रायपुर, 5 अगस्त। महिला चेम्बर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. गुप्ता ने मानसिक तनाव कैसे कम किया जाए इसके बारे में जानकारी दी । एंजायटी क्या होता है जब कभी हाथ पैरों मे थरथराहट होने लगे, घबराहट होने लगे, पसीना आने लगे तो समझिए एंजाइटी की प्रॉब्लम बढ़ गई है उन्होंने बहुत सारे पहलुओं पर प्रकाश डाला कि इंसान अपनी एंजायटी को अपनी घबराहट को कैसे दूर कर सकता है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि महिला चेम्बर महीने में 2 बार बाजार लगाने जा रही है, जिसमें आपके सामानों का प्रचार-प्रसार महिला चेम्बर के माध्यम से होगा। साथ ही चेम्बर की सदस्यता बढ़ाने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया जायेगा। महिला विंग के सदस्यों का पदभार ग्रहण समारोह का आरंभ हुआ। छत्तीसगढ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग द्वारा 2 अगस्त, शनिवार को हमारे सपने थीम के तहत पदभार ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन हुआ जिनको पद प्रभार मिला उनके नाम क्रमश: हैं:- संरक्षक- मीनाक्षी टुटेजा, फुलवासन बाई यादव, अध्यक्ष- डॉ. इला गुप्ता, महामंत्री- मनीषा तारवानी, कोषाध्यक्ष- नम्रता श्रीकांत अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष-मंजूषा पटले।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि मधुबाला सिंह, विकासीय सलाहकार-ऋतु जैन, मंजूषा परियल, प्रबंधक- स्वाति सोनी, मनीषा सिंह, संपादक मीडिया प्रभारी-सुनीता पाठक, यूथ प्रभारी- सुनिधि पांडे, सामाजिक सलाहकार-सुमन मुथा, रायपुर प्रभारी-स्वप्निल मिश्रा,वित्तीय सलाहकार-सोमा घोष, हेमल बेन शाह, राजनीतिक सलाहकार- प्रीति उपाध्याय, गायत्री केसरवानी,सांस्कृतिक प्रभारी-सविता गुप्ता, ऐश्वर्य तिवारी, प्रीति मिश्रा, उपाध्यक्ष-देवयानी पांडे, पल्लवी चिमनानी, सुनीला अग्रवाल, कांता धीमान, ऋचा ठाकुर,रश्मि वाधवा,डिंपल खट्टर,हर्षिला शर्मा,विनीता शुक्ला,सपना द्विवेदी, मंत्री-नीतू नंदवानी रावत, रीना जोतवानी, रचना जैन, नेहा खेमका,शीलम झुनझुनवाला, मंजू जैन।