कारोबार

बालश्रम निषेध जागरूकता अभियान की शुरूआत
रायपुर, 10 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई। तत्पश्चात् विषय सूची के अनुसार बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई जिसमें पिछली कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन, लगभग 80 प्राप्त नये सदस्यता आवेदन पत्रों की सूक्ष्म जांच के पश्चात स्वीकृति प्रदान की गई।
श्री थौरानी ने बताया कि 12 सदस्यों से प्राप्त आवेदन फर्मों के नाम, स्थान, प्रतिनिधि के नाम परिवर्तन, रू. 2000 से अधिक के खर्च की स्वीकृति, हेतु विचार विमर्श एवं अन्य विषय-अध्यक्ष की अनुमति से आदि विषयों पर चर्चा हुई। उपरोक्त सभी विषयों पर कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की। पिछली कार्यकारिणी बैठक की कार्यवाही का पठन चेम्बर कार्यकारी महामंत्री विकास आहूजा ने किया जिसका अनुमोदन उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया।
श्री थौरानी ने बताया कि रू. 2000 से अधिक के खर्चों एवं आय-व्यय की जानकारी चेम्बर प्रदेश कोषाध्यक्ष निकेश बरडिय़ा ने दी जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। 75 दिनों के कार्यकाल में किये गये कार्यों एवं उपलब्धि की विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी। चेंबर की कोशिशों का ही ये परिणाम है कि प्रदेश में एकल खिडक़ी प्रणाली (सिंगल विंडो सिस्टम) लागू हुआ, चेंबर ने अपनी भूमिका निभाते हुए व्यापारियों हेतु विभिन्न कार्यशाला आयोजित की जिससे व्यापारीगण लाभान्वित हुए। चेम्बर हमेशा व्यापारिक हित में कार्य कर रहा है।
श्री थौरानी ने बताया कि आज बाजार में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिसकी जानकारियां हमें नहीं मिल पाती, चेम्बर द्वारा इस संबंध में संबंधित विभागों द्वारा कार्यशाला आयोजन करने जा रही है। चेम्बर के माध्यम से समितियां गठित कर विभिन्न विभागों के एक्सपर्ट से मिलकर जानकारी हासिल करेंगे। सरकार की सारी योजनायें चेम्बर की वेबसाईट पर मिलेगी। कृष्ण अग्रवाल ने बताय कि चेम्बर में अनेक उतार-चढ़ाव आये। आज छत्तीसगढ़ चेम्बर भारतवर्ष का सबसे अधिक सदस्यों वाला चेम्बर है जिसके वर्तमान में 27 हजार से भी ज्यादा सदस्य है। चेम्बर के माध्यम से व्यापारिक समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें।