लॉस एंजिलिस, 14 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने मंगलवार को एक महत्वाकांक्षी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आई) से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।
कार्यकारी आदेश संघीय एजेंसियों को सरकारी स्थलों पर बड़े पैमाने पर एआई बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने का निर्देश देता है, साथ ही उन स्थानों पर निर्माण कार्य करने वालों के लिए आवश्यकताओं और सुरक्षा उपायों को लागू करता है।
यह कुछ एजेंसियों को एआई डेटा केंद्रों और नयी स्वच्छ ऊर्जा सुविधाओं के लिए संघीय स्थल उपलब्ध कराने का भी निर्देश देता है।
बाइडन ने एक बयान में कहा कि एआई का ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ेगा और यदि इसे जिम्मेदारी से उपयोग किया जाए तो बीमारी का इलाज करने से लेकर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करके समुदायों को सुरक्षित रखने तक अमेरिकियों के जीवन में सुधार करने में बड़ी सफलता मिलेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब भविष्य को परिभाषित करने वाली तकनीक की बात आती है तो हम अमेरिका को कमजोर नहीं होने देंगे, न ही हमें महत्वपूर्ण पर्यावरण मानकों और स्वच्छ हवा और स्वच्छ पानी की रक्षा के लिए हमारे साझा प्रयासों का त्याग करना चाहिए।’’
नये नियमों के तहत रक्षा और ऊर्जा विभाग कम से कम तीन-तीन स्थलों की पहचान करेंगे, जहां निजी क्षेत्र एआई डेटा केंद्र बना सकते हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि एजेंसियां उन संघीय स्थलों पर एआई डेटा केंद्र बनाने के लिए निजी कंपनियों से ‘‘प्रतिस्पर्धी अनुरोध’’ करेंगी। (एपी)
टिकटॉक ने उन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि चीन की सोशल मीडिया कंपनी अमेरिकी ऑपरेशन्स को एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रही है.
टिकटॉक के प्रवक्ता ने बीबीसी न्यूज़ से कहा, "हमसे 'कोरी कल्पना' पर टिप्पणी करने की उम्मीद मत करिए."
हाल ही में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीनी अधिकारी ऐसे विकल्प पर विचार कर रहे हैं जिसमें अगर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ऐप पर प्रतिबंध को बरकरार रखता है तो अमेरिका में इसका कारोबार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति यानी एलन मस्क को बेचा जा सकता है.
टिकटॉक कई बार कह चुका है कि वो इसे नहीं बेचगा. (bbc.com/hindi)
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के महासचिव मिर्ज़ा फख़रुल इस्लाम आलमगीर ने कहा है कि इस साल के मध्य तक राष्ट्रीय चुनाव हो सकते हैं.
बीबीसी बांग्ला के मुताबिक, आलमगीर ने यह बात बीएनपी के चेयरमैन ऑफ़िस में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कही.
इससे पहले, प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस ने कहा था कि राष्ट्रीय चुनाव अगले साल हो सकते हैं, जो कि साल 2026 के मध्य तक की बात थी. प्रोफ़ेसर मुहम्मद युनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार हैं.
उनके बयान के जवाब में बीएनपी सेक्रेटरी आलमगीर ने कहा, “हमें लगता है कि इसमें (आम चुनावों में) ज़्यादा देरी करने की कोई वजह नहीं है. अब जब चुनाव आयोग बन चुका है. सरकार में पर्याप्त स्थिरता है. निर्वाचन संबंधी सुधार करने के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट भी इस महीने आ जाएगी. इसलिए, अभी नहीं लगता है कि इसमें देरी की जानी चाहिए.”
उन्होंने कहा, “जुलाई-अगस्त के बीच चुनाव की संभावना है.”
उन्होंने पार्टी से अपील की कि, “ (पार्टी कार्यकर्ता) सरकार, चुनाव आयोग, राजनीतिक दलों के साथ सहयोग करें, ताकि इस साल के मध्य तक चुनाव करवाए जा सकें.”
उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों में देरी करना राजनीतिक और आर्थिक संकट को बढ़ा सकता है. (bbc.com/hindi)
तेल अवीव, 14 जनवरी । इजरायल और हमास के बीच गाजा में युद्धविराम और फिलिस्तीनी ग्रुप की तरफ से बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए समझौता वार्ता अंतिम स्तर पर है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज ही समझौते का ऐलान हो सकता है। इस बीच सीजफायल डील के लिए नेतन्याहू सरकार के भीतर से ही विरोध शुरू हो गया है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने सरकार की तरफ से युद्ध विराम समझौते पर सहमति जताने की सूरत में इस्तीफा देने की धमकी दी है। उन्होंने वित्त मंत्री बेजलेल स्मोट्रिच से भी उनका साथ देने की अपील की है। क्या इन दोनों मंत्रियों का विरोधी रुख नेतन्याहू सरकार को डील करने से रोक पाएगा।
रिपोर्ट में इजरायल के विदेश मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक एलन लील के हवाले से कहा गया, "इस स्तर पर, यह स्पष्ट है कि ये दो मंत्री - बेन-ग्विर और स्मोट्रिच, और शायद कुछ अन्य - डील के खिलाफ मतदान करेंगे। लेकिन यह भी स्पष्ट है कि बहुमत समझौते के पक्ष में ही होगा। लील ने कहा, “अभी सवाल यह है कि क्या वे इस्तीफा देंगे, [और] सरकार छोड़ देंगे।' उनके मुताबिक “मुझे नहीं लगता कि ग्वीर और स्मोट्रिच के पास ऐसा कोई विकल्प है क्योंकि केंद्र की पार्टियां समझौत के मुद्दे पर नेतन्याहू का समर्थन करेंगी। इसलिए यह सब नेतन्याहू पर निर्भर करता है। अगर नेतन्याहू को लगता है कि वे गठबंधन में अपने असली सहयोगियों को खो रहे हैं तो वे सौदे से हट सकते हैं - लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह यथार्थवादी है।'
इजरायल के विदेश मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक ने कहा, "मुझे लगता है कि नेतन्याहू दोनों मंत्रियों के बिना ही इस समझौते को पारित करने के लिए आगे बढ़ेंगे, अगर वे दोनों सरकार छोड़ देते हैं, तो वे संसद के अधिक सदस्यों के साथ सरकार को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। इसलिए मेरा अनुमान है कि वे दोनों मंत्री इसके खिलाफ वोट करेंगे, लेकिन सरकार नहीं छोड़ेंगे।" एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेन ग्वीर ने संभावित समझौते को 'भयानक' बताया। उन्होंने दावा किया की उनका इस्तीफा अकेले नेतन्याहू को गाजा समझौते पर हस्ताक्षर करने पर फिर से सोचने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है। लेकिन स्मोट्रिच के साथ, वे नेतन्याहू के लिए आगे बढ़ना असंभव बना सकते हैं। हालांकि संभावित समझौते को इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए 'विपत्ति' कहने के बावजूद, स्मोट्रिच ने सरकार से इस्तीफा देने की धमकी नहीं दी है। -(आईएएनएस)
सोल, 14 जनवरी । दक्षिण कोरिया की संसदीय विशेष समिति ने मंगलवार को महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक योल को अगले सप्ताह होने वाली सुनवाई में गवाह के रूप में बुलाने का फैसला किया है। यह सुनवाई यून की तरफ से की गई मॉर्शल लॉ घोषणा को लेकर होगी। समिति ने 22 जनवरी को अपनी पहली सुनवाई आयोजित करने की योजना बनाई है। इसमें यून और पूर्व रक्षा एवं आंतरिक मंत्री किम योंग-ह्यून, ली सांग-मिन सहित 75 अन्य अधिकारियों को गवाह के रूप में बुलाया जाएगा। यून के विद्रोह संबंधी आरोपों की जांच के लिए पिछले महीने के अंत में 18 सदस्यीय विशेष समिति गठित की गई थी। कमेटी के पास काम करने के लिए 13 फरवरी तक का समय है। इससे पहले दिन में समिति ने रक्षा मंत्रालय और मामले में कथित रूप से शामिल अन्य सैन्य कमांडरों के खिलाफ अपनी पहली जांच की।
सेना प्रमुख जनरल पार्क अन-सू, जिन्होंने मार्शल लॉ कमांडर के रूप में काम किया, और लेफ्टिनेंट जनरल क्वाक जोंग-क्यून, सेना विशेष युद्ध कमान के प्रमुख, सहित प्रमुख गवाह सत्र में मौजूद थे। बता दें राष्ट्रपति यून ने 03 दिसंबर की रात को दक्षिण कोरिया में आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा की, लेकिन संसद द्वारा इसके खिलाफ मतदान किए जाने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया। मार्शल लॉ कुछ घंटों के लिए ही लागू रहा। हालांकि चंद घटों के लिए लागू हुए मार्शल लॉ ने देश की राजनीति को हिला कर रख दिया। नेशनल असेंबली राष्ट्रपति यून सुक-योल और उनकी जगह लेने वाले कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है। उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री चोई सांग-मोक कार्यवाहक राष्ट्रपति और कार्यवाहक प्रधानमंत्री दोनों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। -(आईएएनएस)
सोल, 14 जनवरी । उत्तर कोरिया ने मंगलवार को पूर्वी सागर की ओर कई छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरियाई सेना ने यह दावा किया। यह कार्रवाई अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से कुछ ही दिन पहले की गई है। वह 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने उत्तर कोरिया के जगांग प्रांत के गंग्ये इलाके से सुबह करीब 9:30 बजे मिसाइलें दागी गईं। मिसाइलें समुद्र में गिरने से पहले करीब 250 किलोमीटर तक उड़ीं। जेसीएस ने दागी गई मिसाइलों की संख्या नहीं बताई। मंगलवार के प्रक्षेपण प्योंगयांग की तरफ से दूसरी उकसावे वाली कार्रवाई है। इससे पहले 6 जनवरी को उसने हाइपरसोनिक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी।
छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों की रेंज को देखते हुए आमतौर पर इन्हें दक्षिण कोरिया के लिए खतरा मना जाता है। उत्तर कोरिया ने पिछले साल 5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से कुछ ही घंटे पहले कई छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। साल के अंत में आयोजित पार्टी बैठक में उत्तर कोरिया ने ऐलान किया कि वह अमेरिका के प्रति 'सबसे कठोर' जवाबी कार्रवाई की रणनीति अपनाएगा। उसने दावा किया कि दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के बीच सैन्य सहयोग दरअसल 'आक्रामकता के लिए एक सैन्य गुट' है। जेसीएस ने नवीनतम प्रक्षेपण की निंदा करते हुए इसे 'स्पष्ट' उकसावे वाला कदम बताया, जो कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता के लिए खतरा है।
जेसीएस ने कहा, "हमारी सेना ने अपनी निगरानी और सतर्कता को मजबूत कर दिया है, साथ ही उत्तर कोरियाई मिसाइल के बारे में जानकारी को अमेरिका और जापानी पक्षों के साथ साझा किया है और पूरी तरह से तैयार रहने की मुद्रा बनाए रखी है।" दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने उत्तर कोरिया के नवीनतम प्रक्षेपण की निंदा की। उन्होंने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का स्पष्ट उल्लंघन बताया। -(आईएएनएस)
दोहा, 14 जनवरी । इजरायल और हमास गाजा में युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौता वार्ता के अंतिम चरण में है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वार्ताकार मंगलवार को दोहा में मिलेंगे और गाजा में युद्ध को समाप्त करने की योजना के विवरण को अंतिम रूप देंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्यस्थों ने सोमवार को इजरायल और हमास को समझौते का अंतिम मसौदा सौंप दिया। यह जानकारी मध्य रात्रि में हुई वार्ता में मिली 'सफलता' के बाद दी गई। वार्ता में निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूतों ने भाग लिया। ट्रंप के 20 जनवरी के शपथ ग्रहण को अब व्यापक रूप से युद्ध विराम समझौते के लिए वास्तविक समय सीमा के रूप में देखा जा रहा है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा था कि अगर उनके पदभार ग्रहण करने से पहले हमास ने बंधकों को मुक्त नहीं किया तो उन्हें 'बहुत अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।'
बाइडेन ने सोमवार को अपनी विदेश नीति की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, "यह समझौता...बंधकों को मुक्त करेगा, लड़ाई को रोकेगा, इजरायल को सुरक्षा प्रदान करेगा और फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता बढ़ाने की अनुमति देगा, जिन्होंने युद्ध में बहुत कष्ट झेले हैं, जो हमास ने शुरू किया था।" यह सीजफायर डील अगर कामयाब रही, तो एक वर्ष से अधिक समय तक चलने वाली वार्ताओं का खात्म हो जाएगा। इसके जरिए संघर्ष के शुरुआती दिनों के बाद से इजरायली बंधकों की सबसे बड़ी रिहाई होगी, जब हमास ने इजरायल की हिरासत में 240 फिलिस्तीनी बंदियों के बदले में लगभग आधे बंधकों को रिहा कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में वार्ता के बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारी के हवाले से कहा गया कि युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई का दस्तावेज कतर ने दोहा में वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के सामने पेश किया था। बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को कहा, "दोनों पक्ष इस सौदे को फाइनल करने के बिल्कुल करीब हैं।" हमास ने कहा कि वह लड़ाई को समाप्त करने के लिए एक समझौते तक पहुंचने के लिए उत्सुक है।
एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि डील के तहत 33 बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत अंतिम चरण में है। गाजा में अभी भी 98 बंधक हैं। इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा, "प्रगति हुई है, मैं अपने अमेरिकी मित्रों को बंधक सौदे को सुरक्षित करने के लिए किए जा रहे भारी प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।" हमास के एक अधिकारी ने कहा, "कुछ प्रमुख मुद्दों पर बातचीत में प्रगति हुई है और जो मुद्दे बचे हैं, उन्हें भी हम शीघ्र ही पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।" इजरायल के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2023 में हमास के लड़ाकों के हमले में इजरायल के 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बनाए गए। इसके बाद यहूदी राष्ट्र ने गाजा में सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया था। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तब से गाजा में 46,000 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं। एन्क्लेव का ज्यादातर हिस्सा बर्बाद हो गया है और अधिकांश आबादी विस्थापित हो गई है।
युद्धरत पक्ष महीनों से इस सिद्धांत पर सहमत हैं कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों और इजरायल द्वारा पकड़े गए फिलिस्तीनी बंदियों की रिहाई के बदले में लड़ाई रोक दी जाएगी। लेकिन हमास ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि समझौते से युद्ध का स्थायी अंत होना चाहिए और गाजा से इजरायल की वापसी होनी चाहिए, वहीं यहूदी राष्ट्र ने कहा है कि जब तक हमास का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक वह युद्ध समाप्त नहीं करेगा। -(आईएएनएस)
जोहानिसबर्ग, 14 जनवरी। दक्षिण अफ्रीका में सोने की एक खदान में अवैध रूप से खनन का काम कर रहे कम से कम 100 खनिकों की मौत हो गई। खनिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने सोमवार को यह जानकारी दी।
खदान खाली पड़ी थी, ये खनिक कई महीनों तक खदान की गहराई में अंदर तक फंसे रहे। हालांकि, पुलिस ने उन्हें बाहर निकालने का काफी प्रयास किया।
‘माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप’ के प्रवक्ता सबेलो मंगुनी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि शुक्रवार को बचाए गए कुछ खनिकों के पास मिले मोबाइल फोन में दो वीडियो थे, जिनमें प्लास्टिक में लिपटे काफी शव जमीन के नीचे पड़े दिख रहे दे रहे थे।
मंगुनी ने कहा कि उत्तर पश्चिमी प्रांत की खदान में ‘‘कम से कम’’ 100 लोगों की मौत हो गई है, जहां पुलिस ने खनिकों को बाहर निकालने के लिए नवंबर में पहली बार अभियान चलाया था।
मंगुनी ने कहा कि संदेह है कि उनकी मौत भूख या शरीर में पानी की कमी के कारण हुई है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार से अब तक 18 शव निकाले जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को समुदाय द्वारा चलाए गए अभियान में नौ शव बरामद किए गए।
मंगुनी ने बताया कि सोमवार को अधिकारियों द्वारा चलाए गए आधिकारिक अभियान में नौ अन्य शवों को निकाला गया और 26 लोगों को जीवित बाहर निकाला गया।
पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर सेबाटा मोकग्वाबोन ने कहा कि उन्होंने सोमवार को नया बचाव अभियान शुरू किया, हालांकि वे अब भी इस बात की पुष्टि करने में लगे हैं कि कितने शव बरामद किए गए हैं और कितने जीवित लोगों को बाहर निकाला गया है। (एपी)
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आग लगने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. कैलिफ़ोर्निया के मौसम वैज्ञानिकों ने आगे भी तेज़ हवाओं को लेकर चेतावनी दी है.
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इलाक़े में तेज हवाओं के कारण इस हफ़्ते आग और भड़क सकती है.
अग्निशमन दल अभी भी तीन जगहों पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है.
लॉस एंजेलिस काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि मरने वालों कि संख्या बढ़कर 24 हो गई है. जबकि अधिकारियों ने पहले 16 लोगों के लापता होने की बात की थी.
इस आग की वजह से ईटन इलाके में 16 लोगों की मौत हुई है, वहीं पैलिसेड्स इलाके में छह लोगों की मौत हुई है. लॉस एंजेलिस के आप पास के तीन इलाकों में अभी आग लगी हुई है.
आग के कारण सबसे ज्यादा तबाही पैलिसेड्स में हुई है जहां 23 हजार एकड़ से अधिक का इलाका जल गया है.
रविवार को मौसम पर नज़र रखने वाली निजी कंपनी ने आग से होने वाले आर्थिक नुक़सान के अपने शुरुआती अनुमान को बढ़ाकर 250 से 270 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच कर दिया है. (bbc.com/hindi)
-ब्रैंडन ड्रेनोन
कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में आग लगी है. अब इसे बुझाने के काम में लगभग एक हज़ार कैदियों को भी शामिल किया गया है.
11 जनवरी को 939 कैदी इस अभियान में शामिल किए गए. इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं.
ये सभी कैलिफ़ोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ़ करेक्शन्स एंड रिहैबिलिटेशन द्वारा चलाए जा रहे वालंटियर प्रोग्राम का हिस्सा बन गए हैं.
हालांकि, इस कार्यक्रम को लेकर लोगों के अलग-अलग विचार है. कुछ इसे शोषण बता रहे हैं तो कुछ इसे पुनर्वास.
वैसे कैदियों को दैनिक भत्ते के तौर पर 5.80 डॉलर से लेकर 10.24 डॉलर प्रति दिन दिए जाते हैं. यदि कैदियों को किसी आपातकालीन गतिविधि में लगाया जाता है, तो उनको एक डॉलर अतिरिक्त दिया जाता है.
रॉयल रामे एक पूर्व फ़ायर फ़ाइटर और एक ग़ैर-लाभकारी फ़ॉरेस्ट्री एंड फ़ायर रिक्रूटमेंट प्रोग्राम के सह-संस्थापक हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया, “आपको अन्य लोगों (फ़ायर फ़ाइटर) की तुलना में चंद पैसे मिल रहे हैं. आप केवल सस्ते मज़दूर हैं.”
उन्होंने कहा, “इस बात को लेकर एक स्टिग्मा भी है. जब लोग फ़ायर फ़ाइटर्स के बारे में सोचते हैं तो वो किसी हीरो, किसी साफ़-सुथरे चरित्र वाले व्यक्ति की कल्पना करते हैं, न किसी ऐसे व्यक्ति की, जो जेल में बंद है.”
बासिलियो रुकांगा (नैरोबी) और निकेची ओग्बोन्ना (लागोस)
नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी ज़म्फ़ारा स्टेट में नाइजीरिया की वायु सेना ने एयर स्ट्राइक की. इसमें कम से कम 16 नागरिक मारे गए.
स्थानीय निवासियों ने मीडिया को बताया कि इस एयर स्ट्राइक में मारे गए और घायल हुए लोग खुद को हथियारों से लैस गिरोह से बचा रहे थे. दरअसल, यह गिरोह फ़िरौती के लिए लोगों को बंधक बनाता है. ये लोग इन्हीं से खुद को बचा रहे थे.
इस दौरान वायु सेना की ओर से एक हवाई हमला हुआ, जिसमें अपराधियों के साथ-साथ नागरिक समिति के सदस्यों और नागरिकों की भी मौत हो गई.
जानकारों के मुताबिक, यह हमला ज़म्फ़ारा स्टेट के ज़ुर्मी और मरादून इलाक़े में किया गया था. और इस हमले के निशाने पर आपराधिक समूह के लोग थे.
स्टेट के गवर्नर डौडा लावल ने हमले में मारे गए पीड़ितों के प्रति श्रद्धांजली व्यक्त की है. जबकि, नाइजीरियाई वायु सेना ने कहा है कि निगरानी समिति सदस्यों के मारे जाने के दावों की जाँच होगी.
नाइजीरियाई वायु सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, “ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया था. इसमें कुछ अपराधियों को मार दिया गया था और कुछ बंधकों को छुड़वा भी लिया गया था. हालांकि, इसमें कुछ निगरानी समिति के सदस्यों के मारे जाने की भी सूचना मिली, जिसे हम गंभीरता से ले रहे हैं.”
इस मामले में एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी ने एक स्थानीय व्यक्ति इब्राहिम के हवाले से बताया है कि ये सभी नागरिक अपराधियों से भागते-भागते अपने गांव से बहुत दूर निकल गए थे.
जब वो सभी वहां से लौट रहे थे, तभी बमबारी हो गई. इब्राहिम ने कहा, “हमले की जगह से 16 शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा इस हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.” (bbc.com/hindi)
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. आग के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिन इलाक़ों में आग अभी भी फैली है उनमें पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट शामिल हैं.
इस बीच जानें कि अभी तक क्या-क्या हुआ?
ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट इग़ा ने कहा कि देश रक्षा और खनन संसाधनों के क्षेत्र में अमेरिका के साथ काम करना चाहता है.
म्यूट इग़ा ने कहा कि उनकी सरकार अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करने के तरीकों की तलाश कर रही है.
म्यूट इग़ा ने ये बयान ऐसे समय दिया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्ज़े की बात कही है.
ग्रीनलैंड आर्कटिक में डेनमार्क का एक स्वायत्त क्षेत्र है.
डेनमार्क के विदेश मंत्री ने भी कहा है कि वो "वैध अमेरिकी हितों को सुनिश्चित करने के लिए" ट्रंप के साथ "बातचीत जारी रखने" के लिए ग्रीनलैंड के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.
उत्तरी अमेरिका से यूरोप जाने के सबसे छोटे रूट पर ग्रीनलैंड है और ये अमेरिका के लिए रणनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण है. (bbc.com/hindi)
तोक्यो, 13 जनवरी। दक्षिण-पश्चिमी जापान में सोमवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह जानकारी दी।
एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 19 मिनट पर भूकंप आने के तुरंत बाद, दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू में मियाजाकी प्रांत के साथ-साथ पास के कोची प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई।
भूकंप का केंद्र मियाजाकी प्रांत में था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान का पता नहीं चल पाया है।
भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील ‘‘रिंग ऑफ फायर’’ पर स्थित होने के कारण जापान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। (एपी)
नयी दिल्ली, 13 जनवरी। भारत ने सोमवार को सऊदी अरब के साथ इस साल के हज को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किया और पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा तय किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों देशों के बीच इस समझौते का स्वागत किया और कहा कि सरकार भारतीय हज यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने जेद्दा में सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक बिन फौजान अल-रबिया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।
रीजीजू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक बिन फौजान अल-रबिया के साथ हज समझौते 2025 पर हस्ताक्षर किए गए। हज-2025 के लिए भारत से 1,75,025 तीर्थयात्रियों के कोटा को अंतिम रूप दिया गया। हम अपने सभी हजयात्रियों को सर्वोत्तम संभव सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
उनका कहना था, ‘‘सऊदी के हज और उमरा मंत्री के साथ बैठक में हमने हज-2025 से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की और भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए इस हज यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाने के उपायों पर विचार किया। इससे हमारे द्विपक्षीय संबंध भी मजबूत होंगे।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं इस समझौते का स्वागत करता हूं जो भारत के हज यात्रियों के लिए अद्भुत खबर है। हमारी सरकार तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
पिछले महीने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रीजीजू ने कहा था कि वर्ष 2025 के लिए कोटा के तहत 70 प्रतिशत हज यात्री भारतीय हज समिति और 30 प्रतिशत निजी टूर ऑपरेटर के माध्यम से जाएंगे। (भाषा)
बैंकाक, 13 जनवरी। उत्तरी म्यांमा में हुए भूस्खलन में कम से कम दर्जन भर लोगों की मौत गई है तथा कई अन्य लापता हैं। यह जानकारी स्थानीय लोगों, बचावकर्ताओं और स्वतंत्र मीडिया ने सोमवार को दी।
उन्होंने बताया कि लगभग 50 घर भूस्खलन के मलबे में दब गये या क्षतिग्रस्त हो गये।
यह दुर्घटना रविवार देर रात काचिन राज्य के हपाकांत कस्बे में हुई जो सुदूर पहाड़ी क्षेत्र है तथा जेड खनन उद्योग का केंद्र है।
दुर्घटना क्षेत्र के निकट रहने वाले टार्लिन एमजी ने अमेरिकी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि स्पॉट गांव में चार बच्चों सहित 12 लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
काचिन स्थित ऑनलाइन मीडिया ने बताया कि लगभग 30-50 लोग लापता हो सकते हैं।
हपाकांत की जेड खदानों के आसपास हर साल कई बार भूस्खलन होता है। (एपी)
रियो डी जेनेरियो, 13 जनवरी । दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते यहां 11 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में भारी बारिश के कारण रविवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से नौ की मौत सुबह मिनास गेरैस राज्य के घाटी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण हुई। राज्य अग्निशमन विभाग के अनुसार, इपेटिंगा शहर में भूस्खलन के कारण नौ लोगों की मौत हो गई और एक लापता हो गया। शहर में एक घंटे से भी कम समय में प्रति वर्ग मीटर 80 मिलीमीटर बारिश के बाद शहर भूस्खलन और बाढ़ दोनों की चपेट में आ गया। इसको लेकर स्थानीय अधिकारियों ने 180-दिवसीय सार्वजनिक आपदा की स्थिति घोषित की।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में मिनास गेरैस के गवर्नर रोमू ज़ेमा ने घोषणा करते हुए कहा कि वह आपदा का आकलन करने और विस्थापित लोगों के लिए सुरक्षित अस्थायी आवास की व्यवस्था करने के लिए इपेटिंगा की यात्रा करेंगे। इस बीच, सांता कैटरीना में भारी बारिश ने राजमार्गों के कुछ हिस्सों को बहा दिया है, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक लापता हो गया। राज्य सरकार ने पिछले 24 घंटों में 121.4 मिलीमीटर बारिश की सूचना दी है। सड़कें बंद हो गईं है। इसके साथ ही बचाव कार्यों की देखरेख और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए एक संकट प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। --(आईएएनएस)
लॉस एंजिल्स, 13 जनवरी । अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों से फैली आग ने लॉस एंजिल्स में तबाही मचा दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शहर की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं। लॉस एंजिल्स क्षेत्र में विनाशकारी जंगल की आग से जूझते हुए अग्निशमन दल को परेशानियों की सामना करना पड़ सकता है। यहां आने वाले दिनों में हवाएं तेज होने की उम्मीद है, जिससे बचाव कार्यों में परेशानी आ सकती है। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तेज हवाएं और लगातार शुष्क मौसम क्षेत्र में आग के खतरे को बढ़ा रहे हैं। रविवार को उत्तर-पूर्वी हवा की गति 50 मील (लगभग 80 किमी) प्रति घंटे से अधिक हो गई, और आने वाले दिनों में सांता एना की तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है। वहीं, लॉस एंजिल्स काउंटी के फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने कहा कि ये हवाएं लॉस एंजिल्स काउंटी में आग के खतरे को और बढ़ा देंगी।
कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग के अनुसार लॉस एंजिल्स काउंटी में अभी भी तीन जंगलों आग लगी हुई है, जो लगभग 40,300 एकड़ (लगभग 163 वर्ग किमी) को जलाकर राख कर रही है। आग से मरने वालों की संख्या रविवार तक बढ़कर 24 हो गई है। इनमें आठ लोग पैलिसेड्स की आग (सांता मोनिका के पहाड़ों पर) से और 16 लोग ईटन की आग (अल्टाडेना इलाके में) से मारे गए हैं। कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग ने बताया कि दो सबसे बड़ी आगों पर 11 प्रतिशत और 27 प्रतिशत काबू पा लिया गया है। इस आग में 12,300 से अधिक इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। वहीं एक लाख से अधिक लोगों को आपदा क्षेत्रों से निकाला गया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर के कार्यालय के अनुसार, गवर्नर गेविन न्यूसम ने रविवार को कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के अतिरिक्त 1,000 सदस्यों को लॉस एंजिल्स में तैनात किया है, जिससे इस क्षेत्र में कैलगार्ड सेवा सदस्यों की कुल संख्या लगभग 2,500 हो गई है। कैलगार्ड के कर्मचारी जंगल की आग को बुझाने के प्रयासों में सहायता कर रहे हैं।
वे यातायात नियंत्रण बिंदुओं पर तैनात हैं और कुछ जले चुके क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना के अनुसार, पिछले सप्ताह लॉस एंजिल्स में लगी आग के बाद से कम से कम 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से कई को लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आग से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में पैसिफिक पैलिसेड्स और अल्टाडेना के आसपास के आपदा क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे के बीच कर्फ्यू लागू है। --(आईएएनएस)
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आग लगने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. कैलिफ़ोर्निया के मौसम वैज्ञानिकों ने आगे भी तेज़ हवाओं को लेकर चेतावनी दी है.
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इलाक़े में तेज हवाओं के कारण इस हफ़्ते आग और भड़क सकती है.
अग्निशमन दल अभी भी तीन जगहों पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है.
लॉस एंजेलिस काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि मरने वालों कि संख्या बढ़कर 24 हो गई है. जबकि अधिकारियों ने पहले 16 लोगों के लापता होने की बात की थी.
इस आग की वजह से ईटन इलाके में 16 लोगों की मौत हुई है, वहीं पैलिसेड्स इलाके में छह लोगों की मौत हुई है. लॉस एंजेलिस के आप पास के तीन इलाकों में अभी आग लगी हुई है.
आग के कारण सबसे ज्यादा तबाही पैलिसेड्स में हुई है जहां 23 हजार एकड़ से अधिक का इलाका जल गया है.
