कारोबार

प्राची यादव, मनीष कौरव व विपिन कुर्मी ने दिया प्रशिक्षण
रायपुर, 10 जुलाई। छत्तीसगढ़ कयाकिंग एंड कैनोइंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में 9 -10 जुलाई को रायपुर स्थित बूढ़ा तालाब में दो दिवसीय पैरा केनो प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों से19 पैरा एथलीटों ने भाग लिया।
छत्तीसगढ़ कयाकिंग एंड कैनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा ने बताया कि कार्यशाला में भारतीय कयाकिंग एंड कैनोइंग संघ ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्राची यादव, पदक विजेता मनीष कौरव तथा प्रशिक्षक विपिन कुर्मी राजधानी पहुंचे। इस पहल का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य में पैरा केनो की संभावनाओं की खोज करना और भविष्य में अंतराष्ट्रीय खेलों को बढ़ावा देना है। मयंक ठाकुर ने कहा, हम भारतीय कयाकिंग एंड कैनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा एवं छत्तीसगढ़ कयाकिंग संघ के सचिव प्रशांत सिंह रघुवंशी की दूरदर्शिता व सक्रिय प्रयासों की सराहना करते हैं। उनकी इस पहल से छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में पैरा केनो जैसी प्रतिस्पर्धा का विस्तार हुआ है। इस आयोजन को छत्तीसगढ़ राज्य में पैरा स्पोर्ट्स के लिए एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी न केवल प्रेरित हुए, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की नई राह भी मिली।
प्रशिक्षण के दौरान प्राची यादव व मनीष कौरव ने खिलाडि़य़ों की फिजिकल एबिलिटी, तकनीक, संतुलन व सामर्थ्य का आकलन किया गया। परीक्षण के उपरांत चयनित खिलाडि़य़ों को आगामी एक माह के लिए भोपाल स्थित पैरा ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जहां अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उन्हें तैयार किया जाएगा।