ताजा खबर

तांत्रिक के के श्रीवास्तव दोबारा रिमांड पर लेगी पुलिस
01-Jul-2025 11:47 AM
तांत्रिक के के श्रीवास्तव दोबारा रिमांड पर लेगी पुलिस

रायपुर, 1 जुलाई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी और तांत्रिक के के श्रीवास्तव की 5 दिन की रिमांड आज खत्म होने पर पुलिस आज सीजेएम कोर्ट में दोबारा  पेश करेगी । बताया गया है कि के.के. ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। फिर भी वह पुछताछ में पुलिस को  गुमराह करता रहा।

पुछताछ में बताई बातों की आगे कनेक्शन नहीं मिल रहा है। ऐसे में पुलिस कोर्ट से और रिमांड मांग सकती है।

इस बीच ईओडब्ल्यू भी आरोपी श्रीवास्तव से पूछताछ कर सकती है। इसके लिए पत्र लिखा है।


अन्य पोस्ट