मुंबई, 10 फरवरी । भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 548.39 अंक या 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,311.80 और निफ्टी 178.35 अंक या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,381 पर बंद हुआ। बाजार का रुझान नकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,076 शेयर हरे निशान, 3,029 शेयर लाल निशान और 120 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। गिरावट का सबसे अधिक असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,138 अंक या 2.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,471.05 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 358.15 अंक या 2.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,648.70 पर था। ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।
बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स 5.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14.44 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचयूएल गेनर्स थे। पावर ग्रिड, टाटा स्टील, जोमैटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस और एक्सिस बैंक लूजर्स थे। बाजार के गिरने की वजह खराब ग्लोबल संकेतों को माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ आयातित स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर लगाने का ऐलान किया गया है। वैश्विक अस्थिरता के चलते गोल्ड की कीमत सोमवार को 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 671 रुपये बढ़कर 85,371 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि शुक्रवार को 84,699 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 83,320 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 75,980 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। - (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 10 फरवरी । वैश्विक अस्थिरता के चलते गोल्ड की कीमत सोमवार को 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। यह गोल्ड का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। इसमें तेजी की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्यूमीनियम उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ के ऐलान के कारण वैश्विक स्तर पर अस्थिरता का बढ़ना है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 671 रुपये बढ़कर 85,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि शुक्रवार को 84,699 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 83,320 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 75,980 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 4 अप्रैल के कॉन्ट्रैक्ट में गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत ऑल-टाइम हाई 85,384 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
फिलहाल यह कॉन्ट्रैक्ट 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गोल्ड की कीमत ऑल-टाइम हाई पर चल रही है। गोल्ड का भाव 2,923 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। आमतौर पर जब भी वैश्विक अस्थिरता बढ़ती है, तब सुरक्षित निवेश होने के कारण गोल्ड की कीमतों में तेज उछाल देखा जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड की कीमतों में जनवरी की शुरुआत के बाद से 9 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल चुकी है। कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह के मुताबिक, आने वाले समय में भी गोल्ड में तेजी रह सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड की कीमत 3,000 डॉलर प्रति औंस और घरेलू बाजारों में 88,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। रुपया ऑल-टाइम लो पर बना हुआ है। यह सोमवार को डॉलर के मुकाबले 49 पैसे गिरकर 87.92 पर पहुंच गया है। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 10 फरवरी । प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के कारण दिसंबर 2024 तक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 10,213 करोड़ रुपये का निवेश आया है और 1.37 लाख प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। यह जानकारी संसद में सरकार द्वारा दी गई। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने राज्यसभा को बताया कि पीएलआई स्कीम के तहत 662,247 करोड़ रुपये का संचयी उत्पादन हुआ है। साथ ही 137,189 अतिरिक्त रोजगार (प्रत्यक्ष नौकरियां) के अवसर सृजित किए गए हैं। लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पर सरकार का जोर होने के कारण भारत एक मोबाइल फोन आयातक से निर्यातक देश बन गया है।
उन्होंने आगे बताया कि पीएलआई स्कीम के कारण देश में मोबाइल फोन का उत्पादन 5 गुना बढ़कर 2023-24 में 33 करोड़ यूनिट्स पर पहुंच गया है, जो कि 2014-15 में 6 करोड़ यूनिट्स पर था। बीते 10 वर्षों में देश में बनने वाले मोबाइल फोन की वैल्यू में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है। 2023-24 में देश में बने मोबाइल फोन की वैल्यू 4,22,000 करोड़ रुपये थी, जो कि 2014-15 में 19,000 करोड़ रुपये थी। इसमें सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़त हुई है। पीएलआई स्कीम के कारण देश में मोबाइल फोन का निर्यात भी तेजी से बढ़ा है। 2020-21 में देश से 22,868 करोड़ रुपये का मोबाइल फोन का निर्यात हुआ था, जो कि 2023-24 में बढ़कर 1,29,074 करोड़ रुपये हो गया है।
इसमें सालाना आधार पर 78 प्रतिशत के सीएजीआर से वृद्धि हुई है। 2015 में देश में बिकने वाले 74 प्रतिशत मोबाइल फोन आयात किए जाते थे। वहीं, अब भारत में उपयोग होने वाले 99.2 प्रतिशत मोबाइल फोन घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चर किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने मुताबिक, मोबाइल फोन के लिए बैटरी, चार्जर, पीसीबीए, कैमरा मॉड्यूल, डिस्प्ले मॉड्यूल, एनक्लोजर, यूएसबी केबल, फेराइट और ग्लास कवर जैसे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का भी निर्माण भारत में शुरू हो गया है। (आईएएनएस)
