अंतरराष्ट्रीय
यूरोपीय संघ, मैक्सिको पर अमेरिका लगाएगा 30 फ़ीसदी टैरिफ़, एक अगस्त से होगा लागू
13-Jul-2025 8:54 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ और मैक्सिको से होने वाले आयात पर एक अगस्त से 30 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है.
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका के किसी भी ट्रेडिंग पार्टनर ने जवाबी कार्रवाई की तो वह और भी ज़्यादा टैरिफ़ लगाएंगे.
27 सदस्यों वाला यूरोपीय संघ, अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. इस हफ़्ते की शुरुआत में यूरोपीय संघ ने एक अगस्त से पहले अमेरिका के साथ एक समझौते पर सहमति बनने की उम्मीद जताई थी.
ट्रंप ने इस हफ़्ते यह भी कहा है कि अमेरिका एक अगस्त से जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा और ब्राज़ील से आने वाले सामानों पर नए टैरिफ़ लगाएगा. अमेरिका के कई अन्य व्यापारिक साझेदारों को भी इस हफ़्ते इसी तरह के पत्र भेजे गए हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे