कारोबार

नई अल्ट्रा+ की डिलीवरी शुरू
रायपुर, 11 जुलाई। जीके मोटर्स के सीईओ संजय पंजाबी ने बताया कि जीके इलेक्ट्रिक, मध्य भारत में इलेक्ट्रिक 3 पहिया वाहनों के अग्रणी निर्माताओं में से एक है, जो आज छत्तीसगढ़ की नंबर 1 ईवी ब्रांड के रूप में जानी जाती है, जीके इलेक्ट्रिक ने हमेशा गुणवत्तापूर्ण टेक्नोलॉजी और नवाचारपूर्ण मोबिलिटी समाधान प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
श्री पंजाबी ने बताया कि इस विश्वास को आगे बढ़ाते हुए,जी के इलेक्ट्रिक ने अपने नए मॉडल जीके अल्ट्रा+ की डिलीवरी शुरू हो चुकी है । जीके अल्ट्रा+ की पहली डिलीवरी निरंजन सरकार को दी गई । निरंजन ने बताया की यह गाड़ी उन्हें बाक़ी गाड़ी के अपेक्षा में काफ़ी किफ़ायती और मज़बूत लगी । इस गाड़ी के नए और आधुनिक फीचर्स बहुत आकर्षक हैं।
श्री पंजाबी ने बताया कि जीके अल्ट्रा+ ग्राहको की अपेक्षाओं को पूरा करेगा और उन्हें एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा । उन्होंने तकनीकी जानकारी देते हुए यह बताया की इसमें मजबूत मेटल बॉडी, ड्राइवर कम्फर्ट, हायड्रैलिक ब्रेक्, बड़े टायर, हाइड्रोलिक फ्रंट सस्पेंशन जैसे स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध है।
श्री पंजाबी ने बताया कि जो उच्च कम्फर्ट और परफ़ॉर्मेंस के साथ ही साथ बेहतर माइलेज भी देता है । और इसमें 3 वर्षों की बैटरी वारंटी के साथ साथ 48 घंटों की अपटाइम गारंटी भी उपलब्ध है ।
उन्होंने बताया कि इसकी एक्स-शो रूम कीमत 215500/- है। अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने नजदीकी जीके इलेक्ट्रिक शोरूम जाएं और अपनी मनपसंद जीके अल्ट्री+ को घर ले आए।