रायपुर, 10 फरवरी। एचएनएलयू ने बताया कि हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और में डिजिटल युग में मानव तस्करी का मुकाबला विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए मुख्य अतिथि एनएचआरसी के अध्यक्ष माननीय श्री न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम ने मानव तस्करी के अपराध से निपटने के लिए प्रभावी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कदम उठाने की आवश्यकता का आग्रह किया।
एचएनएलयू ने बताया कि उपलब्ध आंकड़ों से मानव तस्करी में भारी वृद्धि को रेखांकित किया जिसके लिए जटिल डिजिटल नेटवर्क की सहायता से किए जाने वाले इस संगठित अपराध को रोकने के लिए डिजिटल नेविगेशन और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में जागरूकता की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने युवा पीढ़ी से विशेष रूप से सोशल मीडिया के साथ नेट का उपयोग करते समय उचित सुरक्षित व्यवहार अपनाने का आग्रह किया। आर. शंगीता, सचिव एवं आयुक्त, उत्पाद शुल्क, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, छत्तीसगढ़ शासन सम्मानित अतिथि के रूप में संबोधन देते हुए उन्होंने मानव तस्करी के खतरे से निपटने के अपने क्षेत्र के अनुभव और इससे निपटने के लिए सीजी सरकार द्वारा किए गए उपायों के बारे में बताया।
एचएनएलयू ने बताया कि उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि अधिकांश मामलों में प्रक्रियात्मक कठोरता की कमी के कारण सजा नहीं हो पाती है और विधि के छात्रों से जागरूकता पैदा करने, पीडि़तों की मदद करने और सरकार के प्रयासों में शामिल होने में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
इससे पहले आरंभिक टिपण्णी देते हुए, प्रोफेसर डॉ. विवेकानन्दन, एचएनएलयू के कुलपति ने अपने सम्बोधन में औपनिवेशिक काल के दौरान गिरमिटिया मज़दूरी, अफ्रीकी महाद्वीप से गुलामी और आधुनिक समय में गरीबी, आंतरिक संघर्ष, युद्ध और किशोरों की भोलापन के मुद्दों को भुनाने के रूप में मानव तस्करी के इतिहास का पता लगाया। उन्होंने टिप्पणी की कि इस तरह के अपराध की डिजिटल सहायता पर उचित ध्यान नहीं दिया गया है।
नई दिल्ली, 10 फरवरी । केंद्र सरकार की ओर से घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए चलाई जा रही प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के कारण चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2024-25) के पहले 10 महीनों (अप्रैल-जनवरी) में एप्पल आईफोन का निर्यात 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, जनवरी के महीने में रिकॉर्ड 19,000 करोड़ रुपये के आईफोन का निर्यात हुआ है और यह आईफोन निर्यात का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश के आईफोन निर्यात में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी की अवधि में 76,000 करोड़ रुपये के आईफोन का निर्यात किया गया था।
केंद्रीय रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया कि पीएलआई योजना के तहत एक और रिकॉर्ड प्रदर्शन, वित्त वर्ष 2024-25 के केवल 10 महीनों में आईफोन निर्यात 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है। भारत में प्रति वर्ष 32.5 से लेकर 33 करोड़ के करीब मोबाइल फोन का निर्माण किया जा रहा है और औसतन भारत में लगभग एक अरब मोबाइल फोन उपयोग में हैं। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने पिछले महीने कहा था कि भारत कंपनी के लिए एक बड़ा बाजार है और हमने दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड वृद्धि हासिल की है और अक्टूबर-दिसंबर 2024 की अवधि में आईफोन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है।
साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 2024 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल आईफोन की हिस्सेदारी बढ़कर 7 प्रतिशत हो गई है। इसकी वजह स्थानीय स्तर पर उत्पादन बढ़ना और छोटे शहरों में प्रीमियमाइजेशन का बढ़ता चलन है। 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एप्पल की एंट्री भारत के शीर्ष पांच मोबाइल ब्रांड में हो गई थी। वॉल्यूम के हिसाब से कंपनी का मार्केट शेयर करीब 10 प्रतिशत पर पहुंच गया था। 2024 में एप्पल इंडिया द्वारा 1.1 करोड़ से ज्यादा शिपमेंट की गई थी। (आईएएनएस)
मुंबई, 9 फरवरी । आईपीओ में निवेश का मौका तलाश रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है। अगले हफ्ते कुल 3 मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। इसमें अजाक्स इंजीनियरिंग, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज और क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल शामिल है। अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ 10 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा। इस आईपीओ का इश्यू साइज 1,295.35 करोड़ रुपये होगा और यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें 2.02 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 599 रुपये से 629 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। कंपनी द्वारा तय किया गया लॉट साइज न्यूनतम 23 शेयरों का है।
खुदरा निवेशक को आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 14,467 रुपये की राशि की आवश्यकता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के प्रमुख प्रबंधक हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12 फरवरी से 14 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ का इश्यू साइज 8,750 करोड़ रुपये था। यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल होगा और इसमें 12.36 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। मूल्य बैंड 674 रुपये से 708 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है। आईपीओ का लॉट साइज 21 है और खुदरा निवेशक को बोली लगाने के लिए न्यूनतम 14,868 रुपये निवेश करने होंगे। कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जे.पी. मॉर्गन इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस इश्यू का प्रबंधन कर रहे हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है।
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल आईपीओ 14 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 फरवरी को बंद होगा। इस आईपीओ में फ्रैश इश्यू 225 करोड़ रुपये का होगा। वहीं, 1.49 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी प्राइस बैंड का खुलासा नहीं किया है। इस आईपीओ के लिए पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स लीड मैनेजर है। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है। इसके अलावा छह कंपनियों की लिस्टिंग होगी। इसमें चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स, केन एंटरप्राइजेज, एमविल हेल्थकेयर, सोलारियम ग्रीन, रेडीमिक्स कंस्ट्रक्शन और एलेगेंज इंटीरियर्स शामिल हैं। --(आईएएनएस)
मुंबई, 9 फरवरी । लिस्टेड कंपनियों में कॉरपोरेट गवर्नेंस को बेहतर बनाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वार्षिक सचिवीय अनुपालन रिपोर्ट (एएससीआर) के लिए एक संशोधित प्रारूप का प्रस्ताव दिया है। इसमें लेखा परीक्षकों की नियुक्ति के लिए पात्रता मानदंड और संबंधित पक्ष लेनदेन अनुमोदन के लिए मौद्रिक सीमाओं को शामिल करने का प्रस्ताव शामिल है। इन प्रस्तावों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लिस्टेड कंपनियां अपने लेन-देन में अनुपालन और पारदर्शिता के उच्च मानक बनाए रखें। सेबी ने एएससीआर के प्रारूप और विषय-वस्तु में सुधार के लिए परिवर्तनों का प्रस्ताव दिया है, जिसका उद्देश्य प्रतिभूति कानून के अनुपालन की अधिक स्पष्ट पुष्टि करना है। नियामक द्वारा वार्षिक रिपोर्ट में एएससीआर संलग्न होने पर कॉर्पोरेट प्रशासन प्रमाणपत्रों और सचिवीय लेखा परीक्षक रिपोर्टों से संबंधित छूट के लिए सुझाव दिए गए हैं।
प्रस्तावों में बेहतर तंत्र और एएससीआर को वार्षिक रिपोर्ट का अनिवार्य हिस्सा बनाना शामिल है। वैधानिक लेखा परीक्षकों की नियुक्ति के लिए पात्रता के मापदंड निश्चित करने के लिए सेबी ने एलओडीआर विनियमों में कंपनी नियम 2014 के समान प्रावधानों को शामिल करने का प्रस्ताव दिया है, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि लेखा परीक्षकों की योग्यता और अनुभव सूचीबद्ध इकाई के आकार और जटिलता से मेल खाते हों। सेबी ने सूचीबद्ध संस्थाओं की सहायक कंपनियों द्वारा किए जाने वाले आरपीटी के लिए मौद्रिक सीमा की सिफारिश की है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि लेखा परीक्षा समिति से अनुमोदन की आवश्यकता है या नहीं।
इसके अलावा सेबी ने आरपीटी की परिभाषा को स्पष्ट करने का प्रस्ताव दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सूचीबद्ध संस्थाओं की सहायक कंपनियों से जुड़े लेनदेन आरपीटी मानदंडों के अनुरूप हों। सेबी एलओडीआर मानदंडों में संशोधन का सुझाव दिया, जिससे यह स्पष्ट किया जा सके कि क्या होल्डिंग और पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के बीच आरपीटी के लिए छूट सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध संस्थाओं पर लागू होती है। सेबी ने प्रस्तावों पर 28 फरवरी तक आम लोगों से टिप्पणियां मांगी हैं। - (आईएएनएस)
मुंबई, 9 फरवरी । अगला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अहम होने वाला है। तिमाही नतीजे, महंगाई और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल तय होगी। इसके अलावा दिल्ली चुनावों के नतीजों पर भी बाजार का रिएक्शन देखने को मिल सकता है। शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित किए गए थे। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है। जानकारों का कहना है कि भाजपा की इस जीत का बाजार पर सकारात्मक असर होगा। इसके अलावा अगले हफ्ते निवेशकों की निगाहें महंगाई और इंडस्ट्रियल आउटपुट पर भी होंगी, जो कि 12 फरवरी को जारी किए जाएंगे। जनवरी में महंगाई दर कम होकर 4.69 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो कि पिछले महीने 5.22 प्रतिशत पर थी। वहीं, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन वृद्धि कम होकर 4.1 प्रतिशत रह सकती है, जो कि इससे पहले 5.2 प्रतिशत थी।
अगले हफ्ते आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, वोडाफोन आइडिया, एचएएल और मुथूट फाइनेंस वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे। बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बिकवाली जारी रखी और बाजार से 8,852 करोड़ रुपये निकाले। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,449 करोड़ रुपये निवेश किए थे। मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानिया का कहना है कि निफ्टी में बीते हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, यह लगातार दूसरे हफ्ते सकारात्मक बंद होने में कामयाब रहा है। मजबूती के लिए निफ्टी का 23,450 और 23,500 के ऊपर रहना जरूरी है। 3 से 7 फरवरी के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 354.23 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 77,860 और निफ्टी 77.8 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 23,559 पर बंद हुआ। बाजार के बढ़ने की वजह बजट में इनकम टैक्स में छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने और आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती को माना जा रहा है। वैश्विक स्तर पर भी कई आंकड़ों पर निवेशकों की निगाहें होंगी। इसमें अमेरिका का महंगाई डेटा, यूके जीडीपी डेटा और चीन में जारी होने वाले महंगाई के आंकड़े हैं। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 9 फरवरी । भारतीय शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता मुनाफे वाला रहा। इस दौरान एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल जैसे शेयरों में निवेशकों को सबसे अधिक फायदा हुआ है। वहीं, आईटीसी और एचयूएल को नुकसान हुआ है। 3 से 7 फरवरी के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 354.23 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 77,860 और निफ्टी 77.8 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 23,559 पर बंद हुआ। बाजार के बढ़ने की वजह बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इनकम टैक्स में छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने और आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती को माना जा रहा है। इस हफ्ते देश की शीर्ष 10 सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनियों में से 6 का मार्केटकैप संयुक्त रूप में 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 32,639.98 करोड़ रुपये बढ़कर 13,25,090.58 करोड़ रुपये हो गया है।
भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 31,003.44 करोड़ रुपये बढ़कर 9,56,205.34 करोड़ रुपये हो गया है। बजाज फाइनेंस का मार्केटकैप 29,032.08 करोड़ रुपये बढ़कर 5,24,312.82 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 21,114.32 करोड़ रुपये बढ़कर 7,90,074.08 करोड़ रुपये हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 2,977.12 करोड़ रुपये बढ़कर 17,14,348.66 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 1,384.81 करोड़ रुपये बढ़कर 8,87,632.56 करोड़ रुपये हो गया है। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 39,474.45 करोड़ रुपये कम होकर 5,39,129.60 करोड़ रुपये और एचयूएल का मार्केट कैप 33,704.89 करोड़ रुपये घटकर 5,55,361.14 करोड़ रुपये रह गया है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 25,926.02 करोड़ रुपये गिरकर 6,57,789.12 करोड़ रुपये और टीसीएस का मार्केट कैप 16,064.31 करोड़ रुपये कम होकर 14,57,854.09 करोड़ रुपये था। निफ्टी में ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और मेटल इंडेक्स ने सकारात्मक रिटर्न दिया है। वहीं, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में दबाव देखा गया है। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 9 फरवरी । सरकार की ओर से घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए चलाई जा रही प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम से भारत की सेमीकंडक्टर कंजम्पशन मार्केट 2030 तक 13 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ने की उम्मीद है, जो कि 2024-25 में 52 अरब डॉलर पर है। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) के अध्यक्ष डॉ.वी वीरप्पन के मुताबिक, ऑटोमोटिव और औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्र मूल्य-संवर्धन के अवसर प्रस्तुत करते हैं। मोबाइल हैंडसेट, आईटी और औद्योगिक एप्लिकेशन, जो कुल मिलाकर सेक्टर की आय में लगभग 70 प्रतिशत का योगदान देते हैं, विकास के प्रमुख चालक बने हुए हैं। भारत का सेमीकंडक्टर मार्केट 2030 तक बढ़कर 103.4 अरब डॉलर का होने की उम्मीद है। इससे 400 अरब डॉलर के अधिक के इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट को मदद मिलेगी।
आईईएसए के अध्यक्ष अशोक चांडक के अनुसार, एफएबी और ओएसएटी के लिए सरकार के टारगेटेड इंसेंटिव्स, आरएंडडी निवेश में वृद्धि और कोलैबोरेटिव इंडस्ट्री पहलें भारत के सेमीकंडक्टर सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं, पिछले एक साल में आईईएसए सदस्य कंपनियों द्वारा इस सेक्टर में 21 अरब डॉलर की निवेश परियोजनाओं का ऐलान किया गया है। वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम में भारत की स्थिति को मजबूत करने और देश में आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए स्थानीय सेमीकंडक्टर डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है। एक स्किल्ड वर्कफोर्स भारत की सेमीकंडक्टर आकांक्षाओं की रीढ़ है।
शिक्षा और व्यावहारिक प्रशिक्षण में निवेश करके, हम युवाओं को क्षेत्र के परिवर्तन का नेतृत्व करने के लिए तैयार कर सकते हैं। 'मेक इन इंडिया' इनिशिएटिव से घरेलू स्तर पर महत्वपूर्ण उपकरण जैसे चार्जर, बैटरी पैक, सभी प्रकार के मैकेनिक्स, यूएसबी केबल, और लिथियम आयन सेल, स्पीकर और माइक्रोफोन, डिस्प्ले असेंबली और कैमरा मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिला है। भारत सेमीकंडक्टर मिशन के लॉन्च और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्लांट स्थापित करने के लिए पांच परियोजनाओं को सरकारी मंजूरी मिलने से देश में इस सेक्टर की मजबूत नींव तैयार हुई है। --(आईएएनएस)
रायपुर, 9 फरवरी। डॉ. राजेश रंजन ने बताया कि कृषि विपणन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए उन्हें प्रतिष्ठित डॉक्ट्रेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके द्वारा किए गए नवाचार, किसानों के हित में उठाए गए कदमों और कृषि विपणन को आधुनिक व प्रभावी बनाने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दिया गया है।
डॉ. रंजन ने बताया कि उन्होंने कृषि विपणन और वितरण प्रणाली को अधिक सुगम बनाने के लिए कई प्रभावी योजनाओं को लागू किया है। उनके नेतृत्व में कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने वाले कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट संचालित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी किसानों, व्यापारियों और सहयोगियों का भी है, जो कृषि विपणन को अधिक प्रभावी और संगठित बनाने में मेरा साथ दे रहे हैं। मेरा संकल्प है कि मैं भविष्य में भी किसानों के हित में कार्य करता रहूँगा। उनकी इस उपलब्धि पर कृषि क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों, सहकर्मियों और किसानों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।
रायपुर, 9 फरवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की मॉडर्न पेंटाथेलॉन टीम के खिलाडिय़ों को किट वितरण कर उन्हें नेशनल गेम्स में विजयी होने का आशीर्वाद दिया। उत्तराखंड में हो रहे नेशनल गेम्स में भाग लेने जा रही छत्तीसगढ़ की सभी टीमों में पेंटाथेलॉन की टीम सबसे बड़ी है।
22 प्रतिनिधियों के दल को डॉ रमन सिंह ने अपने निवास पर कीट वितरण किया और कहा कि आप लोग पदक जीत कर अपना व राज्य का नाम रोशन करें। इस अवसर पर ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया मॉडर्न पेंटाथेलॉन संघ के अध्यक्ष अनिल पुसदकर महासचिव प्रमोद ठाकुर बास्केटबॉल संघ के महासचिव सुमित उपाध्याय पेंटाथेलॉन टीम के कोच रवि धनगर, तुलसी राम साहू एवं मैंनेजर रिमा राय खिलाडी रवि साहू चंदन राम, भूमिका , दिलेश्वरी, चंद्रकला, डोमनलाल, पीयूष, प्रीति, जिला दुर्ग पुष्पराज, अजीत, कुंती, श्रेया, नेहा, रमा जिला रायपुर महासमुंद, मयंक पटेल, ममता, अभिषेक, विजेता कवर्धा मानिक, सुनील पाल एवं दिलीप कुमार विश्वकर्मा एवं सभी मॉडर्न पेंटाथेलॉन सदस्यों की ओर से सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं।
