अंतरराष्ट्रीय

इसराइली हमले में ईरान के राष्ट्रपति हुए थे घायल- रिपोर्ट
14-Jul-2025 11:16 AM
इसराइली हमले में ईरान के राष्ट्रपति हुए थे घायल- रिपोर्ट

ईरान की सरकारी फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, देश के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान पिछले महीने हुए इसराइल के हमले में मामूली घायल हुए थे.

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर की क़रीबी फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी ने बताया है कि 16 जून को तेहरान में एक सीक्रेट अंडरग्राउंड फैसिलिटी में राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग में शामिल थे.

इस दौरान इसराइल ने सीक्रेट अंडरग्राउंड फैसिलिटी के प्रवेश मार्गों को छह बमों से निशाना बनाया.

रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के पैर में चोट आई थी.

फ़ार्स की रिपोर्ट स्वतंत्र रूप से वेरीफ़ाई नहीं हुई है. इसराइल ने इस रिपोर्ट पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

पिछले हफ्ते ही ईरान के राष्ट्रपति ने आरोप लगाया था कि इसराइल ने उन्हें मारने की कोशिश की थी. इस आरोप को इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने खारिज कर दिया था.


अन्य पोस्ट