कारोबार

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर वैस्ट अध्यक्ष मथानी-सचिव अग्रवाल का पदग्रहण
रायपुर, 10 जुलाई। रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर वैस्ट के 42वें पदभार ग्रहण समारोह में क्लब के सदस्यों, अन्य रोटरी क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारी, पूर्व प्रान्तपाल रोटे. शशि वरवंडकर एवं रोटे. मेजर दीपक मेहता की उपस्थिति में निवृतमान अध्यक्ष रोटे. प्रवीण अग्रवाल एवं सचिव गोपी मथानी ने नये अध्यक्ष गोपी मथानी एवं सचिव सतीश अग्रवाल को पदभार सौंपां।
क्लब ने बताया कि गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विवेक शर्मा थे जिन्होनें अपने उद्बोधन में सैनिकों की बहादुरी के जज़्बे अपने अनुभवों को बताया। रोटरी के कार्यों की प्रशंसा करते हुऐ उन्होंने नये पदाधिकारियों को बधाई दी, नये सदस्यों को रोटरी सदस्यता की पिन पहनाई एवं रेड क्रॉस द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों के लिये सहयोग की अपील की ।
क्लब ने बताया कि धन्यवाद ज्ञापन रोटे. राजनाथ टंडन द्वारा दिया गया । कार्यक्रम संचालन रोटे. सुमीत अग्रवाल द्वारा किया गया।