अंतरराष्ट्रीय
लंदन: विमान में आग लगने के बाद साउथेंड एयरपोर्ट बंद, हादसे में कोई हताहत नहीं
14-Jul-2025 9:12 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट को एक छोटे विमान में आग लगने की घटना के बाद अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
रविवार को साउथेंड-ऑन-सी में एक 12 मीटर लंबे विमान में आग लगने की सूचना मिली थी.
हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है.
एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि अगले आदेश तक उड़ानों पर रोक रहेगी और किसी भी अपडेट की जानकारी यात्रियों को दी जाएगी.
उन्होंने सोमवार को यात्रा की योजना बना रहे लोगों को अपनी एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी है.
डच कंपनी ज़ेउस एविएशन ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट SUZ1 उनकी थी.
कंपनी ने कहा है कि हम जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. हमारी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे