ताजा खबर

-इमरान क़ुरैशी
कर्नाटक सरकार ने पिछले सप्ताह हुई एक बाघिन और उसके चार शावकों की मौत के मामले में महादेश्वर हिल्स वन्यजीव अभयारण्य के उप संरक्षक और सहायक वन संरक्षक को छुट्टी पर भेज दिया है.
कर्नाटक वन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इन अधिकारियों ने "दो दिनों तक" कोई कार्रवाई नहीं की, जब बाघिन और उसके चार शावक सड़क से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर मृत पड़े थे.
वन विभाग ने बताया कि बाघिन और उसके चार शावकों को चामराजनगर जिले में स्थित अभयारण्य के हुग्यम वन क्षेत्र में 26 जून को मृत पाया गया था.
इन सभी ने एक शिकार को खाया था जिसे दो दिन पहले ही बाघिन ने मारा था.
इस मामले में शिकार हुई गाय के शव पर कीटनाशक छिड़कने के मामले में गाय के मालिक और उसके दो सहयोगियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है.
इन्होंने शव पर फोरेट युक्त कीटनाशक छिड़कने की बात स्वीकार कर ली है. (bbc.com/hindi)