प्रदेश के 26 जिलों में 17 सौ 84 मरीज, 842 एक्टिव
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 17 जून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़कर अब बस्तर के नारायणपुर जिले में भी पहुंच चुका है। बीती रात इस जिले में पहली बार दो पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में अब बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले ही बाकी हैं, जहां कोरोना नहीं है। इस तरह राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 26 जिले कोरोना से घिर गए हैं। यहां 17 सौ 84 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें से 842 एक्टिव हैं। इन सभी का एम्स व सरकारी अस्पतालों में इलाज जारी है।
प्रदेश में कोरोना मरीजों के आने का क्रम लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक हर रोज अलग-अलग जिलों से पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। बीती रात 31 पॉजिटिव की पहचान की गई। इसमें बलौदाबाजार से 12, कोरबा से 5, दुर्ग से 4, राजनांदगांव व नारायणपुर से 2-2, रायपुर, कवर्धा, कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद व बालोद से 1-1 मरीज मिले हैं। इन सभी मरीजों का इलाज जारी है। दूसरी तरफ, बीती रात में 102 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए।
इसके पहले 15 जून को प्रदेश में कुल 47 पॉजिटिव मिले थे। इसमें बलौदाबजार से 19, रायपुर से 10, गरियाबंद से 5, बलरामपुर व राजनांदगांव से 4-4, दुर्ग से 2, जांजगीर-चांपा, महासमुंद व सूरजपुर से 1-1 मरीज शामिल रहे। इसी रात कोरबा में पाए गए 16 पॉजिटिव में 9 रिपीट सैंपल थे। इस प्रकार कल कोरबा जिले से कुल 7 पॉजिटिव की पहचान की गई थी। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि सैंपलों की जांच जारी है और प्रदेश में फिलहाल और भी पॉजिटिव आ सकते हैं।
933 डिस्चार्ज
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रदेश में अब तक 1 लाख 10 हजार 62 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर कोरोना सैंपल की जांच की गई है। इसमें से बीती रात तक 17 सौ 84 पॉजिटिव की पहचान हुई है। इन सभी मरीजों में 933 स्वस्थ्य होकर अपने घर चले गए हैं। बाकी 842 मरीजों का इलाज जारी है। दूसरी तरफ, आईआरएल रायपुर में बीती रात तक 5 हजार 602 सैंपलों की स्क्रीनिंग की गई है।