नयी दिल्ली, 12 दिसंबर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बताया कि ‘एक देश, एक चुनाव’ पर परामर्श प्रक्रिया के दौरान 32 राजनीतिक दलों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया जबकि 15 पार्टियों ने इस पर विरोध जताया।
कोविंद ने ‘एक देश, एक चुनाव’ पर अध्ययन करने वाली उच्च स्तरीय समिति का नेतृत्व किया है।
कोविंद ने पांच अक्टूबर को सातवें लाल बहादुर शास्त्री स्मारक व्याख्यान में एक साथ चुनाव पर कहा था कि इन 15 दलों में से कई ने अतीत में कभी न कभी एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव का समर्थन किया था।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ को लागू करने के लिए विधेयकों को मंजूरी दे दी और मसौदा विधेयकों को मौजूदा शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने की संभावना है।
कोविंद ने कहा था, “हमारी परामर्श प्रक्रिया के दौरान 47 राजनीतिक दलों ने समिति के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए। इन 47 दलों में से 32 ने एक साथ चुनाव कराने के विचार का समर्थन किया जबकि 15 दलों ने इसका विरोध किया। हालांकि, इन 15 दलों में से कई ने अतीत में कभी न कभी एक साथ चुनाव कराने का समर्थन किया है।”
राष्ट्रीय दलों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इस प्रस्ताव का विरोध किया जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने इसका समर्थन किया।
कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने मार्च में राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंपी।
रिपोर्ट के मुताबिक, “47 राजनीतिक दलों से प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। 15 राजनीतिक दलों को छोड़कर शेष 32 राजनीतिक दलों ने न केवल एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव का समर्थन किया बल्कि दुर्लभ संसाधनों को बचाने, सामाजिक सद्भाव की रक्षा करने और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए इसे अपनाने की वकालत भी की।”
रिपोर्ट में बताया गया, “एक साथ चुनाव कराने का विरोध करने वाले दलों ने आशंका जताई कि इसे अपनाने से संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन हो सकता है, यह लोकतंत्र विरोधी और संघीय व्यवस्था के विरुद्ध हो सकता है, क्षेत्रीय दलों को हाशिए पर डाल सकता है, राष्ट्रीय दलों के प्रभुत्व को बढ़ावा दे सकता है और इसके परिणामस्वरूप राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार बन सकती है।”
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस, ‘आप’ और माकपा ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह लोकतंत्र और संविधान के मूल ढांचे को कमजोर करता है। बसपा ने इसका स्पष्ट रूप से विरोध नहीं किया लेकिन देश के बड़े क्षेत्रीय विस्तार और जनसंख्या के बारे में चिंताओं को उजागर किया, जो इस विधेयक के कार्यान्वयन को चुनौतीपूर्ण बना सकता है।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने कहा कि अगर एक साथ चुनाव होते हैं, तो राज्य स्तरीय दल चुनावी रणनीति और खर्च के मामले में राष्ट्रीय दलों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे, जिससे इन दोनों दलों के बीच मतभेद बढ़ जाएगा।
राज्य की पार्टियों में एआईयूडीएफ, तृणमूल कांग्रेस (टीएमली), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), नागा पीपुल्स फ्रंट और सपा ने प्रस्ताव का विरोध किया।
अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू), अपना दल (सोनी लाल), असम गण परिषद, बीजू जनता दल (बीजद), लोक जनशक्ति पार्टी (आर), मिजो नेशनल फ्रंट, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, शिवसेना, जनता दल (यूनाइटेड), सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, शिरोमणि अकाली दल और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने प्रस्ताव का समर्थन किया।
भारत राष्ट्र समिति, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, जनता दल (सेक्युलर), झारखंड मुक्ति मोर्चा, केरल कांग्रेस (एम), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, तेलुगु देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सहित अन्य दलों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
अन्य दलों में भाकपा-मार्क्सवादी/ लेनिनवादी (माले) लिबरेशन, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय लोक जनता दल, भारतीय समाज पार्टी, गोरखा नेशनल लिबरल फ्रंट, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) विरोध करने वालों में शामिल थे।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 2019 में हुई एक सर्वदलीय बैठक में 19 राजनीतिक दलों ने भाग लिया था और एक साथ चुनाव कराने पर हुई चर्चा में 16 दलों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, केवल तीन दलों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था। (भाषा)
भारतीय शतरंज खिलाड़ी गुकेश डी दुनिया के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बने हैं.
गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगापुर में खेले गए मैच में चीन के ग्रैंड मास्टर डिंग लिझेन को हराया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चीन के ग्रैंड मास्टर को 14वीं और अंतिम बाज़ी में हराया.
वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश ने कहा, "हम सब जानते हैं कि डिंग (लिझेन) कौन हैं. वह कई साल से शतरंज की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. मेरे लिए वह असली वर्ल्ड चैंपियन हैं. चैंपियनशिप में आने से पहले वो शायद शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट नहीं थे, लेकिन वह हर बाज़ी में सच्चे चैंपियन की तरह लड़े और मुझे डिंग और उनकी टीम के लिए अफ़सोस है."
हालांकि गुकेश के चीनी प्रतिद्वंद्वी डिंग लिझेन ने भी हारने के बावजूद एक रिकॉर्ड बनाया है.
अंतरराष्ट्रीय चेस फ़ेडरेशन के मुताबिक़, डिंग लिझेन ने अपनी एक चाल चलने के लिए 18 मिनट और 30 सेकंड का वक़्त लिया. यह अभी तक किसी भी खिलाड़ी का लिया गया सबसे लंबा वक़्त भी है.
हार के बाद चीन के ग्रैंड मास्टर डिंग लिझेन ने कहा, “मैच के दौरान मुझे यह पता चला कि मैंने एक बड़ी ग़लती कर दी है. इसके बाद मैं पूरी तरह से सदमे में चला गया था.” (bbc.com/hindi)
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने उपासना स्थल क़ानून पर एक अहम आदेश दिया.
अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक वह इस मामले पर सुनवाई कर रहा है तब तक देश में कहीं और इस क़ानून को चुनौती देने वाले मामले दर्ज न किए जाएं.
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का अजमेर दरगाह अंजुमन कमेटी के सचिव सरवत चिश्ती ने स्वागत किया है.
उन्होंने कहा, यह एक स्वागत योग्य आदेश है और न्याय प्रणाली में हमारा विश्वास फिर से बहाल हुआ है. निचली अदालतों के जो फ़ैसले आ रहे थे उसने न्याय प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए थे.
सरवत चिश्ती ने कहा, “कोर्ट में हमारी आस्था इसलिए होती है कि वहां से हमें इंसाफ़ मिलेगा. लेकिन संभल में निचली अदालत ने एक ही दिन में कमीशन बना दिया और वहां सर्वे भी हो गया जिसमें लोगों की जान चली गई.”
अजमेर दरगाह के मामले पर उन्होंने कहा, “अजमेर में ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जो कि भारत के और इसके धर्मनिरपेक्ष विचारों को बढ़ावा देती है उसके केस को कोर्ट में दाख़िल कर लिया गया. इससे करोड़ों लोगों के दिलों को ठेस पहुंची.”
उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट उपासना स्थल क़ानून 1991 को लागू करेगा. ताकि जगह-जगह जो खुदाई अभियान चल रहा है, जिससे हिंदू और मुसलमानों के बीच विवाद बढ़ रहा है, उस पर रोक लगे.” (bbc.com/hindi)
दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में गुरुवार को फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाज़ी की घटना सामने आई है.
इस बारे में जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष धनंजय ने बीबीसी से बात की. उन्होंने छात्र संगठन एबीवीपी को इस घटना का ज़िम्मेदार ठहराया है.
धनंजय ने कहा, “एक फ्लॉप फ़िल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एबीवीपी ने खुद ही पत्थरबाज़ी की है. ये एक प्रोपेगेंडा फ़िल्म है और ये सिनेमाघरों में फ्लॉप रही. हाल के समय में जेएनयू को ऐसी जगह बनाने की कोशिश हो रही है जहां से इस तरह की फ़िल्मों की स्क्रीनिंग कराई जाती है ताकि मीडिया में इसकी बात हो.”
उन्होंने कहा कि लेफ़्ट ने इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग के ख़िलाफ़ पर्चा ज़रूर निकाला था.
साल 2024 में धनंजय ने यूनाइटेड लेफ़्ट की तरफ़ से जेएनयू छात्र संघ का चुनाव जीता था और अध्यक्ष बने थे. यूनाइटेड लेफ़्ट में एनएसयूआई और एसएफ़आई जैसे छात्र संगठन शामिल हैं.
वहीं, जेएनयू में पीएचडी के छात्र और एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया सह-संयोजक अंबुज मिश्र ने कहा, “इसमें कुछ लोग घायल हैं. साबरमती हॉस्टल की तरफ़ से पत्थर फेंके गए थे. किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन चोटें लगी हैं. यूनाइटेड लेफ़्ट ने इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग के ख़िलाफ़ सुबह पर्चा भी निकाला था.”
जेएनयू एबीवीपी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर घटना के बारे में पोस्ट लिखी है.
अपनी पोस्ट में जेएनयू एबीवीपी ने लिखा, "एबीवीपी ने जेएनयू में साबरमती ढाबे पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फ़िल्म की स्क्रीनिंग कराई, वामपंथियों ने फ़िल्म देख रहे छात्रों पर पत्थर फेंके, पत्थरबाजी की और पोस्टर फाड़े. सुबह एसएफ़आई ने प्रेस रिलीज़ निकालकर स्क्रीनिंग का विरोध किया था. गोधरा की सच्चाई न 20 साल पहले इन्हें पची थी न आज पच रही है."
‘द साबरमती रिपोर्ट’में विक्रांत मेसी और राशि खन्ना जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा समेत कई नेताओं के साथ यह फ़िल्म देखी थी. (bbc.com/hindi)
यास्मीन सिंह ने की एक लाख आर्थिक सहायता
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर। ख्याति प्राप्त पंडवानी गायिका श्रीमती तीजन बाई की गंभीर बीमारी, और आर्थिक तंगी जूझने की खबर सामने आने पर कई कलाकार मदद के लिए आगे आए हैं। इन्हीं में से कत्थक नृत्यांगना श्रीमती यास्मीन सिंह ने पंडवानी गायिका को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता की है।
पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह की पत्नी श्रीमती यास्मीन सिंह को पद्मभूषण से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंडवानी गायिका श्रीमती तीजन बाई के लकवाग्रस्त होने, और आर्थिक मदद की दरकार होने की जानकारी मीडिया के माध्यम से उन तक पहुंचीं । इसके बाद उन्होंने तुरंत एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता तीजन बाई को पहुंचाई है। उल्लेखनीय है कि पंडवानी गायिका तीजन बाई पिछले दो साल से स लकवाग्रस्त है। उन्हें संस्कृति विभाग से पेंशन मिलता रहा है, लेकिन वो भी बंद हो चुका है। इस पर उन्होंने संस्कृति विभाग से 88 हजार रूपए मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद कला के क्षेत्र से जुड़े कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर,13 दिसंबर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को करीब साढ़े तीन घंटे यहां रहेंगे। नड्डा के रवाना होने के बाद सीएम हाऊस में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा होगी।
यह बैठक नवा रायपुर स्थित सीएम हाऊस में होगी। इस बैठक में 16 तारीख से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में कई और मुद्दों पर चर्चा होगी।
गुरुवार को 'एक देश एक चुनाव' को कैबिनेट की मंज़ूरी मिलने के बाद विपक्षी दल लगातार इसपर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘एक देश, एक चुनाव’ सही मायनों में एक ‘अव्यावहारिक’ ही नहीं ‘अलोकतांत्रिक’ व्यवस्था भी है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "कभी सरकारें अपनी समयावधि के बीच में भी अस्थिर हो जाती हैं तो क्या वहाँ की जनता बिना लोकतांत्रिक प्रतिनिधित्व के रहेगी. इसके लिए सांविधानिक रूप से चुनी गयी सरकारों को बीच में ही भंग करना होगा, जो जनमत का अपमान होगा." "दरअसल ‘एक देश, एक चुनाव’ लोकतंत्र के ख़िलाफ़, एकतंत्री सोच का बहुत बड़ा षड्यंत्र है, जो चाहता है कि एक साथ ही पूरे देश पर क़ब्ज़ा कर लिया जाए."
देश में एक साथ चुनाव कराने पर विचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाम कोविंद की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई थी, इस कमेटी ने वन नेशल वन इलेक्शन की सिफारिश की है.
केंद्र सरकार और उसके सयहोगी दलों की दलील रही है कि देश में एक साथ चुनाव कराने पर सरकार ख़र्च में कमी आएगी और विकास के काम भी ज़्यादा रफ़्तार से चल सकेंगे. (bbc.com/hindi)
दिल्ली के अगले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में संदीप दीक्षित का नाम भी शामिल है, जिन्हें नई दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है.
टिकट मिलने के बाद संदीप दीक्षित ने कहा है, "क्योंकि मैं अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहा हूं, इसलिए मेरा उनसे सवाल करना और उनकी ज़िम्मेदारी तय करना स्वाभाविक है. अरविंद केजरीवाल में मेरे सवालों का सामना करने का साहस नहीं है."
संदीप दीक्षित ने दावा किया है कि दिल्ली की अगली सरकार कांग्रेस के बिना नहीं बनेगी.
नई दिल्ली सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूदा विधायक हैं. केजरीवाल ने यह सीट शीला दीक्षित से छीन ली थी, जो मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल से चुनाव हार गई थीं.
संदीप दीक्षित लोकसभा सांसद भी रहे चुके हैं और शीला दीक्षित के बेटे हैं, वो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के विरोधी भी रहे हैं. (bbc.com/hindi)
तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से मदुरै और तिरूनेल्वेली समेत कई ज़िलों में शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. पुदुचेरी में भी स्कूल बंद रहेंगे.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू के मुताबिक़ शुक्रवार को मदुरै और मयेलादुतुरेई के अलावा अन्य प्रभावित ज़िलों के कलेक्टर ने शुक्रवार को स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ तिरूनेल्वेली में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी जमा हो गया है.
तमिलनाडु के कई इलाकों में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही ऐसे कई इलाक़ों में 13 दिसंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई थी.
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया था कि गुरुवार को भारी बारिश की संभावना की वजह से चेन्नई, विल्लुपुरम, तंजावुर, मयिलादुथुराई, पुदुक्कोट्टई, कुड्डालोर, डिंडीगुल, रामनाथपुरम, तिरुवरुर, रानीपेट और तिरुवल्लूर में स्कूल बंद रहेंगे.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक़, "बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव की वजह से 13 दिसंबर तक तमिलनाडु में भारी बारिश होने की संभावना है."
"इस दौरान तमिलनाडु और पुदुचेरी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है."
साथ ही मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में ना जाने की भी हिदायत दी है. (bbc.com/hindi)
रायपुर, 12 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में ईडी ने एक और याचिका पेश की है।इसमें ईडी ने विशेष कोर्ट में 3 शराब डिस्टलरी को आरोपी बनाने का आग्रह किया है। कोर्ट ने आवेदन याचिका को स्वीकार कर लिया है।ईडी ने मामले को लेकर कोर्ट में जवाब पेश किया है, जिसके बाद अब 20 दिसंबर को ईडी की विशेष कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी। ईडी ने याचिका में वेलकम, भाटिया और केडिया शराब डिस्टलरी को आरोपी बनाने की बात कही है।
रायपुर, 12 दिसम्बर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने व बस्तर एवं सरगुजा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले जिलों में विकास एवं निर्माण कार्याें के लिए कुल 22 करोड़ 31 लाख 77 हजार की स्वीकृति जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार बस्तर विकास प्राधिकरण हेतु 11 करोड़ 79 लाख 67 हजार रूपए तथा सरगुजा विकास प्राधिकरण हेतु 10 करोड़ 52 लाख 10 हजार स्वीकृत किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बस्तर विकास प्राधिकरण और सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं। बस्तर विकास प्राधिकरण अंतर्गत आने वाले छह जिलों कोंडागाव के लिए 5.34 करोड़, बस्तर के लिए 3.20 करोड़, कांकेर के लिए 1.83 करोड़, बीजापुर के लिए 51 लाख, नारायणपुर के लिए 24 लाख एवं सुकमा के लिए 67.50 लाख रुपए जारी किए गए है। इसी प्रकार सरगुजा विकास प्राधिकरण अंतर्गत आने वाले छह जिलों बलरामपुर के लिए 2.25 करोड़, सूरजपुर के लिए 1.73 करोड़, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर हेतु 1.89 करोड़, जशपुर के लिए 1.66 करोड़, सरगुजा के लिए 1.99 करोड़ एवं कोरिया के लिए 1.01 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। इस राशि का उपयोग क्षेत्र विशेष के विकास कार्याें के लिए किया जाएगा। इस राशि से प्राधिकरण क्षेत्र में सी.सी.रोड़ निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, नाली निर्माण, पेयजल सुविधाओं का विस्तार, नलकूप खनन एवं हैंण्डपम्प की स्थापना, हाट-बाजार में शौचालय निर्माण, तालाब में पचरी निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, सांस्कृतिक भवन निर्माण एवं रंगमंच, कला मंच निर्माण, चबूतरा निर्माण, मुक्तिधाम शेड निर्माण, शाला भवन, छात्रावास भवन, आश्रम में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्था, शौचालय का निर्माण, कन्या शालााओं में बाउण्ड्रीवाल निर्माण स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, मरीजों के परिजनों के लिए सराय निर्माण, अस्पताल में पेयजल व्यवस्था आदि कार्य किए जाएंगे।
रायपुर, 12 दिसंबर। ईडी ने महादेव घोटाले मामले में गुरुवार को 10 आरोपियों की न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद सभी 10 आरोपियों को 1 फरवरी, 2025 तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। महादेव घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपी गिरीश तलरेजा, नितिन टिंबरेवाल, सतीश चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा, भीम सिंह यादव, सूरज चौखानी, नीतीश दीवान, असीम दास, अमित अग्रवाल, सुनील दमानी को ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया।
रायपुर, 12 दिसंबर। नगर निगम के अगले चुनाव के लिए रायपुर के ,70 वार्डों की वोटर लिस्ट प्रकाशित कर दी गई है। यह लिस्ट छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के अनुसार 1 अक्टूबर 24 के संदर्भ में संशोधनों सहित प्रकाशित कर दी गयी है। और नगर पालिक निगम रायपुर के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।
यह जानकारी रायपुर के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 12 दिसंंबर। सरगुजा जिला के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सानीबर्रा की पण्डो बस्ती में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी।
मृतिका प्रमिला (30 वर्ष), पति बोधन पण्डो के साथ बुधवार रात 8 बजे एक छठी कार्यक्रम से लौटकर घर आई थी।
सूत्रों के अनुसार, दोनों पति-पत्नी ने शराब पी रखी थी। बस्ती में लौटने के बाद पति ने पत्नी के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की। प्रमिला के पीठ, पसली और चेहरे पर चोटों के निशान पाए गए हैं। आशंका है कि मारपीट के बाद प्रमिला घायल अवस्था में आंगन में पड़ी रही।
सुबह मिली लाश, पुलिस को दी गई सूचना
गुरुवार सुबह पति ने प्रमिला के शव को आंगन से उठाकर घर के अंदर रखा। इसके बाद गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीआई कुमारी चंद्राकर, सहदेव बर्मन, आरक्षक अजय शर्मा, रिंकू गुप्ता, सैनिक नंदलाल, और अधिकारी कुलदीप कुजूर मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए और एसडीओपी एम. आर. कश्यप के नेतृत्व में जांच शुरू की। प्रमिला की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत मारपीट से हुई या किसी अन्य कारण से।
इस घटना से गांववालों में आक्रोश है। पुलिस को सूचना देने और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ग्रामीण थाने पहुंचे। मामले की जांच जारी है ।
बिलासपुर में साढ़े चार सौ करोड़ के कार्यों लोकार्पण-भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर,12 दिसंबर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई गारंटी को पूरी तेजी से पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोयला, और शराब घोटाले की संभावना को सुशासन के जरिए रोका है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के जेएमपी शासकीय स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर जिले को 451 करोड़ 25 लाख की लागत वाले 134 विकास कार्याे के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 3 हजार 883 हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह के अनुरोध पर तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेड संख्या 30 से बढ़ाकर 50 बेड करने, तखतपुर में चौपाटी निर्माण के लिए 1 करोड़, तखतपुर में बाबा गुरूघासीदास जयंती उत्सव के लिए 5 लाख रुपए देने सहित अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के चयनित 142 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
कार्यक्रम में केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने की। उन्होंने बाइक एंबुलेंस की सेवा के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड में बाइक एम्बुलेंस की सुविधा मार्च महीने से शुरू होने से अब तक 4089 मरीजों को इसका सीधा लाभ मिला है। इसमें सभी वर्ग के मरीज शामिल हैं। बाइक एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों के टीकाकरण और मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए भी उपयोग में लाया जा रहा है। बाइक एंबुलेंस के जरिए वनांचल क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए केन्द्र तक लाया जाता है और शिशुवती माताओं को प्रसव के बाद सुरक्षित घर भी पहुंचाया जाता है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला की संभावना को हमने सुशासन के जरिए रोका है। प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप पीएससी की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। लोक सेवा आयोग की परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है, जिसके चलते किसान मजदूर गरीब के बेटे आज बड़े-बड़े पद पर चयनित हुए हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा जल्द मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का फायदा राज्य को मिल रहा है। हमारी सरकार मजबूती से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का बीड़ा हमने उठाया है। नियद नेल्ला नार योजना के तहत घोर नक्सली एरिया में हमने विकास की रोशनी पहुंचाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने पर जनादेश तिहार के रूप में इसे मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय विकास एवं शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार बनते ही हमने 18 लाख आवास गरीबों को स्वीकृत किया गया। किसानों को 2 साल का बकाया बोनस भी एकमुश्त दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक है जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले को 452 करोड़ के विकास कार्याे की सौंगात दी है। हमारी प्रतिबद्धता जनता और विकास के कार्याे के प्रति है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 दिसंबर। चटकपुर में बीती रात चाची, भतीजी एवं भतीजा ने मिलकर मुर्गा दारू की पार्टी रखी। पार्टी खाने क़े बाद चाची और भतीजी में विवाद होने पर भतीजी ने जल रही लकड़ी से चाची के सिर पर प्रहार कर दिया। साथ ही साथ चाची क़े बेहोश होने पर उसके कपड़े में आग लगा कर फरार हो गई।
जानकारी क़े अनुसार बुधवार की शाम चाची भीनसरी पति राम साय विश्वकर्मा (50) भतीजी प्रभा विश्वकर्मा, भतीजा अमृत उफऱ् चंठू विश्वकर्मा ने चंठू क़े घर में मुर्गा दारू की पार्टी रख खूब खाये पिए थे। प्रभा ने अन्य अपने दोस्तो को भी बुलाया था।
पीने क़े बाद चाची ने अपनी भतीजी को मना किया कि क्यों लडक़ों को बुलाती हो एवं घूमती रहती हो। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया। जिस पर प्रभा ने जल रही लकड़ी उठा कर चाची के सिर पर मार दी, जिससे वह बेहोश हो गई। उसी हालत में प्रभा ने उसके पहने हुए कपड़े में आग लगा दी जिससे उसकी जलकर मौत हो गई।
यह सब घटना भतीजा चंठू देख रहा था। मौत होने क़े बाद भतीजी फरार हो गई। चंठू क़े घर में लाश होने क़े कारण चंठू लाश को खींच कर सामने वाले पड़ोसी झनक राम क़े दरवाजे पर छोड़ आया।
गुरुवार सुबह जब मोहल्ले क़े लोग उठे तो लाश देख कर तत्काल पुलिस को खबर किये। खबर पर सहायक उप निरीक्षक रामधनी सिंह अपने स्टॉफ क़े साथ मौके पर पहुचे जाँच प्रारम्भ किया।
संदेह होने पर चंठू को पूछ ताछ क़े लिए थाने लाया गया था। थाने में चंठू ने घटना की पूरी जानकारी बताई। घटना क़े बाद से हीं प्रभा विश्वकर्मा फरार है। धौरपुर पुलिस उसकी खोज में लगी हुई हैं।
रायपुर, 12 दिसम्बर। ढाई महीने पहले पिता के साथ विवाद पर बेटे को चाकू मारने वाले 2 हमलावर गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दोनों को कान पकड़कर रास्ते भर नारे लगाते हुए कोर्ट में पेश किया गया।
शक्ति नगर निवासी चुलेश कुमार साहू ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया था। 21 सितंबर की शाम 16ः15 बजे वह अपनी वाहन से अपने घर जा रहा था। कि मोहल्ले में उसी समय पीयूष दीप नशे की हालत में मोहल्लेवासियों से लडाई-झगडा विवाद कर उलझ रहा था। जो चुलेश को देखकर उसके पास आकर जबरन उससे उलझते हुए तेरे पिता को समझा देना ज्यादा उचकता है कहते हुए उसे अश्लील गालिसां देने लगा। मना करने पर पीयूष दीप बोला कि तू मुझे जानता नहीं है, मेरे से उलझेगा तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा कहकर अपने पास रखे चाकू से चुलेश पर वार किया, तो बचाव करने लगा। उसी समय पीयूष दीप का एक अन्य साथी आकर उसका सहयोग करते हुए चुलेश को पकड़ने लगा जिससे मौका पाकर पीयूष दीप, उसके पीठ में बायीं ओर वार कर चोट पहुंचाया।और फरार हो गए। खम्हारडीह पुलिस धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 118 बी.एन.एस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुखबीर की सूचना पर आज उनके मोहल्ले में मौजूदगी पर दोनों आरोपी पीयूष दीप उर्फ रोहित एवं कुशल जाल को पकड़ा गया।
रायपुर, 12 दिसंबर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा 13 दिसम्बर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित जनादेश परब कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा दोपहर 3 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे और वहां से सीधे साइंस कॉलेज मैदान जाएंगे, जहां वे जनादेश परब कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात शाम 4.55 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा शाम 6.40 बजे पूर्व राज्यसभा सदस्य स्वर्गीय श्री गोपाल व्यास के निवास जांएगे। इसके बाद वे 7.40 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
बिलासपुर में साढ़े चार सौ करोड़ के कार्यों लोकार्पण-भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर,12 दिसंबर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई गारंटी को पूरी तेजी से पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोयला, और शराब घोटाले की संभावना को सुशासन के जरिए रोका है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के जेएमपी शासकीय स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर जिले को 451 करोड़ 25 लाख की लागत वाले 134 विकास कार्याे के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 3 हजार 883 हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह के अनुरोध पर तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेड संख्या 30 से बढ़ाकर 50 बेड करने, तखतपुर में चौपाटी निर्माण के लिए 1 करोड़, तखतपुर में बाबा गुरूघासीदास जयंती उत्सव के लिए 5 लाख रुपए देने सहित अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के चयनित 142 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
कार्यक्रम में केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने की। उन्होंने बाइक एंबुलेंस की सेवा के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड में बाइक एम्बुलेंस की सुविधा मार्च महीने से शुरू होने से अब तक 4089 मरीजों को इसका सीधा लाभ मिला है। इसमें सभी वर्ग के मरीज शामिल हैं। बाइक एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों के टीकाकरण और मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए भी उपयोग में लाया जा रहा है। बाइक एंबुलेंस के जरिए वनांचल क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए केन्द्र तक लाया जाता है और शिशुवती माताओं को प्रसव के बाद सुरक्षित घर भी पहुंचाया जाता है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला की संभावना को हमने सुशासन के जरिए रोका है। प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप पीएससी की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। लोक सेवा आयोग की परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है, जिसके चलते किसान मजदूर गरीब के बेटे आज बड़े-बड़े पद पर चयनित हुए हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा जल्द मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का फायदा राज्य को मिल रहा है। हमारी सरकार मजबूती से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का बीड़ा हमने उठाया है। नियद नेल्ला नार योजना के तहत घोर नक्सली एरिया में हमने विकास की रोशनी पहुंचाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने पर जनादेश तिहार के रूप में इसे मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय विकास एवं शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार बनते ही हमने 18 लाख आवास गरीबों को स्वीकृत किया गया। किसानों को 2 साल का बकाया बोनस भी एकमुश्त दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक है जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले को 452 करोड़ के विकास कार्याे की सौंगात दी है। हमारी प्रतिबद्धता जनता और विकास के कार्याे के प्रति है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
भारतीय ग्रैंडमास्टर ने बचपन का सपना हकीकत में बदला
सिंगापुर, 12 दिसंबर। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश बृहस्पतिवार को यहां उतार-चढ़ाव से भरे खिताबी मुकाबले की रोमांचक 14वीं और आखिरी बाजी में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराकर 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने। उनकी यह जीत देश के शतरंज खिलाड़ियों के लिए प्रभुत्व के एक नए युग की शुरुआत करेगी और महान विश्वनाथन आनंद की बेजोड़ विरासत को आगे ले जाएगी।
आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले गुकेश दूसरे भारतीय हैं। आनंद ने अपने करियर में पांच बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता। संयोग से 55 वर्षीय आनंद ने चेन्नई में अपनी शतरंज अकादमी में गुकेश को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गुकेश ने 14 बाजी के इस मुकाबले की आखिरी क्लासिकल बाजी जीतकर खिताब जीतने के लिए जरूरी 7.5 अंक जुटाए जबकि लिरेन के नाम 6.5 अंक रहे। यह बाजी हालांकि अधिकांश समय ड्रॉ की ओर जाती दिख रही थी। खिताब जीतने के लिए गुकेश को 25 लाख डॉलर की इनामी राशि में से 13 लाख डॉलर मिले।
चेन्नई के गुकेश ने यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पिछले 10 वर्षों से इस पल का सपना देख रहा था। मुझे खुशी है कि मैंने इस सपने को हकीकत में बदला।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं थोड़ा भावुक हो गया था क्योंकि मुझे जीत की उम्मीद नहीं थी। लेकिन फिर मुझे आगे बढ़ने का मौका मिला।’’
जीत के बाद मितभाषी किशोर गुकेश के चेहरे पर बड़ी मुस्कान देखी जा सकती थी और उन्होंने जश्न में अपनी बाहें ऊपर उठाईं।
बृहस्पतिवार को भी विश्लेषकों ने मैच के टाईब्रेकर में जाने की पूरी संभावना जता दी थी लेकिन गुकेश धीरे-धीरे अपनी स्थिति मजबूत कर रहे थे।
यह लिरेन की एकाग्रता में क्षणिक चूक थी जिससे ड्रॉ की ओर बढ़ रही बाजी का नतीजा निकला और जब ऐसा हुआ तो पूरा शतरंज जगत हैरान हो गया।
खिलाड़ियों के पास बस एक रूक (हाथी) और एक बिशप (ऊंट) बचा था जिसे उन्होंने एक दूसरे को गंवाया। अंत में गुकेश के दो प्यादों के मुकाबले लिरेन के पास सिर्फ एक प्यादा बचा था और चीन के खिलाड़ी ने हार मानकर खिताब भारतीय खिलाड़ी की झोली में डाल दिया।
लिरेन ने 55वीं चाल में गलती की जब उन्होंने हाथी की अदला बदली की और गुकेश ने तुरंत इसका फायदा उठाया और अगली तीन बाजी में मुकाबला खत्म हो गया।
बृहस्पतिवार को गुकेश की खिताबी जीत से पहले रूस के दिग्गज गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन थे जिन्होंने 1985 में अनातोली कार्पोव को हराकर 22 साल की उम्र में खिताब जीता था।
गुकेश इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद विश्व खिताब के लिए चुनौती पेश करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।
वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद के बाद वैश्विक खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ने 2013 में मैग्नस कार्लसन को विश्व खिताब गंवा दिया था।
गुकेश ने कहा, ‘‘हर शतरंज खिलाड़ी इस सपने को जीना चाहता है। मैं अपना सपना जी रहा हूं।’’
गुकेश ने चार घंटे में 58 चाल के बाद लिरेन के खिलाफ 14वीं बाजी जीती और कुल मिलाकर 18वें विश्व शतरंज चैंपियन बने।
यदि बृहस्पतिवार की बाजी भी ड्रॉ रहती तो विजेता का फैसला शुक्रवार को कम अवधि के टाईब्रेक में होता।
गुकेश ने बृहस्पतिवार को निर्णायक बाजी से पूर्व तीसरे और 11वें दौर में जीत हासिल की थी जबकि 32 वर्षीय लिरेन ने शुरुआती बाजी के अलावा 12वीं बाजी अपने नाम की थी। अन्य सभी बाजियां ड्रॉ रही। (भाषा)
रायपुर, 12 दिसम्बर। राजधानी जिले के पंच जनपद सदस्य, अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य पद के आरक्षण प्रक्रिया 17,19 दिसंबर को की जाएगी।