रविवार को मौसम पर नज़र रखने वाली निजी कंपनी ने आग से होने वाले आर्थिक नुक़सान के अपने शुरुआती अनुमान को बढ़ाकर 250 से 270 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच कर दिया है. (bbc.com/hindi)
लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 13 जनवरी। अमेरिका के पश्चिमी तटीय लॉस एंजिलिस क्षेत्र में जंगल में लगी आग में मरने वालों की संख्या 24 हो गई है और हजारों घर तबाह हो गए।
मौसम विज्ञानियों ने इस सप्ताह हवाओं के और तेज होने के पूर्वानुमान जताया है जिसके मद्देनजर अग्निशमन दल ने आग बुझाने की कवायद तेज कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 16 लोग लापता हैं और इनकी संख्या बढ़ सकती है।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बुधवार तक भीषण आग की स्थिति के लिए उच्च श्रेणी की चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने क्षेत्र में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है और पर्वतीय क्षेत्रों में हवा की गति 113 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञानी रिच थॉम्पसन ने कहा कि मंगलवार को आग के और प्रचंड होने की आशंका रहेगी।
लॉस एंजिलिस काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी सी मारोन ने कहा कि आग बुझाने की कवायद में तेजी लाने के लिए पानी के 70 अतिरिक्त ट्रक पहुंचे हैं।
लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि ईटॉन क्षेत्र में आग लगने की घटना में 12 लोगों के लापता होने की सूचना है और पैलिसेड्स से चार लोग लापता हैं।
लूना ने कहा कि रविवार सुबह कई और लोगों के लापता होने की सूचना मिलने की आशंका है और अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि जिन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें से ऐसे लोग कितने हैं जिनके लापता होने की सूचना दर्ज की गई है।
इस बीच, मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। लॉस एंजिलिस काउंटी कोरोनर के कार्यालय ने रविवार शाम एक बयान में कहा कि पैलिसेड्स क्षेत्र में आग के कारण आठ लोगों की जान चली गई जबकि ईटॉन क्षेत्र में आग के कारण 16 लोगों की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। अधिकारियों ने एक केंद्र स्थापित किया है जहां लापता लोगों की सूचना दर्ज कराई जा सकती है।
अधिकारी आग में क्षतिग्रस्त हुए या तबाह हुए घरों का ऑनलाइन आंकड़ा तैयार कर रहे हैं। (एपी)
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है.
आग के कारण अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिन इलाक़ों में आग अभी भी फैली है उनमें पैलिसेड्स, इटन और हर्स्ट शामिल हैं. अब से कुछ देर पहले कैलिफ़ोर्निया फ़ायर विभाग ने जानकारी दी कि केनेथ में लगी आग पर 100 फ़ीसदी काबू पा लिया गया है.
इस बीच जानें कि अभी तक क्या-क्या हुआ?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ग़ज़ा युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर चल रही बातचीत के बारे में इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से बात की है.
यह बातचीत डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले किसी समझौते तक पहुंचने के आखिरी प्रयासों का हिस्सा है.
व्हाइट हाउस के मुताबिक फोन पर बातचीत के दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई और तत्काल युद्धविराम पर जोर दिया है.
राष्ट्रपति बाइडन ने ग़ज़ा में मानवीय सहायता बढ़ाने की ज़रूरतों पर भी बात की है.
यह बातचीत नेतन्याहू के उस बयान के बाद हुई है, जिसमें नेतन्याहू ने कहा था कि वह बातचीत के लिए एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल को क़तर भेज रहे हैं.
शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व के दूत ने ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले एक समझौते पर पहुंचने के मक़सद से प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी.
डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि उनके राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचने से पहले अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो ‘तबाही मच जाएगी’. (bbc.com/hindi)
नोबेल प्राइज विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई ने मुस्लिम नेताओं से अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए तालिबान की ओर से बनाई जा रही नीतियों को चुनौती देने का आग्रह किया है.
मलाला ने कहा है, “सीधे शब्दों में कहें तो अफगानिस्तान में तालिबान महिलाओं को इंसानों की तरह नहीं देखता है.”
उन्होंने यह बातें पाकिस्तान की ओर से इस्लामिक देशों में लड़कियों की शिक्षा के लिए आयोजित किए गए एक सम्मेलन में कही हैं.
मुस्लिम नेताओं से मलाला ने कहा है कि तालिबान की नीतियों में ‘कुछ भी इस्लामिक नहीं’ है.
तालिबान अपनी नीतियों के माध्यम से महिलाओं को पढ़ाई करने और काम करने से रोक रहा है.
