कारोबार
रायपुर, 20 नवंबर। राजकुमार कॉलेज के उपप्राचार्य शिवेंद्र नाथ शाह देव ने बताया कि राजकुमार कॉलेज ने 18 नवंबर को परिसर में विश्वविद्यालय मेलाका सफल आयोजन किया । यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम प्रिंसिपल, लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया और इसमें प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. स्मित श्रीवास्तव, कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर और प्रमुख, पीटी. जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज और डॉ. बी.आर.ए.एम. हॉस्पिटल, रायपुर, उपस्थित हुए।
श्री देव ने बताया कि उनकी उपस्थिति ने शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने मेंमहत्वपूर्णभूमिका निभाई द्य इस अवसर में उप-प्राचार्य श्री शिवेंद्र नाथ देव, फैकल्टी सदस्यों औरछात्र उपस्थित थे। इस मेले में लगभग 50 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें अमिटी यूनिवर्सिटी, साई यूनिवर्सिटी, एनएमआईएमएस मुंबई, अशोका यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं। विद्यालय ने सक्रिय विश्वविद्यालय मेले का आयोजन करने पर खुशी जताई, जिसने छात्रों को उच्च शिक्षा के विविध विकल्पों का अन्वेषण करने का अवसर प्रदान किया।
श्री देव ने बताया कि यह कार्यक्रम सफल रहा, जिसमें विश्वविद्यालय और कॉलेज के प्रतिनिधियों ने अपने कार्यक्रमों, छात्रवृत्तियों और कैंपस जीवन की व्यापक जानकारी देने के लिए बूथ स्थापित किए। छात्रों को भर्तीप्रक्रिया, उनके सलाहकारों के साथ सीधे संवाद करने, आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूछने और निर्णय लेने में मदद के लिए ब्रोशर इक_ा करने का मौका मिला। इसके अतिरिक्त, मेले में करियर से संबंधित सही रास्ते का चुनाव, प्रवेश परीक्षाओं और आवेदन टिप्स पर केंद्रित इंटरएक्टिव सत्र भी शामिल थे, जो विभिन्न अकादमिक चरणों में छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी थे।
श्री देव ने बताया कि विद्यार्थियों में भविष्य की गंभीरता से जांच-पड़ताल करने के लिए एक मंच मिला जिससे वे बहुत अधिक उत्साहित थे द्यइस कार्यक्रम में अभिभावकगण भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने बच्चों कोभविष्य में कैरियर के चुनाव के लिए बहुत से विकल्प और सही मार्ग चुनाव में रुचि दिखाई द्य संक्षेप में, यह मेला छात्रों और परिवारों के लिए एक अमूल्य संसाधन साबित हुआ।
रायपुर, 20 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि जूलॉजी विभाग (कलिंगा विश्वविद्यालय)के सहयोग से वेस्ट ऑप्टिमाइज़ेशन प्रोफेशनल्स के लिए 60 दिनों के ग्रीन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के कौशल भारत मिशन के अनुरूप आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रायोजित किया गया है, जिसमें स्थायी प्रथाओं पर चर्चा की जाएगी, विशेषकर कचरा प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
विश्वविद्यालय ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों, शिक्षकों और प्रतिभागियों को एक मंच पर लाया गया ताकि बढ़ते कचरा उत्पादन के मुद्दे का समाधान खोजा जा सके। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. आलोक कुमार साहू, प्रिंसिपल डायरेक्टर और प्रमुख, रायपुर, छत्तीसगढ़, के उद्घाटन भाषण से हुई। उन्होंने आधुनिक जीवनशैली में एकल-उपयोग प्लास्टिक, मेडिकल डिस्पोजेबल्स और उपभोक्ता व्यवहार में बदलाव के कारण प्लास्टिक कचरे में हो रही खतरनाक वृद्धि पर जोर दिया।
विश्वविद्यालय ने बताया कि डॉ. साहू ने पर्यावरण पर इसके प्रभाव का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया और मिश्रित प्लास्टिक कचरे के लिए पायरोसिस और रिफाइनिंग जैसी उन्नत कचरा प्रबंधन तकनीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक उत्पादों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के दिशा-निर्देशों और प्लास्टिक कचरे को नियंत्रित करने वाले कानूनी ढांचे के बारे में भी विस्तार से बताया।
रायपुर, 20 नवंबर। सुयश हॉस्पिटल के डॉ. अजित कुमार ने बताया कि विश्व डाइबिटीज़ दिवस के उपलक्ष में रायपुर स्तिथ सुयश हॉस्पिटल ने डाइबिटीज़ जन जागरूकता रैली का आयोजन किया, यह रैली डॉ अजित कुमार जी के नेतृत्व में निकली गयी जिसमे अस्पताल के कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस रैली के दौरान लोगों को डाइबिटीज़ से सम्बंधित जानकारी दी गई। डाइबिटीज़ से कैसे बचा जा सकता है जैसे नियमित 15 से 20 मिनट पैदल चलना,व्यव्याम करना, खानपान में परहेज रखने से डाइबिटीज़ से बचा जा सकता है।
रायपुर, 19 नवंबर। रामगढिय़ा सेवक सभा के अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा ने बताया कि महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा भवन टाटीबंध स्थित में बंदी छोड़ दिवस एवं दिवाली मिलन के लिए समाज के सम्मानित सदस्य सपरिवार शामिल हुए। प्रोग्राम की शुरुआत में संजीत कौर जी ने बंदी छोड़ दिवस का इतिहास बताया। दलजीत सिंह को महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा जी के 300 साल जन्म दिवस पर निकली गई बाइक रैली और मेडिकल कैंप का कॉर्डिनेटर करने के लिए ट्रॉफी एवं प्रशस्ती प्रमाण पत्र सम्मानित किया।
