कारोबार

रायपुर, 12 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि चेंबर एवं आईसीआईसीआई बैंक (पचपेड़ी नाका ब्रांच) रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार, दिनांक 10 जुलाई 2025 चेंबर कार्यालय-चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में चिल्हर वितरण (क्वाइन कैंप) लगाकर चेम्बर से संबद्ध स्थानीय एसोसिएशन एवं चेम्बर के व्यापारी सदस्यों को लगभग 45 लाख रूपये के सिक्कों का वितरण सुबह 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया गया। जिसमें विभिन्न व्यापारिक संघों के लगभग 700 व्यापारीगण लाभान्वित हुए।
श्री थौरानी ने बताया कि इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारियों को चिल्हर की कमी से राहत मिली है। उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक (पचपेड़ी नाका ब्रांच) रायपुर के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि चिल्हर की उपलब्धता से दैनिक व्यापारिक गतिविधियों में आ रही बाधाएं दूर होंगी और ग्राहकों के साथ लेन-देन सुचारू हो पाएगा।
श्री थौरानी ने बताया किपिछले कुछ समय से बाजार में चिल्हर की किल्लत हो रही रही थी, परंतु समय-समय पर चिल्हर वितरण होने से छोटे-बड़े सभी व्यापारियों की परेशानी बहुत हद तक कम होगी। आईसीआईसीआई बैंक (पचपेड़ी नाका ब्रांच) रायपुर द्वारा यह वितरण अभियान व्यापारियों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शुरू किया गया है, जिसका सीधा लाभ व्यापारिक समुदाय को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आईसीआईसीआई बैंक (पचपेड़ी नाका ब्रांच) रायपुर के इस सक्रिय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और व्यापारियों का मनोबल बढ़ेगा।
श्री थौरानी ने बताया कि चिल्हर वितरण कार्यक्रम संयोजक-विनय बजाज, राधाकिशन सुन्दरानी, लोकेश चन्द्रकांत जैन, कार्यक्रम प्रभारी- राज कुमार तारवानी, सुदेश मध्यान, प्रकाश लालवानी, प्रशांत गुप्ता, राजेन्द्र पारख, भरत पमनानी, मनीष मोटवानी, सतीश बागड़ी रहे।
श्री थौरानी ने बताया कि इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कार्यकारी अध्यक्ष जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष- महेन्द्र तलरेजा, दिलीप इसरानी, जवाहर थारानी, रवि सचदेव, अमरदास खट्टर, मंत्री- प्रेम प्रकाश मध्यानी, नितेश अग्रवाल, सुमीत गुप्ता एवं आईसीआईसीआई बैंक सेे श्री रिेंकेश श्रीवास्तव (ब्रांच मैनेजर),श्री सुब्रतो देव चन्द्रा (सिटी बिजनेस हेड), श्री निकेश (आर.एच.), श्री संदीप दत्ता (आईसीएमसी हेड), श्री रोहित भूतड़ा (आरएचएस बिजनेस बैंकिंग), श्री सुनील मेहरा (आरएचएस सीएमएस), सुनैना महंत (असिस्टेंट मैनेजर आईसीएमसी), आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।