रायपुर, 9 फरवरी। कार्टून वॉच के संपादक त्र्यंबक शर्मा ने बताया कि देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका ने पहली बार रोड सेफ्टी पर अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता आयोजित की है. छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग और रायपुर मोटर डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में भारी संख्या में प्रविष्टियां आईं थी. कार्टून की गुणवत्ता को देखते हुए जूरी ने प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार को दो दो लोगों में बाँटने का निर्णय लिया. उसी तरह दस विशेष पुरस्कार भी बीस लोगों को दिए जाएँगे।
श्री शर्मा ने बताया कि 25000/- का प्रथम पुरस्कार हैदराबाद के मृत्युंजय और उड़ीसा के अश्वनी अबनी के बीच बांटा जाएगा. वहीं 15000/- का द्वितीय पुरस्कार हैदराबाद के वर्चस्वी और भोपाल के नील शेखर के मध्य बंटेगा. इसी तरह 10,000/- का तृतीय पुरस्कार जम्मू के मनोज चोपड़ा और केरल के अनूप राधा कृष्णन बांट लेंगे. 1000/- रुपये के विशेष पुरस्कार जिन लोगों को मिलेंगे उनके नाम इस प्रकार हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि अलंकार गोस्वामी (जयपुर), अरुण इनामदार (मुंबई), देबासीस (उड़ीसा), डॉ किशोर मीना (दिल्ली), कल्लोल मजूमदार (कोलकाता), कौमुदी सहस्त्रबुद्धे (पुणे), नंजुंडा स्वामी (बेंगलुरु), प्रभाकर कोली (हैदराबाद), प्रियंका (राजस्थान), रघुपति श्रृंगेरी ( बेंगलुरु), राकेश रंजन (दिल्ली), राम सेसु (नेल्लोर), सतीश बाबू (बेंगलोर), शैलेश (कर्नाटक), सवितेश मुखर्जी (बिलासपुर), सुनील पंकज (केरल), मुरलीधर (विजयवाडा), सौजन्य (जम्मू), दीपक ध्रुव (रायपुर) और अभी मुखर्जी (पश्चिम बंगाल।
रायपुर, 9 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन,कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (रूक्कष्ट) ने आखिरकार उम्मीदों को पूरा कर दिया है।
चेम्बर ने बताया कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (रूक्कष्ट) ने सर्वसम्मति से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। इसके बाद रेपो रेट घटकर 6.25 प्रतिशत पर आ गई है जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न प्रकार के लाभ व्यापार-उद्योग जगत एवं आम नागरिकों को मिलेगा जिसका चेंबर स्वागत करता है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (रूक्कष्ट) द्वारा पिछले 5 वर्षों में पहली बार रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। रेपो रेट में कमी का मतलब है कि मकान, गाड़ी समेत विभिन्न कर्जों पर श्वरूढ्ढ में कमी आएगी, महगाई दर घटेगी, रियल स्टेट की गति को बल मिलेगा, कंस्ट्रक्शन, सीमेंट, स्टिल आदि उद्योगों को लाभ होगा एवं अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।
चेम्बर ने बताया कि रेपो रेट के घटने से विभिन्न लाभ प्राप्त होंगे जो निम्नानुसार हैं- कम ईएमआई – अब घर, कार और व्यवसाय ऋण का भुगतान कम हो सकता है, जिससे वित्तीय राहत मिलेगी, लोगों के पास बचत बढ़ेगी और पैसा बाजार में आयेगा। सस्ते ऋण - उधार लेने की लागत कम हो सकती है, जिससे नए ऋण प्राप्त करना और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करना आसान हो जाएगा।
दो महिंद्रा ई-कार लांच करेंगे नेता प्रतिपक्ष महंत
रायपुर, 9 फरवरी। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से आज वीक एंड पर काफी अधिक संख्या में व्हीकल्स बायर्स पहुंचे साइंस कालेज मैदान, दोपहर से ही इनके आने का सिलसिला शुरु हो गया था।
राडा ने बताया कि समस्त वाहनों पर 3 हजार से लेकर 12 लाख तक की अधिकत्तम छूट पाने का यह स्वर्णिम अवसर है जो एक्सपो में प्रदान किया जा रहा है। 15 फरवरी आखिरी तारीख हैं। डीलर्स को भी मालूम था कि आज अवकाश हैं इसलिए वे भी पूरी टीम के साथ स्टाल पर डटे हुए थे।
राडा ने बताया कि 7 फरवरी को 685 वाहनों की बिक्री हुई इस प्रकार लगभग 18 हजार के करीब टोटल वाहनों की बिक्री हो चुकी है। रविवार 9 फरवरी को महिन्द्रा के दो नए ई कार की मेगा लांचिंग होगी,जिसके अतिथि होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.चरणदास महंत,कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि ऑटो एक्सपो में हर दिन किसी न किसी कंपनी के न्यू माडल की लांचिंग हो रही है।मतलब छत्तीसगढ़ के लोगों को भी वे सभी नए वाहन उपलब्ध हो जा रहे हैं जो देश के महानगरों में लांच हो चुके हैं। कंपनियों ने भी रायपुर के ऑटो एक्सपो को एक बिग व्हीकल्स इवेंट के रूप में स्वीकार किया है।
श्री खेमानी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा जो 50 फीसदी की छूट आजीवन रोड टैक्स पर दी जा रही है उससे वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है और कंपनियों को अच्छा बिजनेस मिल रहा है। रविवार को महिन्द्रा के जिन दो ईवी कार की लांचिंग होने वाली है उसका छत्तीसगढ़ के लोगों को बेसब्री से इंतजार है। न्यू आइकान साबित होंगे इन दोनों माडलों की लांचिंग।
राडा ने बताया कि ऑटो एक्सपो के चौबीस दिन कैसे बीत गए पता ही नहीं चला। सभी डीलर्स एक परिवार की तरह एक्सपो में अपनी भागीदारी निभाते हुए कस्टमर की डिमांड व्हीकल्स खरीदी में पूरी कर रहे हैं।
रायपुर, 9 फरवरी। रायपुर आर्ट, लिटरेचर एवं फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया। पद्मश्री पंडी राम मंडावी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में 5 फिल्मों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही 3 फिल्मों को विशेष जूरी अवॉर्ड दिया गया।
श्री शुक्ला ने बताया कि अवॉर्ड सेरेमनी में द फर्स्ट फिल्म को बेस्ट शॉर्ट फिल्म पुरस्कार, पीयूष ठाकुर को द फर्स्ट फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर, थुनई को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी अवॉर्ड और सुमित्रा साहू को जमगहीन फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। क्र्ररुस्नस्न25 के विशेष पुरस्कार की श्रेणी में मन आसाई को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक फिल्म अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया। विशेष जूरी पुरस्कार की श्रेणी में कमजखिला, ब्यांव, हेल्प योरसेल्फ को सम्मानित किया गया।
श्री शुक्ला ने बताया कि मुख्य अतिथि पद्मश्री पंडी राम मंडावी ने सभी पुरस्कृत फिल्म और निर्माताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कलाकारों को मंच प्रदान करते हैं और लोक कलाओं को नई पहचान दिलाने में सहायक होते हैं। पंडी राम मंडावी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल कला-संस्कृति को बढ़ावा देते हैं बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोडऩे का अवसर भी प्रदान करते हैं।