27 साल की मलाला को लड़कियों की शिक्षा पर खुल कर बोलने के कारण 15 साल की उम्र में तालिबान ने उन पर हमला किया था. मलाला के सिर में गोली लगी थी. उन्हें इलाज के लिए इंग्लैंड ले जाया गय था. (bbc.com/hindi)
कंपाला, 12 जनवरी । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि जनवरी 2024 से 5 जनवरी 2025 तक 20 अफ्रीकी देशों में एमपॉक्स के 66 मौतों सहित लगभग 14,700 मामले सामने आए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को कहा कि पुष्टि किए गए मामले केवल संदिग्ध हैं। इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) जैसे देशों में संदिग्ध एमपॉक्स मामलों की एक महत्वपूर्ण संख्या सामने नहीं आ पाती, जिससे इस मामले की पुष्टि नहीं हो पाती।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) और पड़ोसी देशों में फैल रहे वायरस के कई वेरिएंट बीमारी का कारण बन रहे हैं। इन मामलों में से अधिकांश मामले अफ्रीका से यात्रा कर रहे लोगों के थे। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि ये मामले मुख्य रूप से उन वयस्कों में थे जिन्होंने अपने शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर यात्रा जारी रखी। स्वास्थ्य अधिकारियों को निगरानी रखने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। डब्ल्यूएचओ की पिछली रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस का नया वेरिएंट सितंबर 2023 के मध्य में सामने आने का अनुमान लगाया जा रहा है। यात्रा से संबंधित एमपॉक्स मामले विभिन्न देशों में अलग-अलग चुनौतियां पैदा करते हैं। डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि सीमित संसाधनों और डायग्नोस्टिक परीक्षण तक सीमित पहुंच के परिणामस्वरूप इसका पता लगाने में देरी हो सकती है।
अगस्त 2024 के मध्य में अफ़्रीका रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने अफ्रीका में चल रहे एमपॉक्स के प्रकोप को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया था। कुछ ही समय बाद डब्ल्यूएचओ ने एमपॉक्स को अंतरराष्ट्रीय हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया, जिससे दो साल में दूसरी बार इस बीमारी के लिए वैश्विक चेतावनी सक्रिय हो गई। एमपॉक्स को मंकीपॉक्स के नाम से भी जाना जाता है। पहली बार 1958 में इसे प्रयोगशाला के बंदरों में पहचाना गया था। यह एक दुर्लभ वायरल बीमारी है जो आम तौर पर शरीर के तरल पदार्थ, श्वसन बूंदों और दूषित सामग्रियों से फैलती है। --(आईएएनएस)
लॉस एंजिलिस, 12 जनवरी। अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 होने की पुष्टि की है।
कार्यालय ने शनिवार शाम को एक बयान में कहा कि कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से पांच की मौत पैलिसेड्स जबकि 11 की मौत ईटॉन इलाके में हुई।
इससे पहले 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने कहा था कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों ने एक केंद्र स्थापित किया है, जहां लोग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।
इस बीच, दमकल कर्मियों ने फिर से तेज हवाएं चलने की आशंका को देखते हुए आग को काबू करने के प्रयास और तेज कर दिये हैं। दमकल कर्मी प्रयास कर रहे हैं कि आग विश्व प्रसिद्ध जे. पॉल गेटी संग्रहालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय तक न फैले।
मैन्डेविल कैनयन में आग बुझाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। पैसिफिक कोस्ट के निकट स्थित मैन्डेविल कैनयन में प्रसिद्ध अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई हस्तियों के घर हैं।
‘कैलफायर ऑपरेशन्स’ के प्रमुख क्रिश्चियन लिट्ज ने एक ब्रीफिंग में कहा कि आग बुझाने के अभियान के दौरान विशेष ध्यान कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के निकट घाटी क्षेत्र पैलिसेड्स में लगी भीषण आग पर रहेगा।
फिलहाल आग प्रभावित इलाकों में हल्की हवाएं चल रही हैं, लेकिन राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी कि अग्निशामकों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वालीं तेज सेंटा ऐना हवाएं जल्द ही लौट सकती हैं। बताया जा रहा है कि इन हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिसने लॉस एंजिलिस तथा आसपास के पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लेकर नष्ट कर दिया है। लॉस एंजिलिस में आठ महीनों से अधिक समय से कोई खास बारिश नहीं हुई है।
आग के कारण अंतरराज्यीय राजमार्ग 405 पर भी खतरा मंडरा रहा है जो इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाला मुख्य यातायात मार्ग है।
लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि विनाश को रोकने का काम शनिवार को भी जारी रहा और टीमें शवों को खोजने वाले कुत्तों की मदद से खोजी अभियान चला रही हैं।
लूना ने बताया कि पासाडेना में एक परिवार सहायता केंद्र भी स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने निवासियों से कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया।
आग ने करीब 145 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। हजारों लोगों को अब भी आग प्रभावित इलाकों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं।
शहर के उत्तर में घनी आबादी वाले 40 किलोमीटर के क्षेत्र में लगी आग ने 12,000 से ज्यादा इमारतों को जलाकर राखकर दिया है, जिसमें घर, अपार्टमेंट इमारतें, व्यवसायिक इमारतें आदि शामिल हैं। हालांकि अब तक आग लगने का मुख्य कारण नहीं पता चल पाया है।
आग अब भी जल रही है और शुरुआती अनुमानों के अनुसार यह संपत्ति के नुकसान के लिहाज से सबसे बड़ी आग है। एक्यूवेदर के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार अब तक 135 अरब अमेरिकी डॉलर से लेकर 150 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच नुकसान हो चुका है।
अल्टाडेना के निवासी जोस लुइस गोडिनेज ने बताया कि उनके परिवार के 10 से ज्यादा सदस्यों के तीन घर नष्ट हो गए।
उन्होंने कहा, “सब कुछ खत्म हो गया है। मेरा पूरा परिवार उन तीन घरों में रहता था और अब हमारे पास कुछ भी नहीं है।”
जले हुए घरों में लौट रहे लोगों को अधिकारियों ने आगाह किया है।
कुछ निवासी मलबे से अपनी यादगार चीजें ढूंढने के लिए वापस आ रहे हैं। शनिवार को अधिकारियों ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि राख में सीसा, आर्सेनिक, एस्बेस्टस और अन्य हानिकारक पदार्थ हो सकते हैं।
थॉमस ने कहा कि क्षतिग्रस्त संपत्तियों के मूल्यांकन के बाद निवासियों को सुरक्षात्मक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए लौटने की अनुमति दी जाएगी। (एपी)