अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने व्यापार के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष को रुकवाया.
नेटो के महासचिव मार्क रट के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा, "भारत और पाकिस्तान जिस तरह से आगे बढ़ रहे थे, अगले एक हफ्ते में ही उनके बीच परमाणु युद्ध छिड़ जाता."
ट्रंप ने दावा किया है, "मैंने उनसे (भारत और पाकिस्तान) बोला कि जब तक आप इस मुद्दे को सुलझा नहीं लेते, हम आपसे व्यापार के बारे में बात नहीं करेंगे. उन्होंने ऐसा (संघर्ष को रोका) किया."
डोनाल्ड ट्रंप कई बार ये दावा कर चुके हैं कि दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष उनके कारण रुका था. भारत ने बार-बार उनके दावों को खारिज किया है.
सीज़फ़ायर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर सबसे पहले घोषणा की थी भारत और पाकिस्तान अमेरिका की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद सीज़फ़ायर के लिए सहमत हो गए हैं.
इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रोकने को लेकर बनी सहमति की बात तो स्वीकार की थी, लेकिन अमेरिका का नाम नहीं लिया था.
भारत ने अमेरिका के मध्यस्थता के दावे को भी ख़ारिज रिज कर दिया था. (bbc.com/hindi)