श्री शुक्ला ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में मैक्सिको से आई सेसेलिया डियाज़ ने कहा कि फिल्म समाज का दर्पण है। समाज को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम बन गया है। सेसेलिया डियाज़ मैक्सिको में स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार काम कर रहीं हैं। अमेरिका से आए कवि किरण भट्ट ने कहा कि छत्तीसगढ़ कला संस्कृति का गढ़ है। यह कार्यक्रम कला और संस्कृति को सहजने का अच्छा प्रयास है।
रायपुर, 9 फरवरी। बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायपुर अंचल कार्यालय ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमलीडीह, रायपुर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा स्थापित भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल ट्रस्ट के तहत विगत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विद्यालय स्तर पर कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुसूचित जाति / जनजाति संवर्ग से सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता दो विद्यार्थियों यथा बालिका वर्ग से सुश्री पायल ढीढी एवं बालक वर्ग से श्री हुमेश कुमार तांडी को रु 3000-3000 की राशि भेंट कर सम्मानित किया।
बैंक ने बताया कि इस अवसर पर विश्व हिन्दी दिवस 2025 के अवसर पर इसी विद्यालय में आयोजित विविध हिन्दी प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायपुर अंचल के डॉ रमेश कुमार मोहंती, उप महाप्रबंधक – अनुपालन एवं आश्वासन के कर कमलों से सम्मानित किया गया।
बैंक ने बताया कि डॉ आर के मोहंती सहित सुश्री नंदिनी छलवानी मुख्य प्रबन्धक (माँ सं प्र विभाग), श्री सोमेन्द्र यादव, मुख्य प्रबन्धक, राजभाषा, श्री सुभाष बोस, वरिष्ठ प्रबन्धक एवं श्री बलराम डे अधिकारी, (मा सं प्र) विभाग तथा विद्यालय परिवार की ओर से श्री नितिन कुमार तालुकर प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमलीडीह, रायपुर सहित सभी शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं ए बी बी न्यूज़,रायपुर की ओर से श्री डी के शर्मा भी उपस्थित रहे।
नई दिल्ली, 8 फरवरी । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया गया है। बीते पांच वर्षों में यह पहला मौका है, जब केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों को कम किया गया है। इससे लोन लेने वाले लोग (विशेषकर होम लोन) बड़ी बचत कर पाएंगे। एक अक्टूबर, 2019 के बाद से जारी किए गए सभी फ्लोटिंग रिटेल लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क यानी रेपो रेट से लिंक्ड होते हैं। ऐसे में जब भी केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट को घटाया जाता है, तो बैंकों को इस फायदे को अपने ग्राहकों को अनिवार्य रूप से ट्रांसफर करना होता है। इसके लिए बैंक हर तिमाही में ब्याज दरों को रिसेट करते हैं। अगर अपने होम लोन एक अक्टूबर, 2019 से पहले लिया है और वह मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) से लिंक्ड है तो घटी हुई रेपो रेट का फायदा लेने के लिए होम लोन को रिफाइनेंस करना एक अच्छा विकल्प होगा। इससे आप कम हुई रेपो रेट का फायदा उठा सकते हैं।
जब भी रेपो रेट में कमी की जाती है तो उससे लिंक्ड सभी प्रकार के लोन पर ब्याज दर कम हो जाती है। इससे लोगों को लोन पर पहले के मुकाबले कम ब्याज चुकाना होता है। रेपो रेट कम होने के समय ज्यादातर बैंक आपकी ईएमआई में कोई कमी नहीं करते हैं, बल्कि अपने लोन की अवधि को कम करके घटी हुई ब्याज दर का फायदा देते हैं। उदाहरण के लिए अगर किसी उधारकर्ता ने बैंक से 75 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर लिया है, लेकिन लोन लेने के 36 महीने बाद ब्याज दर 8.75 प्रतिशत हो जाती है। ब्याज दर कम होने के कारण उधारकर्ता को अब तय अवधि में लोन पर 1.62 करोड़ रुपये की जगह 1.57 करोड़ रुपये का ब्याज भरना होगा। इससे करीब 5 लाख रुपये की बचत होगी और लोन सात महीने पहले समाप्त हो जाएगा। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 8 फरवरी । विदेशी निवेशक लंबी अवधि के नजरिए से अच्छे रिटर्न प्राप्त करने के लिए भारतीय शेयर बाजारों में दोबारा से वापसी करेंगे। यह जानकारी शनिवार को एक्सपर्ट्स द्वारा दी गई। सरकार विकसित भारत के लक्ष्य के तहत लगातार सुधारों को लागू कर रही है और इससे आने वाले समय में विदेशी निवेशकों की भागीदारी बढ़ने की संभावना है। बीडीओ इंडिया में पार्टनर (फाइनेंशियल सर्विसेज -टैक्स), मनोज पुरोहित ने कहा कि विदेशी निवेशकों का इनफ्लो अभी भी सकारात्मक नहीं है, लेकिन पिछले हफ्ते बजट में की गई घोषणाओं और इस हफ्ते सेंट्रल बैंक की मौद्रिक नीति जारी होने से भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में फिर से आगे हो गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक फरवरी को पेश किए गए बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया था। वहीं, शुक्रवार को आरबीआई द्वारा जारी गई मौद्रिक नीति में रेपो रेट को 25 आधार अंक घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया गया था। डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नवनिर्वाचित अमेरिकी सरकार द्वारा संभावित टैरिफ और व्यापार प्रतिबंधों की घोषणा, बढ़ते मुद्रास्फीति जोखिम, मुद्रा मूल्यह्रास, चारों ओर मंडराते व्यापार युद्ध जैसे व्यापक कारकों के बावजूद, भारत में निवेश और खपत को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई द्वारा उठाए गए उपायों और समय पर रेपो रेट में कटौती से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, जिससे बाजार में उछाल आने की संभावना है। पुरोहित ने आगे कहा, "सरकार ने कर व्यवस्था को सरल बनाकर, कराधान पर विसंगतियों को स्पष्ट करके, आईएफएससी गिफ्ट सिटी में कई कर छुट्टियों को 5 साल तक बढ़ाकर विदेशी निवेशकों के लिए दरवाजे खुले रखकर अपनी प्रतिबद्धताओं को दोहराया है।"
