान करेगा, जिसमें नकद निकासी, पंजीकृत भुगतानकर्ताओं को फंड ट्रांसफर, एटीएम पिन जनरेट करना, ऋण और क्रेडिट कार्ड भुगतान करना और सावधि जमा बुकिंग आदि शामिल हैं।
रायपुर, 14 जनवरी। रोटरी क्लब ग्रेटर रायपुर और ग्रीन संरक्षरम पीपल फाउंडेशन ने बताया कि दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में 11-12 जनवरी 2025 को खल्लारी माता मंदिर और उसके आसपास के पहाड़ों पर आयोजित दो दिवसीय सफाई और जागरूकता अभियान का समापन सफलता के साथ हुआ। इस अभियान में 60 से अधिक स्वयंसेवकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी और श्रमदान करते हुए लगभग 550 कचरा बैग एकत्रित किए।
रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर के अध्यक्ष डॉ पंकज चोपड़ा ने बताया कि यह सफाई अभियान न केवल मंदिर परिसर की स्वच्छता को बढ़ावा देने का प्रयास था, बल्कि इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का उद्देश्य भी पूरा किया गया। साथ ही रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर द्वारा 12 जनवरी 2025 को मंदिर परिसर स्थित मंगल भवन में सीता मेमोरियल डेंटल क्लिनिक एवं एम.जी.एम हॉस्पिटल के साथ मिल कर नि:शुल्क दंत चिकित्सा व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों व श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
डॉ. चोपड़ा ने बताया कि इस अभियान को करने का उद्देश्य बताते हुए रोटरी के किए गए सामाजिक कार्यो को बताया और युवाओ से ऐसे अभियानों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। मुख्य अथिति पूर्व सांसद श्री चुन्नी लाल साहू ने अभियान करने के लिए दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त किया साथ ही रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर से खल्लारी में और अधिक कार्यो की उम्मीद जाहिर की। खल्लारी माता मंदिर समिति ने इस सराहनीय पहल के लिए रोटरी क्लब ग्रेटर रायपुर और ग्रीन संरक्षरम पीपल फाउंडेशन का हार्दिक स्वागत किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया।
नई दिल्ली, 14 जनवरी । भारत के स्मार्टफोन बाजार की वैल्यू इस साल 50 अरब डॉलर को पार करने का अनुमान है। साथ ही चालू वित्त वर्ष में निर्यात 20 अरब डॉलर को छू सकता है। इसकी वजह 'मेड इन इंडिया' एप्पल आईफोन का निर्यात बढ़ना है। वित्त वर्ष 2024 में देश का स्मार्टफोन निर्यात 15 अरब डॉलर से अधिक था (जिसमें एप्पल का हिस्सा करीब 10 अरब डॉलर था)। इंडस्ट्री के अनुमानों के अनुसार, इस वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 20 अरब डॉलर को पार कर सकता है। प्रीमियमाइजेशन के बढ़ चल रहे चलन और स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग पर जोर के कारण भारत से निर्यात करने वाली कंपनियों में एप्पल और सैमसंग सबसे आगे हैं। भारतीय स्मार्टफोन बाजार भी तेजी से विकसित हो रहा है, जिसमें मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) ब्रांड इक्विटी को मजबूत करने, तकनीकी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और मुनाफे में सुधार करने के लिए प्रीमियम लॉन्च पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
सरकार द्वारा घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ने के लिए लाई गई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम से मिल रहे फायदों के कारण दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल का भारत से आईफोन निर्यात कैलेंडर ईयर 2024 में 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया है। सरकार डेटा के मुताबिक, पिछले चार वर्षों में, एप्पल इकोसिस्टम ने 1,75,000 नई प्रत्यक्ष नौकरियां भी पैदा की हैं, जिनमें से 72 प्रतिशत से अधिक पद महिलाओं द्वारा भरे गए हैं। 2014-15 में घरेलू मोबाइल फोन का उत्पादन 5.8 करोड़ यूनिट था, जो 2023-24 में बढ़कर 33 करोड़ यूनिट हो गया, जबकि आयात में बड़ी गिरावट आई। वहीं, निर्यात पांच करोड़ यूनिट तक पहुंच गया और एफडीआई में 254 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो मैन्युफैक्चरिंग और निवेश को बढ़ावा देने में पीएलआई योजना की भूमिका को दर्शाता है। देश में इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में 2027 तक 1.2 करोड़ नौकरियां पैदा होने का अनुमान है। इसमें से 30 लाख प्रत्यक्ष और 90 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां होंगी।
टीमलीज डिग्री अप्रेंटिसशिप की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों में लगभग 10 लाख इंजीनियरों, 20 लाख आईटीआई-प्रमाणित पेशेवरों और एआई, एमएल एवं डेटा साइंस जैसे क्षेत्रों के 2 लाख पद शामिल हैं। इसके अलावा नॉन-टेक्निकल्स क्षेत्रों में 90 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री ने 2030 तक 500 अरब डॉलर की मैन्युफैक्चरिंग हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए इंडस्ट्री को अगले पांच वर्षों में अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में पांच गुना वृद्धि करनी होगी। वर्तमान में घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन 101 बिलियन डॉलर है, जिसमें मोबाइल फोन का योगदान 43 प्रतिशत है, इसके बाद उपभोक्ता और औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स का योगदान 12 प्रतिशत है और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की हिस्सेदारी 11 प्रतिशत हैं। --(आईएएनएस)
50 फीसदी रोड टैक्स छूट, हर दिन न्यू लांचिंग
रायपुर, 14 जनवरी। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि इस वर्ष 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सांइस कालेज मैदान में ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया है। राडा का यह 8 वां ऑटो एक्सपो है। किसी रीजनल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किये जाने वाला यह एक्सपो अब पूरे भारत का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो बन चुका है।
राडा ने बताया कि बड़ी बात ये है कि एक माह की अवधि के लिए यह इवेंट होना भी अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक्सपो अवधि के दौरान सभी प्रकार के वाहनों पर आजीवन रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट पहले से दे रखी है और इस बार भी यह यथावत है। सरकार के इस सहयोग से ऑटोमोबाइल डीलरों में काफी उत्साह है। एक्सपो का उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को आमंत्रित कर रहे हैं। पिछले एक्सपो में 10 हजार व्हीकल्स बिके थे इस बार 20 हजार व्हीकल्स बिक्री की उम्मीद है।
राडा ने बताया कि सबसे पहले तो हम छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद करते हैं कि उन्होने ऑटो एक्सपो के दौरान पूरे एक माह सभी प्रकार के वाहनों पर आजीवन रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की है। राडा ने पूरे प्रदेश के आटोमोबाइल्स डीलर को एक्सपो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है और वे शामिल हो भी रहे हैं जिससे इस छूट का लाभ प्रदेश भर के कस्टमर को मिलेगा।
राडा ने बताया कि अब यदि इस छूट से फायदे की बात करें तो व्हीकल की कीमत पर फोर व्हीलर में लगभग 5 फीसदी, टू व्हीलर में 4 फीसदी और कमर्शियल में 5 फीसदी तक लाभ कस्टमर को मिलता है। जो एक बड़ी बचत होती है। इससे डीलर्स को जहां व्हीकल की अच्छी बिक्री मिल जाती है, सरकार को राजस्व और कस्टमर को बचत। पिछले आटो एक्सपो में 10 हजार व्हीकल्स बिके थे तब सरकार को रोड टैक्स के माध्यम से 300 फीसदी का फायदा हुआ था वहीं जीएसटी में 500 फीसदी का ग्रोथ मिला था। इस साल उम्मीद हैं कि 20 हजार व्हीकल्स की बिक्री होगी तब सरकार को भी अधिक फायदा होगा और जीएसटी भी अधिक मिलेगा। डीलर्स व कस्टमर दोनों के लिए लाभकारी होगा।
मुंबई, 14 जनवरी । मंगलवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत हुई। हालांकि एचसीएलटेक का शेयर 9% गिर गया। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजों ने ब्रोकरेज फर्मों को प्रभावित नहीं किया। नुवामा ने एचसीएलटेक की रेटिंग "खरीदें" से घटाकर "होल्ड" कर दी। सुबह 9:16 बजे तक एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 113.60 अंकों (0.49%) की बढ़त के साथ 23,199.55 पर था, और बीएसई सेंसेक्स 370.21 अंकों (0.49%) की बढ़त के साथ 76,700.22 पर था। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार अब अपनी वास्तविक कीमतों की ओर लौट रहा है। बड़ी कंपनियों के शेयरों में भी ये बदलाव दिख रहा है। डॉलर की मजबूती, अमेरिका के 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड का 4.7% से ऊपर जाना, और डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी के बाद की अनिश्चितता जैसी वजहें मिलकर बाजार में इस सुधार का कारण बने हैं। सोमवार को निफ्टी 1.5% गिरा, जो लगातार चौथा और सात में छठा गिरावट वाला दिन था।
एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिनचालकर ने बताया कि 22,830-23,000 का स्तर महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान कर सकता है। यह भी कहा कि बाजार में हाल की गिरावट के बाद थोड़ी रिकवरी संभव है, लेकिन यह ज्यादा समय तक टिकेगी नहीं। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि मिड और स्मॉल कैप्स में और गिरावट हो सकती है। रिटेल निवेशकों के लिए बेहतर होगा कि वे बड़ी और अच्छी कंपनियों के गिरे हुए शेयर खरीदें और धैर्य रखें। 13 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने 4,892.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 8,066 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। चॉइस ब्रोकिंग से हार्दिक मटालिया ने कहा, "मौजूदा बाजार की अस्थिरता को देखते हुए, व्यापारियों को सतर्क रहने और जोखिम प्रबंधन के लिए सख्त स्टॉप-लॉस का पालन करने की सलाह दी जाती है।" --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 14 जनवरी । भारत का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष के 1 अप्रैल 2024 से 12 जनवरी 2025 के बीच 16.90 लाख करोड़ रुपये रहा है। इसमें पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 15.88 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। यह जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा संकलित किए गए ताजा आंकड़ों से मिली। समीक्षा अवधि के दौरान सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 19.94 प्रतिशत बढ़कर 20.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 17.21 लाख करोड़ रुपये था।
इस अवधि के दौरान व्यक्तिगत आयकर संग्रह पिछले वित्त वर्ष के 7.2 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 21.6 प्रतिशत बढ़कर 8.74 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि कॉर्पोरेट कर संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में 7.10 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 8.12 प्रतिशत बढ़कर 7.7 लाख करोड़ रुपये हो गया। सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (एसटीटी) संग्रह, जो प्रत्यक्ष कर का एक घटक है, इस अवधि के दौरान 75 प्रतिशत बढ़कर 44,500 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 25,415 करोड़ रुपये था। आंकड़ों में बताया गया कि समीक्षा अवधि में 3.74 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 42.5 प्रतिशत ज्यादा है। कर संग्रह में उछाल एक मजबूत व्यापक आर्थिक वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।यह राजकोषीय घाटे को नियंत्रित रखने में भी मदद करता है।
कम राजकोषीय घाटे का मतलब है कि सरकार को कम उधार लेना पड़ता है, जिससे बड़ी कंपनियों के लिए बैंकिंग प्रणाली में उधार लेने और निवेश करने के लिए अधिक पैसा बचता है। इससे आर्थिक विकास दर में वृद्धि होती है और अधिक नौकरियों का सृजन होता है। इसके अलावा, कम राजकोषीय घाटा मुद्रास्फीति दर को नियंत्रित रखता है, जो अर्थव्यवस्था के आधार को मजबूत करता है और स्थिरता के साथ विकास सुनिश्चित करता है। सरकार का लक्ष्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए राजकोषीय समेकन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में 2023-24 में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5.6 प्रतिशत से चालू वित्त वर्ष में 4.9 प्रतिशत तक लाना है। (आईएएनएस)
मुंबई, 13 जनवरी । भारतीय शेयर बाजार नकारात्मक संकेतों के बीच सोमवार को 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार पर मजबूत अमेरिकी रोजगार डेटा का प्रभाव भी रहा, जो 2025 में ब्याज दरों में कम कटौती का संकेत देता है। बाजार में गिरावट के दूसरे कारणों में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें, रुपये में कमजोरी और विदेशी पूंजी आउटफ्लो शामिल हैं। बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को करीब 12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। कारोबार के अंत में रियलिटी, पीएसयू बैंक, मेटल, ऑटो और फार्मा सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई। रियलिटी सेक्टर 6 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 1,048.90 अंक या 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 76,330.01 पर बंद हुआ और निफ्टी 345.55 अंक या 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 23,085.95 पर बंद हुआ।
जानकारों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई, जिससे घरेलू बाजारों में भी इसी तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली, क्योंकि मजबूत अमेरिकी पेरोल डेटा ने 2025 में कम दरों में कटौती का संकेत दिया। इससे डॉलर मजबूत हुआ, बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी हुई और उभरते बाजार कम आकर्षक हो गए। एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक दे ने कहा, "निफ्टी के महत्वपूर्ण स्तरों को पार करने के कारण बियर हावी रहे। डेली चार्ट पर सूचकांक अपने पिछले स्विंग लो से नीचे फिसल गया, जो बढ़ती मंदी का संकेत है। हालांकि, निफ्टी ने 23,000 अंक के स्तर को बनाए रखा, जो एक महत्वपूर्ण स्तर बना हुआ है। अगर निफ्टी अगले कुछ दिनों में 23,000 से ऊपर बना रहता है, तो यह संभावित सुधार का संकेत दे सकता है।
इसके विपरीत, इस स्तर से नीचे एक निर्णायक गिरावट एक गहरे सुधार को ट्रिगर कर सकती है।" निफ्टी बैंक 692.90 अंक या 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,041.25 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2,195.35 अंक या 4.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,390.4 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 723.45 अंक या 4.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,922.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में जोमैटो, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स रहे। जबकि, एक्सिस बैंक, टीसीएस, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड टॉप गेनर्स रहे। एफआईआई लगातार छठे दिन शुद्ध विक्रेता बने रहे, क्योंकि उन्होंने 10 जनवरी को 2,254.68 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, दूसरी ओर घरेलू संस्थागत ने 3,961.92 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 13 जनवरी । आईपीओ लाने की तैयारी कर रही बी2बी सेगमेंट की सीफूड कंपनी कैप्टन फ्रेश को वित्त वर्ष 24 में 229 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी के नुकसान में सालाना आधार पर 340 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 23 में यह 52 करोड़ रुपये था। कंपनी का नुकसान बढ़ने की वजह कुल खर्च में बढ़ोतरी होना है। वित्त वर्ष 24 में यह सालाना आधार पर 44.8 प्रतिशत बढ़कर 1,648 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 1,138 करोड़ रुपये था। कंपनी के खर्च में सबसे बड़ी हिस्सेदारी 79.55 प्रतिशत सामग्री लागत की है। वित्त वर्ष 24 में यह 72.5 प्रतिशत बढ़कर 1,311 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का वित्त वर्ष 24 में कर्मचारी खर्च सालाना आधार पर 32.45 प्रतिशत घटकर 81.6 करोड़ रुपये हो गया है।
लीगल खर्च सालाना आधार पर 30.56 प्रतिशत बढ़कर 47 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 24 में कंपनी का ट्रांसपोर्टेशन खर्च सालाना आधार पर 24 प्रतिशत गिरकर 38 करोड़ रुपये हो गया है। अन्य खर्च 170.4 करोड़ रुपये पर स्थिर बने हुए हैं। वित्त वर्ष 24 में कैप्टन फ्रेश की परिचालन आय सालाना आधार पर 70.7 प्रतिशत बढ़कर 1,395 करोड़ रुपये रही है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 817 करोड़ रुपये थी। इसमें से 99.28 प्रतिशत या 1,385 करोड़ रुपये की आय उत्पादों की बिक्री से आई है। वहीं, सेवाओं की बिक्री से 1.3 करोड़ रुपये और अन्य मदों से 8.7 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है। ब्याज से प्राप्त हुई 27 करोड़ रुपये की आय को भी अगर मिला दिया जाए तो वित्त वर्ष 24 में कैप्टन फ्रेश की सकल आय 1,422 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 24 में नुकसान में रहने के कारण कंपनी का आरओसीई और एबिटा मार्जिन (-) 22.95 प्रतिशत और (-)12.10 प्रतिशत पर बना हुआ है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में एक रुपये की आय अर्जित करने के लिए 1.18 रुपये खर्च किए थे। वित्त वर्ष 24 में कंपनी की करंट एसेट्स 1,804 करोड़ रुपये थी और इसमें 148 करोड़ रुपये का कैश और बैंक बैलेंस भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी आईपीओ की तैयारी कर रही है। हाल ही में प्री-आईपीओ फंडिंग के तहत 100 करोड़ रुपये मोतीलाल ओसवाल ग्रुप से जुटाए हैं। कंपनी ने एक्सिस कैपिटल और बीओएफए को आईपोओ के लिए बैंकर नियुक्त किया है। कैप्टन फ्रेश ने अब तक कुल 176 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है, जिसमें मैट्रिक्स पार्टनर्स, टाइगर ग्लोबल, एक्सेल, प्रोसस और अंकुर कैपिटल इसके प्रमुख निवेशक हैं। -- (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 13 जनवरी । केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, भारत की कुल रिन्यूबल एनर्जी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी में दिसंबर 2024 तक 15.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो दिसंबर 2023 में 180.80 गीगावाट से बढ़कर अब 209.44 गीगावाट हो गई है। बयान में कहा गया है कि 2024 के दौरान जोड़ी गई कुल कैपेसिटी 28.64 गीगावाट थी, जो 2023 में जोड़े गए 13.05 गीगावाट की तुलना में 119.46 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाती है। सोलर एनर्जी सेक्टर ने 24.54 गीगावाट की वृद्धि के साथ इस वृद्धि का नेतृत्व किया, जो इसकी क्यूमलेटिव इंस्टॉल्ड कैपेसिटी में 33.47 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है, जो 2023 में 73.32 गीगावाट से बढ़कर 2024 में 97.86 गीगावाट हो गई है।
विंड एनर्जी ने भी इस विस्तार में योगदान दिया, 2024 में एडिशनल 3.42 गीगावाट स्थापित होने से कुल विंड कैपेसिटी बढ़कर 48.16 गीगावाट हो गई, जो 2023 से 7.64 प्रतिशत की वृद्धि है। बायोएनर्जी ने भी शानदार वृद्धि दिखाई है, इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी दिसंबर 2023 में 10.84 गीगावाट से बढ़कर दिसंबर 2024 में 11.35 गीगावाट हो गई है, जो 4.70 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है। बयान में कहा गया है कि छोटे हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में वृद्धि देखी गई, इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 2023 में 4.99 गीगावाट से बढ़कर 2024 में 5.10 गीगावाट हो गई, जो 2.20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। बयान में कहा गया है कि "एमएनआरई 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रमुख पहल कर रहा है, जो ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करते हुए अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ये आंकड़े भारत में रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए सरकार के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करते हैं।" भारत एनर्जी ट्रांजिशन में दुनिया के लीडर्स में से एक के रूप में उभरा है और 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी जोड़ने का लक्ष्य तय किया है, जिसमें सोलर एनर्जी इस लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रमुख भूमिका निभाएगी। राजस्थान, गुजरात और कर्नाटक सोलर कैपेसिटी वृद्धि में अग्रणी राज्य बनकर उभरे हैं, जबकि शीर्ष 10 राज्यों में कुल इंस्टॉलेशन का 94 प्रतिशत हिस्सा है। (आईएएनएस)