रायपुर, 12 दिसम्बर। प्रदेश के सभी मिलर्स ने अपनी मांगें राज्य सरकार से सहमति मिलने उपरांत भी बकाया भुगतान, एसएलसी दर से परिवहन भुगतान एवं अन्य मांगे पूरी नहीं होने पर 20 तक कस्टम मिलिंग कार्य में असहयोग करने का निर्णय लिया है ।
इस संबंध में प्रदेश एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 12 दिसंबर को रायपुर के श्री राम मंदिर वीआईपी रोड के हाल में प्रदेश के समस्त मिलर्स की उपस्थिति में वृहद बैटक हुई जिसमे पूरे प्रदेश से लगभग 2500 राइस मिलर्स उपस्थित थे।
कल राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक में चावल उद्योग से संबंधित विषयों पर निर्णय लिया जिसमें मिलर्स को वर्ष 2024-25 की प्रोत्साहन राशि 80/- रुपये क्विंटल करने, मिलर्स को वर्ष 2023-24 के प्रोत्साहन की एक किस्त का भुगतान करने के साथ ही पेनाल्टी विषय पर निर्णय लिए गए।
मिलर्स वर्ष 2022-23 के प्रोत्साहन की एक किस्त चाहते हैं जबकि कैबिनेट ने वर्ष 2023-24 के भुगतान पर मुहर लगा दी, साथ ही एसएलसी की दर से भुगतान का विषय कैबिनेट में नहीं रखा गया ।इन दो बड़ी मांगों पर पूर्व में राज्य सरकार के साथ चर्चा में सहमति के उपरांत भी मांगें पूर्ण नहीं होने पर मिलर्स का धैर्य टूट गया । बैठक में उपस्थित मिलर्स ने कहा कि यह मिलर्स के साथ वादा खिलाफ़ी है।
एक तरफ़ मिलर्स में कैबिनेट होने के पूर्व उत्साह का वातावरण बना हुआ था की कैबिनेट में उनकी मांगें पूर्ण होंगी लेकिन कैबिनेट से जो निर्णय आया उससे पूरे प्रदेश के मिलर्स में निराशा का वातावरण बन गया । प्रदेश भर के मिलर्स ने मांग की है कि प्रदेश सरकार तत्काल निर्णय लेकर जिन विषयों में सहमति बनी उस पर अमल होकर समस्या का समाधान निकाल सके जिससे किसानों को भी कोई असुविधा ना हो ।उल्लेखनीय है कि मिलर्स को कस्टम मिलिंग का बकाया भुगतान जो करोड़ों में है वह ना होने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब है । मिलर के पास बैंक गारंटी बनाने, चावल जमा करने पैसा नहीं है। ऐसी स्थिति में मिलर को भुगतान के अभाव में मिलर कस्टम मिलिंग कार्य करने असमर्थ हो चुका है । यह पहला अवसर नहीं है जब मिलर अपनी समस्या को सरकार के सामने रख रहा है । एसोसिएशन के माध्यम से अनेकों बार पत्र व्यवहार किया गया । सभी जिलों के मिलर्स ने अपने जिले के जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया । यह पिछले काफ़ी दिनों से चल रहा था लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो पाया । जिससे मिलर को यह निर्णय लेना पड़ा कि वे पुनः सरकार से आग्रह करते हैं कि उनके मांगों पर जिन पर सरकार ने सहमति दी उसे शीघ्र निर्णय लेकर पूरी करे । जिससे कस्टम मिलिंग कार्य सुचारू रूप से चल सके।
आज की बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष के साथ ही बड़ी संख्या में मिलर्स उपस्थित थे । और सभी अधिकतम मिलर्स ने सरकार के विरोध में काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन किया।
अग्रवाल के प्रश्न पर लोकसभा में मंत्री ने बताया
रायपुर/नई दिल्ली, 12 दिसंबर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में जल शक्ति मंत्री से प्रश्न के माध्यम से राज्य में चल रही बाढ़ नियंत्रण और जल प्रबंधन परियोजनाओं की जानकारी मांगी। राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने बताया कि, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम और पारी-पासू कमान क्षेत्र विकास के अंतर्गत छतीसगढ़ की तीन परियोजनाओं को शामिल किया गया है। दो परियोजनाओं नामत मनियारी टैंक परियोजना और खारुंग परियोजना के एआईबीपी घटक का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि केलो परियोजना चल रही है।
मंत्री ने कहा कि पीएमकेएसवाई-एआईबीपी के अंतर्गत वर्ष 2016-17 से वर्ष 2023-24 के दौरान छत्तीसगढ़ को 49.62 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा केलो सिंचाई परियोजना को 40.633 करोड़ रुपए, मनियारी टैंक को 43.57 करोड रुपये और वर्ष 2016 से पहले (वर्ष 2008-09 से वर्ष 2015-16 के दौरान) खारंग परियोजना को 10.47 करोड़ रुपये प्रदान किए गए है।
सभी तीनों परियोजनाओं के कमान क्षेत्र विकास-जल प्रबंधन (सीएडीडब्ल्यूएम) घटक नामतः मनियारी टैंक परियोजना, खारुंग परियोजना और केली परियोजना चल रहे हैं और वर्ष 2016-17 से वर्ष 2023-24 के दौरान छत्तीसगढ़ को 28.58 करोड़ रुपये प्रदान किए गए है।
सरकार प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए कर रही है कार्य-साय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 12 दिसम्बर। हमारी सरकार के कार्यकाल को 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूरे हो जायेंगे। इस अवसर को हम जनादेश परब के रूप में मना रहे हैं। हमने ’’मोदी की गारंटी पर काम करते हुए शपथ लेने के दूसरे ही दिन मंत्रिमंडल में निर्णय लिया और प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति दी। हमने आवास से वंचित हमारे प्रदेश के 18 लाख परिवारों को आवास देने के लिए निर्णय लिया। आज भी आवास के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया है। पीएम आवास के हितग्राहियों के पक्के मकान बन रहे हैं। मुख्यमंत्री श विष्णुदेव साय ने कोरबा के सीएसईबी पूर्व फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्र विष्णुदेव साय ने कहा कि आज ऊर्जाधानी कोरबा में 625 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया है। यह एक बड़ी राशि हैै और इस राशि से जिले के विकास का और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले को डीएमएफ से बड़ी राशि प्राप्त होती है और इस राशि से जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ अधोसंरचनात्मक विकास में खर्च किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से विवाह के बंधन में बंधने वाले 102 नव दांपत्य जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रहे हैं। 