सरकार ने बजट में इंश्योरेंस सेक्टर में 100 प्रतिशत एफडीआई करके तेजी से उभरते इस सेक्टर को बढ़ावा दिया है। जनवरी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजारों से 72,300 करोड़ रुपये निकाले थे। जनवरी के कुल 23 में से 22 कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने बिकवाली की थी। जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज के एक नोट के अनुसार, "जनवरी तक भारतीय इक्विटी में एफआईआई की हिस्सेदारी 16.0 प्रतिशत थी, जो अक्टूबर के समान थी।" -(आईएएनएस)
हैदराबाद, 8 फरवरी। एनएमडीसी ने बताया कि भारत के प्रमुख लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी आरएंडडी सेंटर और आरडीसीआईएस, सेल ने स्टील उद्योग के विकास और तकनीकी उन्नति को गति देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (रूश) पर हस्ताक्षर किए हैं।
एनएमडीसी ने बताया कियह समझौता एनएमडीसी के निदेशक (तकनीकी) श्री विनय कुमार की उपस्थिति में एनएमडीसी के अधिशासी निदेशक ( आर.पी एवं पर्यावरण और रेड) श्री एम जयपाल रेड्डी और आरडीसीआईएस, सेल के सीजीएम श्री पी. पाठक ने किया।
एनएमडीसी ने बताया कि यह साझेदारी खनिज प्रसंस्करण और कोयला उपयोग में नवाचार लाने के साथ-साथ उन्नत बेनेफिशिएशन तकनीकों के विकास पर केंद्रित है, जिससे निम्न और दुर्बल-ग्रेड के लौह अयस्क को अपग्रेड कर कोयले की प्रसंस्करण क्षमता में सुधार किया जा सकेगा। इस समझौते के तहत, दोनों संगठन कई महत्वपूर्ण पहलों पर मिलकर काम करेंगे, जिनमें लौह अयस्क और चूना पत्थर का सूखा बेनेफिशिएशन, कोयले की प्रवाह क्षमता में सुधार कर च्यूट जामिंग को कम करना, और कोयले के कार्बनाइजेशन व परीक्षण पर शोध करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, दोनों संगठन तकनीकी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे ताकि ज्ञान-साझा करने और उद्योग में नवीनतम प्रगति को अपनाने में तेजी लाई जा सके।
एनएमडीसी ने बताया कि इस मौके पर एनएमडीसी के निदेशक (तकनीकी) श्री विनय कुमार ने कहा, हम देश की आर्थिक प्रगति और आत्मनिर्भरता में योगदान देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। भारत में 2030 तक 300 मिलियन टन क्रूड स्टील उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए, निम्न और दुर्बल-ग्रेड के लौह अयस्क का सही उपयोग बेहद आवश्यक है। यह समझौता इस लक्ष्य को साकार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
एनएमडीसी ने बताया कि इस रणनीतिक साझेदारी के जरिए एनएमडीसी का लक्ष्य न केवल संसाधनों की दक्षता में सुधार करना है, बल्कि परिचालन प्रक्रियाओं को अधिक कुशल बनाना और भारत के स्टील क्षेत्र की समग्र प्रगति में योगदान देना है।
ग्रामीण आय को बालको का बढ़ावा
बालकोनगर, 8 फरवरी। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने बताया कि अपनी सामुदायिक विकास पहल मोर जल मोर माटी के अंतर्गत लाख खेती के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इसका उद्देश्य लाख की खेती पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर, किसानों को सशक्त बनाना है। इस प्रशिक्षण में उन लोगों पर ध्यान केंद्रित किया गया है जिनके पास बेर, कुसुम और पलाश जैसे पेड़ हैं जो इस के लिए आवश्यक हैं।
बालको ने बताया कि अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचने के लिए अनेक सत्र आयोजित किये गए। आयोजित सत्र में 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया। आने वाले समय में कई प्रशिक्षण सत्र और आयोजित किये जाएंगे। आने वाले समय में अधिक किसान इस पहल से लाभान्वित होंगे। आय के द्वितीयक स्रोत के रूप में लाख की खेती की शुरुआत कर बालको ने 400 से अधिक किसानों के लिए ?50,000 की अतिरिक्त औसत आय उत्पन्न करने में मदद की है।
बालको ने बताया कि छत्तीसगढ़ एक प्रमुख लाख उत्पादक राज्य है। जलवायु परिवर्तन के कारण पैदावार में उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा कोरबा कभी एक प्रमुख उद्योग केंद्र था। 2023 में मोर जल मोर माटी पहल ने आधुनिक तरीकों के साथ झारखंड से विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान करके क्षेत्र में लाख की खेती को पुनर्जीवित किया। इसने स्थानीय किसानों और कर्मचारियों को सशक्त बनाया है। किसान अब संसाधनों को साझा करते हैं और साथ मिलकर खेती करते हैं। इस पहल के साथ ब्रूड लाख की आपूर्ति होती है। इसकी खेती साल में दो बार होती है। बीज उत्पादन तथा व्यावसायिक उत्पादन, जिसके परिणामस्वरूप उत्पादन में वृद्धि होती है।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि मोर जल मोर माटी प्रोजेक्ट के माध्यम से हम किसानों को कृषि नवाचार एवं आधुनिक तकनीक के जोडक़र सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। किसानों को नई तकनीक अपनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधन से सशक्त बनाकर हम दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा दे रहे हैं। आय का एक अतिरिक्त स्रोत प्रदान कर हम ग्रामीण समुदाय की आजीविका का समर्थन कर रहे हैं। यह प्रतिबद्धता आर्थिक प्रगति को आगे बढ़ाने और सभी क्षेत्रों में स्थिरता बढ़ाने के हमारे व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाता है।
कोरबा के परसाखोला गाँव के अमल ने अपनी कहानी साझा करते हुए कहते हैं कि एक किसान परिवार में पले-बढ़े होने के कारण, मैंने हमेशा लाख की खेती करने के बारे में सोचता था। हमारे गाँव का प्राकृतिक वातावरण इसके लिए एकदम सही है। हालांकि आर्थिक कारणों से मैंने अपनी आकांक्षाओं का पीछा नहीं किया। जब मुझे मोर जल मोर माटी परियोजना के बारे में पता चला तो यह बदल गया। इसके तहत बेला में वेदांता कृषि संसाधन केंद्र (वीएआरसी) में लाख के बीज और प्रशिक्षण प्रदान किया। लाख की खेती शुरू की और लगभग 80,000 का लाभ कमाया।
रायपुर, 8 फरवी। केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई जिला- दुर्ग (छ.ग) के 54 विद्यार्थियों का पीएम. श्री योजना अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का पांच दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सिपेट संस्थान के प्रधान निदेशक एवं प्रमुख डॉ.आलोक साहू ने सभी विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक टेक्नोलॉजी से संबंधित बृहद जानकारी देते हुए इस क्षेत्र में भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में बताया, तथा सभी विद्यार्थियों के लिए सिपेट से प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक करने के लिए धन्यवाद देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
