रायपुर, 24 सितंबर। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के मार्गदर्शन में श्री अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राठौर चैक, प्रभात टॉकीज के पास, नेमीचंद गली के पहले एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया। चेंबर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल भक्तों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। शोभायात्रा में शामिल समस्त लोगों एवं व्यापारियों के लिए लिए ठंडे पानी की बोतलें और स्नैक्स पैकेट वितरित किए गए।
श्री थौरानी ने बताया कि इस आयोजन से समाज में आपसी सौहार्द्र और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिला। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने बताया कि वे हर साल इस तरह के धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर चेम्बर सलाहकार-लखमशी पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष-राधाकिशन सुन्दरानी, विनय बजाज, उपाध्यक्ष-लोकेश चंद्रकांत जैन, शंकर बजाज, कन्हैया गुप्ता, राजकुमार तारवानी, दिलीप इसरानी, सुदेश मध्यान, श्रीमती सोनिया साहू, अमरदास खट्टर,अशोक क्षेतीजा, जितेन्द्र शादीजा,मंत्री-अमर बरलोटा, रितेश वाधवा, राजेन्द्र पारख, भगवानदास साधवानी, प्रेमप्रकाश मध्यानी, विजय शादीजा सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।