कारोबार

छाती रोगों की पहचान एवं उपचार पर केंद्रित वार्षिक सीजी पल्मोकॉन सुयश हॉस्पिटल में
12-Jul-2025 3:53 PM
छाती रोगों की पहचान एवं उपचार पर केंद्रित वार्षिक सीजी पल्मोकॉन सुयश हॉस्पिटल में

रायपुर, 12 जुलाई। सुयश हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में श्वास रोग विशेषज्ञों के लिए आयोजित किए जाने वाला प्रतिष्ठित सम्मेलन सीजी पल्मोकॉन 2025 का सफल आयोजन इस वर्ष सुयश हॉस्पिटल, रायपुर में किया जा रहा है । यह राज्य स्तरीय वार्षिक कार्यशाला छाती रोगों की पहचान एवं उपचार विषय पर केंद्रित रहेगी, जिसमें प्रदेश भर के नामचीन चेस्ट फिजीशियनों ने भाग लेंगे।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों की पहचान, नवीनतम जांच तकनीकों और आधुनिक उपचार विधियों पर चिकित्सकों को प्रशिक्षण देना है। कार्यशाला के दौरान टीबी, अस्थमा, सीओपीडी, फाइब्रोसिस जैसी प्रमुख छाती संबंधी बीमारियों की पहचान और इलाज पर विशेष सत्र आयोजित किया जाना है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम में भाग ले रहे विशेषज्ञ डॉक्टरों लाइव केस स्टडीज़ के माध्यम से उपस्थित चिकित्सकों को विभिन्न बीमारियों के लक्षणों को पहचानने, सही जांच पद्धतियों और आवश्यक इलाज प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। सम्मेलन न सिर्फ डॉक्टरों के ज्ञानवर्धन का माध्यम बनते हैं, बल्कि मरीजों तक सटीक इलाज पहुंचाने में भी मदद करते हैं। 


अन्य पोस्ट