डॉ. साहू ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई से आए हुए श्री रविशंकर मंडलोई जी ने भी सिपेट में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों की प्रशंसा की। सिपेट के प्रबंधक श्री एन.रविंद्र रेड्डी सर ने सभी विद्यार्थियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रति पुष्टि के बारे में पूछा तो अनेक विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
मतदान जागरूकता नुक्कड़ नाटक
रायपुर, 8 फरवरी। राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि धीरे-धीरे ऑटो एक्सपो अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है लेकिन एक्सपो की रौनकता देखकर लगता है कि बस आज ही शुरु हुआ है। अब आठ दिन ही शेष रह गए हैं। हर स्टॉल पर कस्टमर की भीड़ देखी जा सकती है जो देर रात तक अपनी पंसद की वाहन को लेकर संभावना तलाशते देखे जा सकते हैं। शुक्रवार को नामचीन कंपनी मारुति सुजुकी की ई विटारा की शानदार लॉचिंग हुई। इस मौके पर कंपनी के रीजनल मैनेजर कार्तिक राजा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
श्री खेमानी ने बताया कि राडा के आमंत्रण पर आज विधायक अनुज शर्मा, दैनिक भास्कर के एडिटर शिव दुबे, छग चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, रेडीमेड एसोसिएशन पंडरी के अध्यक्ष विनोद तलरेजा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। मतदाता जागरूकता व रोड सेफ्टी को लेकर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें विशेष रूप से एआईजी यातायात संजय शर्मा शामिल रहे। ऑटो एक्सपो में टीम स्टे फीट विथ मी के द्वारा शानदार डांस परफार्म किया गया। इसके साथ ही रोड सेफ्टी व मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक भी इनके द्वारा किया गया।
श्री खेमानी ने बताया कि इसके लिए लोगों ने सफेद टी शर्ट,ब्लैक लोअर, सफेद कैप व रिस्ट बैंड के साथ रिस्ट बैंड का डे्रस कोड पहन रखा था। इसमें एआईजी यातायात संजय शर्मा शामिल रहे। बता दें टीम स्टे फिट विथ मी 2015 से फिटनेस रोड सेफ्टी, मतदान जागरूकता हेल्थ अवेयरनेस के लिए गुरु बहन शुंभागी जी की अगुवाई में काम कर रही है।
छग में चावल गुणवत्ता प्रयोगशाला की मांग
रायपुर, 8 फरवरी। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी का रायपुर आगमन पर कैट पदाधिकारियों ने कैट के प्रदेश कार्यालय में स्वागत किया।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष दोशी ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी का रायपुर आगमन पर कैट पदाधिकारियों ने श्री अग्रवाल का स्वागत सम्मान किया। कैट पदाधिकारियों ने चर्चा के दौरान श्री अग्रवाल को अवगत कराया कि प्रदेश के राईस मिलर्स हेतु खाद्य मंत्रालय भारत सरकार से भारतीय खाद्य निगम में जगह उपलब्ध कराया जाना चाहिए एवं प्रदेश में चॉवल के गुणवत्ता प्रयोगशाला की स्थापना की मांग की गई। आयकर में 50 लाख से अधिक की खरीदी -बिक्री पर टीडीएस -टीसीएस पर लगने वाले 0.1 प्रतिशत टैक्स को समाप्त किया जाना चाहिए। जीएसटी के वार्षिक रिर्टन स्क्रूटनी धारा 61 के अंतर्गत व्यापारियों को जारी नोटिसो की संख्या को सीमित एवं पारदर्शिता का प्रावधान होना चाहिए।
कैट ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, विक्रमसिंह देव, परमानन्द जैन, राकेश ओचवानी, जयराम कुकरेजा, अवनीत सिंह, सूरज उपाध्याय महेन्द्र बागरोडिया, मोहन वर्ल्यानी, नागेन्द्र कुमार तिवारी, शैलेन्द्र शुक्ला, अमित प्रजापति, प्रकाश माखीजा, राहुल आर. पटेल, बी.एस. परिहार, राकेश गुप्ता, सुरेश वासवानी एवं खोखन कुण्डु आदि।
रायपुर, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव व डेविस कप में भारतीय टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि 1 और 2 फरवरी को नई दिल्ली के डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में आयोजित डेविस कप में वे शामिल हुए, इस दौरान एकल, उलट एकल और अंतिम उलट के चार मुकाबले खेले गए, इस मुकाबले में मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टोगो के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पूरी दुनिया में भारत देश का नाम गौरांवित किया।
श्री होरा ने बताया कि जब वे दिल्ली प्रवास से वापस रायपुर पहुंचे, जहां रायपुर एयरपोर्ट में उनका भव्य स्वागत किया गया, इस ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया, आल इंडिया बैडमिंटन एसो के महासचिव संजय मिश्रा डॉ हिमांशु द्विवेदी, ओलंपिका संघ से शरद शुक्ला, मोहम्मद अकरम ख़ान, विजय अग्रवाल, रूपेंद्र सिंह चौहान, अतुल शुक्ला, अवतार सिंह जुनेजा, चरणजीत ओबराय, प्रदीप माथनी, सुनील सुराना ने श्री होरा को बधाई दी।
श्री होरा ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार दामू आंबेडारे, ग्रैंड न्यूज़ के संपादक संजय शुक्ला, वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गारुड़ी, घनश्याम पंजवानी, संदीप कौर गुम्बर, ॥क्र तान्या वाधवानी, मोहम्मद, समाजसेवी कुबेर राठी, अंकित राठी सहित अनेक खेलों के पदाधिकारी, ग्रैंड विजन के कर्मचारी एवं कई खेल प्रेमियों ने गुलदस्ता भेंटकर गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। और उन्हें इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। वहीं इस दौरान भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए गए।
श्री होरा ने बताया कि इस भव्य स्वागत के लिए सभी का धन्यवाद किया और ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि हमारे देश के खिलाडिय़ों ने डेविस कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले जीतकर देश का नाम पुरे विश्व में रौशन किया है। इसके लिए वे सभी को बधाई देते है। श्री होरा ने आगे कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बात है, इसके साथ ही पुरे भारत में छत्तीसगढ़ से उन्हें टीम इंडिया का मैनेजर चुना जाना यह छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव की बात है। वहीं इसके साथ ही श्री होरा ने छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि साय सरकार लगातार खिलाडिय़ों के हित में कार्य करती आ रही है, प्रदेश सरकार के प्रयासों से ही छत्तीसगढ़ खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और पुरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहा है।