13 लाख से अधिक किसानों के दो साल का बकाया धान बोनस राशि 3716 करोड़ का भुगतान भी किया गया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सुशासन की दिशा में काम कर रही है और इसके लिए हम वचनबद्ध है। सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच जारी है। जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। हमने प्रदेश में सुशासन देने का काम किया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदिवासी समुदाय के लोगों के विकास के लिए बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका में सुधार करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है, इस योजना में छत्तीसगढ़ के 6 हजार 500 गांव भी शामिल है और इस क्षेत्र के परिवारों को भी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेश में लागू नई उद्योग नीति के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इस नीति से प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति युवाओं, अग्निवीर सहित अन्य युवाओं को लाभ मिलेगा। सिंगल विण्डो सिस्टम से एक जगह से आवेदन करने की सुविधा होगी।
प्रभारी मंत्री अरूण साव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है कि इतनी बड़ी 625 करोड़ रूपये की राशि से अधिक की राशि का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है।
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं की खाते में एक हजार प्रतिमाह डाले जा रहे हैं। 31 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। उन्होंने सरकार के एक साल पूर्ण होने पर कोरबा वासियों को बधाई देते हुए आभार भी प्रकट किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं से बड़ी संख्या में हितग्राहियों को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
हसदेव नदी पर रपटा निर्माण सहित अन्य कार्यों की घोषणा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन की मांग पर जिले में विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने सर्वमंगला हसदेव नदी रपटा सहित, पुरानी बस्ती रानी रोड की ओर एप्रोच रोड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कोरबा मुख्यालय में नया सर्किट हाउस निर्माण, झगरहा में माध्यमिक शाला का हाई स्कूल में उन्नयन और कोरबा नगर निगम के विभिन्न वार्डाे में विकास कार्याे के लिए 23 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
राईस मिलर्स ने की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 दिसंबर। प्रदेश के राईस मिलर्स ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने कस्टम मिलिंग का काम बंद कर दिया है। मिलर्स द्वारा मिलिंग के लिए धान का उठाव नहीं करने के कारण सोसायटियों में जाम की स्थिति बन गई है, और खरीदी प्रभावित होने के आसार हैं।
इस सिलसिले में प्रदेश एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि आज 12 दिसंबर को रायपुर के श्री राम मंदिर वीआईपी रोड के हाल में प्रदेश के समस्त मिलर्स की उपस्थिति में वृहद बैटक हुई जिसमे पूरे प्रदेश से लगभग 25 सौराइस मिलर्स उपस्थित थे।
कल राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक में चावल उद्योग से संबंधित विषयों पर निर्णय लिया जिसमें मिलर्स को वर्ष 2024-25 की प्रोत्साहन राशि 80 रूपए क्विंटल करने, मिलर्स को वर्ष 2023-24 के प्रोत्साहन की एक किस्त का भुगतान करने के साथ ही पेनाल्टी विषय पर निर्णय लिए गए।
मिलर्स वर्ष 2022-23 के प्रोत्साहन की एक किस्त चाहते हैं जबकि कैबिनेट ने वर्ष 2023-24 के भुगतान पर मुहर लगा दी, साथ ही एसएलसी की दर से भुगतान का विषय कैबिनेट में नहीं रखा गया। इन दो बड़ी मांगों पर पूर्व में राज्य सरकार के साथ चर्चा में सहमति के उपरांत भी मांगें पूर्ण नहीं होने पर मिलर्स का धैर्य टूट गया। बैठक में उपस्थित मिलर्स ने कहा कि यह मिलर्स के साथ वादा खिलाफ़ी है।
एक तरफ़ मिलर्स में कैबिनेट होने के पूर्व उत्साह का वातावरण बना हुआ था लेकिन कैबिनेट से जो निर्णय आया उससे पूरे प्रदेश के मिलर्स में निराशा का वातावरण बन गया।
प्रदेश भर के मिलर्स ने मांग की है कि प्रदेश सरकार तत्काल निर्णय लेकर जिन विषयों में सहमति बनी उस पर अमल होकर समस्या का समाधान निकाल सके जिससे किसानों को भी कोई असुविधा ना हो। उल्लेखनीय है कि मिलर्स को कस्टम मिलिंग का बकाया भुगतान जो करोड़ों में है वह न होने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। मिलर के पास बैंक गारंटी बनाने , चावल जमा करने पैसा नहीं है ।ऐसी स्थिति में मिलर को भुगतान के अभाव में मिलर कस्टम मिलिंग कार्य करने असमर्थ हो चुका है। यह पहला अवसर नहीं है जब मिलर अपनी समस्या को सरकार के सामने रख रहा है। एसोसिएशन के माध्यम से अनेकों बार पत्र व्यवहार किया गया। सभी जिलों के मिलर्स ने अपने जिले के जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया। यह पिछले काफ़ी दिनों से चल रहा था लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो पाया। जिससे मिलर को यह निर्णय लेना पड़ा कि वे फिर सरकार से आग्रह करते हैं कि उनके मांगों पर जिन पर सरकार ने सहमति दी उसे शीघ्र निर्णय लेकर पूरी करे। जिससे कस्टम मिलिंग कार्य सुचारू रूप से चल सके।
बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष के साथ ही बड़ी संख्या में मिलर्स उपस्थित थे।