51 वर्षों का सुनहरा सफर
रायपुर, 1 जुलाई। शैलेष कुमार एण्ड ब्रदर्स ज्वेलर्स ने बताया कि हमारा नाम राजधानी के सराफा व्यवसाय में शुद्धता, विश्वास एवं सर्वोत्कृष्टता का पर्याय बन चुका है। ग्राहकों को शुद्ध, सर्वोत्तम एवं उच्च गुणवत्ता के सोने, चांदी एवं हीरे के आभूषण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से वर्ष 1974 में संस्थान की स्थापना स्व. श्री चिमनलाल दुर्लभ जी शाह एवं उनके भाई श्री महेन्द्र कुमार शाह ने की थी।
संस्थान ने बताया कि सोने, चांदी एवं हीरे के गुणवत्ता एवं खरी पहचान के विशिष्ट गुण की बदौलत इस व्यवसाय में उन्होंने शानदार सफलता पाई और आज संस्थान अपनी स्थापना के 51 वर्ष पूर्ण कर चुका है। आज इस व्यवसाय में श्री शाह के पुत्र शैलेष, नितिन एवं राजेश निरंतर सफलता की ओर अग्रसर हैं। प्रत्येक वर्ग के ग्राहकों हेतु सोने, चांदी एवं हीरे के विविध प्रकार के आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध करवाई गई है। जिसमें नेकलेस, चेन, टॉप्स, ईयर रिंग्स, कंगन, चूडिय़ाँ, अंगूठी आदि शामिल है। ब्राइडल ज्वेलरी की श्रृंखला में मांग टीका, नथ से लेकर पायर, बिछिया तक की संपूर्ण रेंज उपलब्ध है।