श्री राणा ने बताया कि महाराजा जस्सा सिंह रामगढिय़ा जी के जन्म दिहाड़े मे विशेष योगदान देने के लिए गुरबचन सिंह भामरा, ओंकार सिंह मुद्दड़, अटल सिंह हंसपाल, मलकीत सिंह रिहल, मलकीत सिंह बाड़े, हरपाल सिंह भामरा, हरदीप सिंह भामरा, सुरेंद्र सिंह हंसपाल, तेजपाल सिंह हंसपाल, ख़लविंदर सिंह, सुखदेव सिंह नोटा, चरणजीत सिंह पनेसर, रंजीत सिंह पनेसर, लाली भामरा, डा. सुरेंद्र पाल सिंह माथारू, जगजीत सिंह संधू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं मंजीत सिंह पनेसर को समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हुए सेवा देने के लिए समाज के अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।
रायपुर, 19 नवंबर। हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग , नई दिल्ली के साथ साझेदारी में साइबर लॉज़ एंड वीमेन शीर्षक से एक महत्वपूर्ण कंसल्टेशन प्रोग्राम आयोजित किया। इस कंसल्टेशन प्रोग्राम का उद्देश्य महिलाओं की डिजिटल सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को उजागर करना और उनके संरक्षण के लिए कानूनी ढांचे के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। यह आयोजन ॥हृरु परिसर, अटल नगर, नया रायपुर में संपन्न हुआ।
एचएनएलयू ने बताया कि इस एक दिवसीय सम्मेलन में चार प्रमुख सत्र आयोजित किए गए, जिनमें निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई: महिलाओं को टारगेट करने वाले फाइनेंसियल फ्रॉड । गैर-सहमति से निजी तस्वीरें साझा करने के खिलाफ कानून। डिजिटल युग में महिलाओं की सुरक्षा और ्रढ्ढ-चालित साइबर अपराधों का मुकाबला। साइबरस्पेस में महिलाओं का शोषण और इससे संबंधित कानून। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री एस. आर. पी. कल्लूरी, आईपीएस, एडीजी, छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि यह केवल साइबर अपराध का समय नहीं, बल्कि साइबर युद्ध का समय है। उन्होंने बताया कि महिलाएं साइबर धोखाधड़ी की सबसे आसान शिकार बनती हैं और सरकार इसे रोकने के लिए कदम उठा रही है।
एचएनएलयू ने बताया कि विशिष्ट अतिथि, एनसीडब्ल्यू की डिप्टी सेक्रेटरी, सुश्री मोनिका यादव ने बताया कि कैसे एनसीडब्ल्यू डिजिटल रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें शिकायत तंत्र के प्रति जागरूक करने के लिए काम कर रहा है। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के जिला और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं सहित कई प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।
रायपुर, 19 नवंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट के प्रदेष कार्यालय में कैट राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी जी अध्यक्षता में मिटिंग हुई है। मिटिंग में आगामी 21 नवम्बर को बिलासपुर में आयोजित होने वाले छतीसगढ़ व्यापार सम्मेलन एवं कैट का प्रादेषिक दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम के सबंध में चर्चा की गई।
कैट ने बताया कि आगामी 21 नवम्बर को बिलासपुर में छतीसगढ़ व्यापार सम्मेलन एवं कैट का प्रादेषिक दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चांदनी चौक नई दिल्ली एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी होगें। अति विषिष्ठ अतिथि कैट के चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी होगे। क्रार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी होंगे। विषिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र गांधी जी, कैट के प्रदेष अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोषी जी, कैट प्रदेष उपाध्यक्ष श्री राजू सलूजा जी, एवं बिलासपुर प्रभारी श्री राकेष ओचवानी जी होगे।
कैट ने बताया कि छतीसगढ़ व्यापार सम्मेलन एवं कैट का प्रादेषिक दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी के द्वारा भविष्य की व्यापार के स्वरूप पर चर्चा , डिजिटल व्यापार पर चर्चा एवं वर्तमान में व्यापार में आ रही समस्याओ पर व्यापारियों को संबोधित करेगें। कैट प्रदेष के सभी व्यापारी बन्धुओं से अपील करती है।
रायपुर, 19 नवंबर। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े न बताया कि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति के तत्वावधान में राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में आयोजित द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 संपन्न हुयी।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ वेटरंस टेबल टेनिस समिति के चेयरमेन श्री प्रदीप जनवदे जी थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी जी ने किया। विशेष अतिथि धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री पराग दोषी जी थे।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि मंच पर राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े, कोषाध्यक्ष श्री शिशिर गुप्ता एवं मुख्य निर्णायक श्री आकाश श्रीवास्तव उपस्थित थे। मंच संचालन श्री विमल नायर ने किया।
रायपुर, 19 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा 20 नवंबर 2024 को एक दिवसीय ड्रोन कैमरा प्रशिक्षण एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय ने बताया कि इस रोमांचक कार्यक्रम में आयोजित होंगे- ड्रोन कैमरा संचालन कार्यशाला रीलॉन एयर प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर के सह-संस्थापक और निदेशक, श्री अभिनंदन तिवारी द्वारा ड्रोन कैमरा संचालन में व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा। फोटोग्राफी प्रतियोगिता-यह नवोदित फोटोग्राफरों के लिए अपनी रचनात्मकता दिखाने, अपनी कहानी कहने की कला को निखारने तथा ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र के लिए प्रतिस्पर्धा करने का अवसर है।
रायपुर, 19 नवम्बर। भारत के एकमात्र ट्रू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस, मीशो ने अपनी ‘ट्रस्ट एश्योरेंस रिपोर्ट’ का दूसरा संस्करण पेश किया। इस रिपोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने और यूजर का विश्वास स्थापित करने के लिए सक्रिय उपाय व प्रयासों के बारे में बताया। पिछले 12 महीने में 2.2 करोड़ से ज्यादा जाली विनिमयों को रोका है। इसके अलावा, मीशो ने प्लेटफॉर्म पर जालसाजों को हटाने के लिए कदम उठाए हैं। इस प्लेटफॉर्म पर 13 लाख बॉट ऑर्डर रोकने और 77 लाख से ज्यादा स्कैम की कोशिशों को ब्लॉक करने में मदद मिली है।
मीशों के जनरल मैनेजर, सौरभ पांडे ने बताया कि प्रोजेक्ट विश्वास यह एक विस्तृत अभियान ग्राहकों और विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए चलाया गया है। आधुनिक टेक्नोलॉजी, विशेषज्ञ एजेंसियों और कंसल्टैंट्स की मदद से ऑन-ग्राउंड ऑडिट करके धोखाधड़ी को रोकने में बढ़त पाई है। धोखाधड़ी के खिलाफ एक सक्रिय जाँच शुरू की। जिसके अंतर्गत कोलकाता और राँची में 40 से ज्यादा संदिग्धों के लिए 9 एफआईआर दर्ज हुए। विभिन्न थ्रेट इंटैलिजेंस प्लेटफॉर्म के साथ गठबंधन करके 18,000 से ज्यादा जाली सोशल मीडिया खातों और लगभग 130 नकली वेबसाईट्स/ऐप्स को हटाएं गए।
रायपुर, 18 नवंबर। ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी ने बताया कि छात्रों के विविध क्षेत्रों में प्रतिभा को निखारने के लिए यह विद्यालय सतत प्रयासरत रहता है। यहाँ पर उत्कृष्ट अध्यापन के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास का भी विशेष ध्यान दिया जाता है जिससे छात्र अपने व्यवहारिक जीवन में हमेशा सफलता के नित नए आयाम प्राप्त करता रहे। इसी उद्देश्य को आगे रखकर विद्यालय में 16 नवंबर को ‘अभ्युदय‘ वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव के द्वितीय सोपान में रंगारंग समूह नृत्य प्रतियोगिता एवं फैशन शो का आयोजन किया गया।
एकेडमी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की अध्यक्षा मंजू शांडिल्य जी तथा विद्यालय की डायरेक्टर प्रियंका शांडिल्य और विद्यालय की प्राचार्या प्रतिमा राजगोर उपस्थित रही। भारतीय संस्कृति के अनुरूप सभी सम्माननीय अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों के करकमलों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 14 नवंबर से 16 नवंबर तक अपनी इंद्रधनुषी छटा बिखेरे, जिसमें अनेकानेक रंगारंग एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बहुसंख्या में बच्चों ने पूर्ण हर्षोल्लास एवं रूचिकर ढंग से विभिन्न गतिविधियों में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वितीय दिन का मुख्य आकर्षण - समूह नृत्य प्रतियोगिता एवं फैशन शो रहा।
एकेडमी ने बताया कि समूह नृत्य में भारत के विभिन्न प्रांतों के सभी नृत्यों की छटा थी इसमें शास्त्रीय नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, कंटेम्प्रेरी, छत्तीसगढ़ी राउत एवं सुआ नृत्य जैसे प्रसिद्ध नृत्यों पर छात्रों ने अपनी प्रस्तुती दी।
रायपुर, 18 नवंबर। केरल हैंडबाल संघ द्वारा 53वी सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबाल चैंपियनशिप का आयोजन चंदगनासेरी, जिला-कोट्टायम (केरल) में दिनांक 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2024 तक हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उक्त सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ की 20 सदस्यीय (18 खिलाड़ी, 1 प्रशिक्षक एवं 1 प्रबंधक) सीनियर पुरुष हैंडबाल टीम भाग लेगी।
उपरोक्त संदर्भ में छत्तीसगढ़ राज्य की सीनियर पुरुष हैंडबाल टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन दिनांक 17 नवम्बर 2024 (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे से हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई (छ.ग.) में आयोजित किया जा रहा है। उक्त चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को अपने साथ आधार कार्ड की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है। चयन स्पर्धा पश्चात चयनित संभावित पुरुष हैंडबाल खिलाडिय़ों का 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई में दिनांक 09 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
अत: छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ से मान्यता प्राप्त समस्त जिला/नगर निगम/इकाई हैंडबाल संघ से अनुरोध है कि वह अपने जिला/नगर निगम/इकाई के उत्कृष्ठ सीनियर पुरुष हैंडबाल खिलाडिय़ों को चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु भेजने का कष्ट करें। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले पुरुष हैंडबाल खिलाड़ी दिनांक 17 नवम्बर 2024 को दोपहर 1:30 बजे तक हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई (छ.ग.) में पंजीयन हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
रायपुर, 18 नवंबर। डीपीएस रायपुर ने बताया कि प्रशंसा वह चीज है जो व्यक्ति को आसमान की ओर ले जाती है। यह न केवल व्यक्तियों में आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाती है बल्कि उनके दृष्टिकोण को सबसे सकारात्मक तरीके से निखारती है। पुरस्कार समारोह एक ऐसा ही प्रशंसा समारोह है, जहां सर्वश्रेष्ठ को प्रोत्साहन और पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। स्कूल स्वस्थ प्रतिस्पर्धी भावना और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और बढ़ावा देने के लिए वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित करता है। यह कार्यक्रम शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए हमारे छात्रों के असाधारण प्रदर्शन का जश्न मनाएगा।
डीपीएस ने बताया कि हीरा ग्रुप के अध्यक्ष सह मुख्य प्रबंध निदेशक श्री बजरंग लाल अग्रवाल ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि बनने की सहमति दी है। हमें विश्वास है कि शैक्षणिक विशिष्टता की सराहना करने में आपका योगदान आवश्यक है और हमें सोमवार, 18 नवंबर 2024 को शाम 5:00 बजे इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए आपको अपने बीच पाकर सम्मानित महसूस होगा। हमारे बीच आपकी गरिमामयी उपस्थिति हमारे उत्साह और मनोबल को बढ़ाएगी।
रायपुर, 18 नवंबर। जकुमार कॉलेज ने बताया कि अंतर्दलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 16/11/2024, शनिवार को आयोजित की गई। प्रतियोगिता के मुख्य अथिति (आई.ए.एस.) श्री आर प्रसन्ना आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग थे। प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं परिचय देने के साथ प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में उपप्राचार्य श्री शिवेंद्र नाथ शाह देव और हेड जूनियर स्कूल श्रीमती चितवन सिंह भी उपस्थित थे।
कॉलेज ने बताया कि खेल कप्तान रोशन सिदार द्वारा प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण और मशाल प्रज्वलित करने के साथ प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चारों दल आर्य, बिक्रम, राजपूत और राणा दल के प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढक़र भाग लिया। विभिन्न खेल स्पर्धा में चारों दल के प्रतिभागियों के बीच काँटे की टक्कर रही। अंत में हिंडोल एथेलेटिक्स कप का विजेता बिक्रम दल बना। पी. टी.और ड्रिल में चारों दल आर्य,बिक्रम,राजपूत, राणा सहित सीनियर डिवीजऩ छात्राओं (पी.जी.बी.एच.) और जूनियर डिवीजऩ (आर.सी.बी.एच.)छात्राओं प्रतिभागियों ने एक साथ कदमताल करते हुए शानदार मार्च पास का प्रदर्शन किया7 पी.टी. और ड्रिल में बिक्रम दल ने सक्ती फिजिकल ट्रेनिंग का खि़ताब जीता।
रायपुर, 18 नवंबर। हियरिंग केयर सेंटर ने बताया कि मरीजो को एक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैरन बाज़ार छत्तीसगढ़ कॉलेज के पास स्थित हियरिंग केयर सेंटर द्वारा दिनांक 14 से 18 नवंबर 2024 तक प्रात: 10:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक (गुरुवार से सोमवार) एवं रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निशुल्क बहरापन जांच एवं परामर्श शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है उक्त शिविर में मरीजों को श्रवण यंत्र पर भारी छूट प्रदान की जा रही है। वही साथ ही कोक्लियर इम्पलांट (परामर्श),स्वीच थेरेपी पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।
हियरिंग केयर सेंटर ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध कंपनी फिलिप्स एवं re&ton के Hearing Aids Abailavle है।हियरिंग केयर सेंटर की एक और ब्रांच कचहरी चौक कृष्णा कॉम्प्लेक्स में स्थित है एवं भिलाई में शास्त्री नगर सुपेला ,बिलासपुर में मगर पारा रोड़ कोरबा में निहारिका रोड कोसा बाड़ी एवं अभिकापुर में बाबु पारा स्थित है जहाँ मरीज इन सेन्टरों में आकर नि:शुल्क बहरापन जांच एवं परामर्श शिविर का लाभ उठा सकते है। उक्त परामर्श शिविर में छत्तीसगढ़ के दूर-दूर क्षेत्रो से मरीज अपना बहरापन दूर करने के लिए यहां आते हैं।
रायपुर, 18 नवंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेजने बताया कि तीन दिवसीय वार्षिक खेल मैक टुर्नी का आयोजन किया जा रहा है। मैक टुर्नी- महाविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता में प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रमोद दुबे (चेयरमेन, रायपुर नगर निगम) जी उपस्थित रहे। वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आरंभ आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया गया साथ ही छात्र-छात्राओं को खेल हेतु उत्साहित करने के लिये मशाल प्रज्वलित किया गया।
मैक ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में डांस प्रशिक्षक श्री अजय जगत के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को जुम्बा कराया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि, चेरयमेन, प्राचार्य, शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं के मध्य रस्साकस्सी का आयोजन कर खेल प्रारंभ किया गया। इस खेल उत्सव का आयोजन चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी तथा प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है।
मैक ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री प्रमोद दुबे ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया, छात्र-छात्राओं में खेल को लेकर हार-जीत की भावना नहीं होनी चाहिए, क्योंकि खेल के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वागींण विकास होता है। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने कहा कि रायपुर को स्र्माट सिटी बनाने में मैक महाविद्यालय का बहुत बड़ा योगदान रहा है। खेल प्रतियोगिता में आंतरिक एवं बाह्य खेल प्रतियोगिता के अंर्तगत कैरम, शतरंज, गोलाफेंक, बैडमिंटन, भालाफेंक आदि का आयोजन किया गया।
मैक ने बताया कि इस कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने को मिल रहा था। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को अंतिम दिवस पुरस्कृत किया जायेगा। खेल शिक्षक श्री तुलाराम मांडले, खेल इंचार्ज ऋषि दीवान के निर्देशन में पूर्ण हुआ। समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
रायपुर, 18 नवंबर। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर अपने डब्ल्यूटीओ और डब्ल्यूआईपीओ अध्ययन केंद्र, कानून और प्रौद्योगिकी स्कूल के माध्यम से UNCITRAL रीजनल सेंटर फॉर एशिया एंड थे पसिफिक़ के सहयोग से UNCITRAL एशिया पसिफिक़ दिवस 2024 के तहत 6 दिसंबर 2024 को वैश्विक व्यापार गतिशीलता: डिजिटल अर्थव्यवस्था और रूल ऑफ़ लॉ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ऑनलाइन मोड पर आयोजित करने के लिए तैयार है।
संयुक्त राष्ट्र आयोग द्वारा 2014 में, अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड लॉ रीजनल सेंटर फॉर एशिया एंड पसिफिक़ में, UNCITRAL एशिया पैसिफिक़ डेज़ एक वार्षिक प्रमुख शैक्षणिक श्रृंखला है जिसे स्थापना के दिसंबर 1966 के महासभा संकल्प की स्मृति में में शुरू किया गया । संगोष्ठी का उद्देश्य वैश्विक व्यापार गतिशीलता और डिजिटल अर्थव्यवस्था की गहरी समझ को बढ़ावा देना है। ई-गवर्नेंस और रूल ऑफ़ लॉ : एशियाई प्रशांत क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन के लिए कानूनी बुनियादी ढांचे को मजबूत करना विषय पर पैनल चर्चा के माध्यम से यह संगोष्ठी डिजिटल वृद्धि और विकास को आगे बढ़ाने में कानूनी ढांचे की महत्वपूर्ण भूमिका का पता लगाने का प्रयास करेगा। यह संगोष्ठी अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड लॉ में रुचि रखने वाले सभी प्रैक्टिशनर्स , शिक्षाविदों, छात्रों और शोधकर्ताओं का स्वागत करती है।
रायपुर, 18 नवंबर। श्री गुजराती समाज रायपुर के अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा ने बताया कि श्री गुजराती समाज रायपुर, गुजराती युवा मंडल द्वारा आगामी पीढ़ी को सार्थक संदेश देने की पवित्र सोच के साथ दीपावली मिलन को माध्यम बनाते हुए समाज के उन वरिष्ठजनों जिनके वैवाहिक सुखद एवं सफल दाम्पत्य जीवन के 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं उनके इस स्वर्णिम जीवन काल को चिरस्थाई बनाने की दृष्टिकोण से सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए एक अनुकरणीय पहल श्री गुजराती समाज रायपुर अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा, सचिवद्वय दिलीप काचा और विपिन पटेल सहित सभी सामाजिक पदाधिकारी के अभिनव सोच ने समाज के सामने प्रस्तुत की है। जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
श्री बारमेड़ा ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन में श्री गुजराती शिक्षण संघ, गुजराती महिला मंडल रायपुर की विशेष भूमिका रही। उक्त अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने ऐसे सकारात्मक आयोजन के लिए श्री गुजराती समाज रायपुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम को करने का एक पवित्र संदेश के साथ सार्थक सोच होना चाहिए जो समाज हित के साथ-साथ,सामाजिक लोगों के जीवन स्तर के सर्वांगीण उत्थान के लिए हो, आज का यह कार्यक्रम भी जीवन में अपने अनुभव का अनमोल खजाना को जो वरिष्ठजन अपनी पूरी जिंदगी समर्पण,निष्ठा, त्याग, तपस्या से संचित किए हुए हैं उनसे हम सब ग्रहण करते हुए वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी को स्वयं के अपने सुखद तथा सफल जीवन जीने हेतु प्रेरणा का महत्वपूर्ण आधार बना सकते है, और यही आज के इस आयोजन का अनुकूल मूलभूत मापदंड भी है जिसे हम सब ग्रहण करें।
श्री बारमेड़ा ने बताया कि उक्त अवसर पर श्री गुजराती समाज रायपुर अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पंड्या,सचिवद्वय दिलीप काचा और विपिन पटेल, प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़, श्री गुजराती समाज रायपुर पदाधिकारी चंद्रकांत देसाई,जितेंद्र चौहान,प्रदीप जोशी, जिग्नेश शाह, सुधीर फौजदार,पंकज दोशी,निर्मल बावरिया, हेमंत पंड्या, जितेश पटेल,देवजी पटेल पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष गुजराती एसोसिएशन, जयंत टांक, किशन मिरानी, जयंती पटेल जिलाध्यक्ष भाजपा रायपुर, प्रकाश चावड़ा, महेंद्र राजपुरिया,हरि कटारिया, राजेंद्र फौजदार, अरुण राठौड़, विपिन मिरानी, मुकेश पटेल, रामजी पटेल, नारायण पटेल, हरीश कोटक, आकाश पुजारा, राजू लौटिया,तरल मोदी, अल्पेश दोशी,श्री गुजराती युवा मंडल रायपुर अध्यक्ष गौरांग काचा एवं समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 24 का समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 नवंबर। सीएम विष्णु देव साय आज राजधानी के मोवा स्थित बैडमिंटन अरीना में आयोजित सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने बेहतर से बेहतर सुविधाएं और अधो-संरचनाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को 3 करोड़ , रजत पदक पर 2 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।
मुख्यमंत्री श्री साय ने सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन का यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 10 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ में हम लगातार खेलों को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे राज्य में अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। भारत सरकार की खेलो-इंडिया योजना को भी हम छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लागू कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कल ही धमतरी की बैडमिंटन खिलाड़ी रीतिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात करके राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मिली उपलब्धियों के लिए बधाई दी। रीतिका ने मुझे बताया कि उनके पिता जीवन-यापन के लिए मजदूरी करते हैं और मां आंगनवाड़ी सहायिका हैं। संघर्षों के बावजूद रीतिका ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन किया है। मैंने रितिका को आश्वस्त किया कि आप खूब आगे बढिय़े और अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करिये। हम आपका पूरा सहयोग करेंगे।
श्री साय ने कहा कि इसी तरह कुछ दिन पहले भी छत्तीसगढ़ की एक पर्वतारोही बिटिया निशा से मैंने फोन पर बात की। निशा पूर्वी-अफ्रीकी देश तंजनिया का किलीमंजारों पर्वत फतह करना चाहती है। वह माउंट एवेरेस्ट भी फतह करना चाहती है। उसके पिता रिक्शा-चालक हैं। मुझे पता चला कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह बेटी पर्वतारोहण के लिए नहीं जा पा रही है। मैंने उसे सरकार की ओर से सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिया और कल मैंने पौने चार लाख की राशि निशा बेटी के लिए स्वीकृत कर दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल प्रतिभाओं और बैडमिंटन के क्षेत्र में खिलाड़ी आगे बढ़ें इसके लिए भी हम सभी सुविधाएं देंगे। मुख्यमंत्री ने मेंस डबल्स विजेता हरिहरन व रुबन कुमार को बधाई दी। उन्होंने सीएम ट्राफी इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज बैडमिंटन स्पर्धा 2024 के सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को भी बधाई दी। मुख्यमंत्री ने विदेश से आए खिलाडिय़ों और उनकी टीम के सभी सदस्यों का छत्तीसगढ़ में स्वागत किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, महासचिव संजय मिश्रा, राकेश शेखर, गौतम महंता सहित संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ी व बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
बालकोनगर, 16 नवंबर। बालको ने बताया कि भारत एक बहुसांस्कृतिक देश है जहां क्षेत्रीय आधार पर नृत्य, संगीत, रंगमंच, की विविधता देखने को मिलती है। देश के प्रत्येक राज्य की सभी संस्कृतियों एवं परंपरा को एक मंच पर लाकर बालको ने इस क्षेत्र को मिनी इंडिया बना दिया। कला विचारों और भावनाओं की अभिव्यक्ति का माध्यम है। कला एवं साहित्य से लोग समान विश्वास, दृष्टिकोण और मूल्यों को साझा करते हैं। बालको देश की कला, साहित्य एवं संस्कृति के समृद्ध इतिहास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी नगरवासियों के मनोरंजन के लिए समयांतराल पर कला एवं साहित्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।
बालको ने बताया कि 1976 में बालको क्लब द्वारा गाला फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें 20 पॉपुलर फिल्मों जंजीर, अभिमान, आनंद, अनुपमा, हम दो और नया दौर को दिखाया गया। मशहूर नाट्य निर्देशक हबीब तनवीर द्वारा 1977 में ‘नया थियेटर’ के अंतर्गत हास्य नाटक ‘चरणदास चोर’ तथा ‘गॉंव का नाम ससुराल, मोर नाम दमाद’ का तथा बालको कर्मचारियों द्वारा गठित सांस्कृतिक समिति ‘बानी कुंज’ ने तरूण ऑपेरा ऑफ कलकत्ता द्वारा स्पार्टाकस नाटक का सफल मंचन किया। आंध्रा समिति द्वारा बहुभाषी संगीत प्रतियोगिता में हिंदी, छत्तीसगढ़ी, तेलगू, मलयालम, बंगाली और तमिल भाषा के गाने प्रस्तुत किए गए। कुछ महीने के अंतराल में समिति ने पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया।
बालको ने बताया कि आंध्रा मित्र कला मंडली द्वारा 1978 में राजामुद्री से ‘दुर्गा कुचिपुड़ी नृत्य कलाशाला’ समूह को कुचिपुड़ी नृत्य के लिए बुलाया था। समूह ने 18 तरीकों के कला तथा लोकनाट्य को प्रदर्शित किया जिसमें बालगोपाल, गोल्ला कलापम, भष्मासुर, कुचिपुड़ी, भारतनातट्यम और कथककली आदि की प्रस्तुति शामिल थी। इसी साल केरल समाजम् द्वारा कोल्लम से कला मंडलम् गंगाधरम एंड पार्टी ऑफ इंडियन डांस एकेडमी को बुलाया गया था, जिन्होंने अनेक नृत्य एवं नाट्य, शिल्पी, कालीदास आदि की प्रस्तुति पेश की।
बालको ने बताया कि महिलाओं ने कैकोट्टिकली तथा बच्चों ने वामनावतारम् (महाबली चरित्रमं) की मनमोहनी प्रस्तुति दी। इसी साल एक ‘बानी कुंज’ कमेटी ने टैगोर के नाटक चित्रांगदा और शापमोचन तथा बालको मलयाली एसोशिएशन (बीएमए) ने ओणम के अवसर पर प्रसिद्ध सोशल ड्रामा ज्वलनम् का मंचन तथा नृत्य का आयोजन किया।
1979 में हिंदी दिवस के अवसर पर अभिव्यक्ति साहित्य एवं नाट्य समिति द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में सर्वश्री मनोहर मनोज, संदीप सपन, रामप्रताप सिंह विमल तथा अंजुम रहबर एवं पूर्णिमा निगम ने भाग लिया। बालको कल्याण विभाग एवं कोरबा की साहित्य संस्था ‘सौरभ साहित्य समिति’ के संयुक्त प्रयास से आयोजित ‘सरस कवि सम्मेलन’ में अखलाक सागरी, लक्ष्मण मस्तूरिहा, सरफुद्दीन तिगाला ने कविता पाठ किया। बालको द्वारा 1980 में 15वें वार्षिकोत्सव की संध्या बेला पर प्रसिद्ध नृत्यांगना और पद्मश्री यामिनी कृष्णामूर्ति ने भरतनाट्यम नृत्य किया। रामलीला मैदान में आयोजित कव्वाली में कलकत्ता से कव्वाल सुश्री कामिनी नाज तथा गुलाम कादिर परवेज ने अपने कव्वाली से सभी नगरवासियों का मनोरंजन किया।
1982 के कवि गोष्ठी कार्यक्रम को आकाशवाणी, रायपुर से तीन सदस्यीय दल रिकार्ड करने आएं। श्रमिक, विद्यार्थी तथा बालको महिला मंडल से हुए बातचीत तथा अन्य कार्यक्रम को 12 अगस्त के दिन प्रसारित किया था। भोपाल भोजपुरी समाज द्वारा भोजपुरी हास्य नाटक ‘लोहासिंह ने डाक्टरी की’ का सफल मंचन तथा आकाशवाणी, भोपाल के कलाकार सर्वश्री अशोक सिंह, मेहरा सिंह तथा श्रीमती रत्ना दत्ता ने अपने आवाज का जादू बिखेरा। लेडिज क्लब द्वारा तीज उत्सव पर संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रूसी महिलाओं ने भी गीत तथा समूह गान किया। इसी साल अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ‘राडोस्ट’ रूसी लोकनृत्य पर सोवियत (रूस) के कलाकारो ने अपने प्रस्तुति से सभी को लाजवाब कर दिया था।
वर्ष 1984-85 में भारत सरकार के खान विभाग ने अपने उपक्रम और संगठनों में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्य से राजभाषा शील्ड, राजभाषा ट्रॉफी और राजभाषा कप प्रदान करने की योजना शुरू की थी। इसी साल हिंदी में उत्कृष्ट योगदान के लिए बालको को पहली बार ही राजभाषा शील्ड का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
1985 में मरहूम मोहम्मद रफी की पांचवी पुण्य तिथि के अवसर पर गजलों भरी शाम ‘याद-ए-रफी’ का सफल आयोजन किया। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंडल ने ‘मशीन’, ‘मुर्गीवाला’ तथा ‘’जनता पागल’ है लघुनाटक की प्रस्तुति दी। इसी साल बालको ने ‘संगीत सरिता’(बालको कर्मचारियों की संस्था) तथा सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, बालको के तत्वाधान में शानदार कव्वाली का आयोजन किया गया। इसमें कलकत्ता के कव्वाल भोला अनवर तथा हुमा वारसी को बुलाया गया था। बालको द्वारा संगीत संध्या के आयोजन में भिलाई के विख्यात सितारवादक नितिन ताम्हनकर, बांसुरीवादक तापीकर, तबलावादक बी.एस भट्टी एवं भूइंया तथा गायन में श्रीमती सोनी तथा डी. के. गंधे ने अपनी प्रस्तुति दी।
1986 में राष्ट्र कवि स्वर्गीय मैथिलीशरण गुप्त की जन्म-शताब्दी के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें देश के सुप्रसिद्ध हास्य और व्यंग के लोकप्रिय जनकवियों तथा गीतकारों को आमंत्रित किया गया था। इसमें सर्वश्री सुरेन्द्र शर्मा, संतोष आनंद, ओम प्रकाश आदित्य, हरि ओम पंवार, अशोक चक्रधर और पुरुषोत्तम प्रतीक उपस्थित थे।
हिंदी में बालको के योगदान को देखते हुए 1987 में इस्पात एवं खान मंत्रालय, खान विभाग के अधीन उपक्रम और संगठन के सेमिनार को बालको कोरबा संयंत्र में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। सेमिनार का विषय ‘धातु उद्योग-समस्याएं और चुनौतियां’ थी। श्रीराम दरबार के नाम से देश-विदेश में सुविख्यात शर्मा बंधुओं सर्वश्री गोपाल, शुकदेव, कौशेलेंद्र व राघवेंद्र शर्मा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
1988 में बालको सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा सुप्रसिद्ध पद्मश्री तीजनबाई के पंडवानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पंडवानी लोक गीत-नाट्य की पहली महिला कलाकार तीजनबाई पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से अंलकृत हैं। 1992 में भारतरत्न डा. भीमराव अबेडंकर जन्मशताब्दी पर अंबेडकर के जीवन से संबंधित परिचर्चा, विचार-गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।
1995 नेशनल शेफ्टी कौंसिल, मध्य प्रदेश चैप्टर के रजत जयंती समारोह के अवसर पर भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (बीएचएल), भोपाल में त्रि-दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। सेमिनार में बालको सांस्कृतिक मंडल द्वारा ‘असुरक्षित का जनाजा’ नामक नाटक प्रस्तुत किया था। नाटक की लोकप्रियता को देखते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय सेफ्टी कौंसिल में भी प्रस्तुत करने के लिए चुना गया था। बालको क्रिड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद ने 1998 में छठे लोक कला महोत्सव के अवसर पर भिलाई, बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर तथा कोरबा आदि विभिन्न स्थानों के प्रसिद्ध कलाकारों ने भाग लिया था। प्रसिद्ध भवई नृत्य कलाकर श्री तुलसी राम ने सिर पर गिलास तथा उसके ऊपर ग्यारह घड़े रखकर डांस प्रस्तुत किए।
बालको ने सदैव ही स्थानीय कला एवं साहित्य को बढ़ावा दिया है। छत्तीसगढ़ के म्यूरल, गोंकरा एवं भित्ती कला एवं कर्मा नृत्य को प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी ने अनेक मंच प्रदान किए है। विगत कई वर्षों से कंपनी अपने कैलेंडर में छत्तीसगढ़ के समृद्ध कला एवं संस्कृति को संजोने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है। भाषा की उपयोगिता को समझते हुए कंपनी ने हिंदी दिवस के अवसर पर काव्य गोष्ठी तथा कला को बढ़ावा देने के लिए फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘मल्हार’ का आयोजन किया है। बालको हमेशा से भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध रहा है।
रायपुर, 16 नवंबर। प्रांतीय अखण्ड ब्राम्हण समाज ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महादेव घाट रायपुर में श्रीमती भारती किरण शर्मा प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति एवं प्रदेश संयोजक पंडित मेघराज तिवारी जी के निर्देशन में दीप-दान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समाज ने बताया कि ें पं.मेघराज तिवारी,पंडित हेमलाल शर्मा जी के द्वारा विधि विधान द्वारा पूजन कर महाआरती की गई जिसमें ईश्वर प्रसाद शर्मा, , प्रीति शुक्ला, पूर्णिमा तिवारी, सरिता तरुण शर्मा,नेहा शर्मा,शजिन्ता शुक्ला, किरण लता पाठक, पूर्णिमा दुबे यश महराज,व संगठन के समर्पित सदस्यों, पदाधिकारियों द्वारा 101दीप जलाकर पूजा आरती कर नदी में दीप प्रज्जलन कर प्रवाहित किया गया। व मंगलकामनाएं की गयी,साथ ही सर्व समाज के समृद्ध, दीर्घायु,व यशस्वी होने की की कामना की गयी।
रायपुर, 15 नवंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर प्रदेश में अगले 16 दिसंबर तक शादियों के सीजन में लगभग 3,000 करोड़ का अतिरिक्त व्यापार संभावित है। आज शादियों के सीजन का पहला दिन है, जो 18 दिनों तक चलेगा।
श्री पारवानी ने बताया कि इस अवधि में पूरे प्रदेश सहित देश भर में लगभग 48 लाख शादियाँ होने का अनुमान है जो व्यापारिक गतिविधियों में जबरदस्त वृद्धि लाएगा और अगले एक महीने से अधिक समय तक प्रदेश सहित देश में गाजे बाजे की आवाज़ सुनाई देगी। आज प्रदेश सहित देश भर के विभिन्न राज्यों के मंदिरों एवं अन्य अनेक स्थानों पर तुलसी विवाह भी संपन्न हुए। तुलसी का पौधा सीधा भगवान विष्णु से संबंधित होता है और देवउठनी एकादशी पर देशभर में भगवान श्री विष्णु के शालिग्राम स्वरूप का विवाह तुलसी माता से करवाया जाता है जिसे बहुत शुभ माना गया है।
श्री पारवानी ने बताया कि पुराणों के अनुसार देवउठनी एकादशी को भगवान श्री विष्णु चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं तथा देव के उठने के बाद से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है और इसीलिए इस दिन से शादियों के शुभ मुहूर्त भी शुरू होते हैं। शादी के सीजन में कपड़े, आभूषण, सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, उपहार और खानपान जैसी विभिन्न श्रेणियों के व्यापार में बड़ी वृद्धि होती है ।
बालकोनगर, 15 नवंबर। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि हम अपने समुदाय में युवाओं के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा बाल दिवस पुस्तक महोत्सव पढऩे के उत्सव के साथ एक आनंदमय समागम है जो परिवार और समुदाय के बंधन को मजबूत करता है। प्रोजेक्ट कनेक्ट के माध्यम से हम कोरबा में शैक्षिक मानकों को उंचाई प्रदान कर रहे हैं। अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए सार्थक मार्ग तैयार कर रहे हैं जिससे उज्जवल भविष्य की नींव रखी जा सके।
बालको ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर सात दिवसीय पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया है। शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कंपनी ने विद्या भवन सोसाइटी के सहयोग से अपने सामुदायिक विकास पहल ‘प्रोजेक्ट कनेक्ट’ के अंतर्गत महोत्सव आयोजित किया। यह महोत्सव बच्चों, परिवारजन तथा सभी उम्र के पुस्तक प्रेमियों के लिए खुला है जो समुदाय को साहित्य से जुडऩे के लिए आमंत्रित करता है। 17 नवंबर, 2024 तक चलने वाला महोत्सव पुस्तकों का एक जीवंत वातावरण प्रदान करता है जहाँ बच्चे आलोचनात्मक पठन कौशल के साथ नई रुचियों को खोजने तथा सीखने की ललक को बढ़ा सकते हैं।
बालको ने बताया कि पिछले 3 दिनों में इस महोत्सव में 1200 से अधिक लोगों ने भाग लिया है, जो समुदाय की मजबूत भागीदारी और उत्साह को दर्शाता है। पुस्तक महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में साहित्य तथा पढऩे के प्रति रूचि उत्पन्न करना है। 2000 से अधिक पुस्तकों के साथ बच्चों की विविध रुचियों के अनुरूप इंटरैक्टिव कहानी सत्र, आकर्षक कार्यशालाएँ तथा शैक्षिक खिलौने शामिल हैं। जानकारीपूर्ण पुस्तक संग्रह के साथ महोत्सव में रोचक पठन सत्र, लेखक चर्चा, शब्दावली निर्माण तथा गणित-केंद्रित गतिविधियाँ भी शामिल हैं।
बालको ने बताया कि ये सभी रोचक जानकारी जिज्ञासा जगाने तथा साझा सीखने का अवसर प्रदान करती हैं। इंटरैक्टिव माहौल में बच्चों तथा अभिभावकों के लिए शैक्षिक खेल भी शामिल हैं जिससे परिवार के साथ जुडऩे का अनुभव तथा आलोचनात्मक सोच तथा रचनात्मकता का विकास होता है। जिला शिक्षा संस्थान (डाइट) के प्राचार्य श्री रामहरी शराफ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रम युवा दिमागों को प्रेरणा प्रदान करने का कार्य करती हैं।
रायपुर, 15 नवंबर। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ साझेदारी में, 16 नवंबर, 2024 को साइबर कानून और महिलाएं: एक महत्वपूर्ण विश्लेषण विषय पर एक दिवसीय रीजऩल कंसल्टेशन की अपने कैंपस में मेजबानी करेगी। यह कार्यक्रम साइबर कानूनों और महिलाओं के अधिकारों के बीच महत्वपूर्ण चुनौतियों और अवसरों की जांच पर केंद्रित होगा।
यूनिवर्सिटी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र श्री एस.आर.पी. कल्लूरी, आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़, के मुख्य आतिथ्य में एवं सुश्री मोनिका यादव, उप सचिव, राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली, के बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में संपादित होगा। परामर्श में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 25 विशेषज्ञों का एक पैनल को बुलाया जाएगा, जिसमें आईपीएस अधिकारी, न्यायिक अधिकारी, विधि के के प्रोफेसर, वरिष्ठ वकील, एनजीओ प्रतिनिधि और एथिकल हैकर्स शामिल होंगे, जो सभी साइबर कानून और सुरक्षा के विशेषज्ञ हैं।
यूनिवर्सिटी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विधि के छात्रों, फैकल्टी मेंबर्स और अन्य प्रोफेशनल्स सहित लगभग 50 से अधिक लोग भाग लेंगे, जो आज के डिजिटल परिदृश्य में महिलाओं के सामने आने वाली साइबर-संबंधित चुनौतियों पर व्यापक चर्चा करेंगे। इस परामर्श का प्राथमिक उद्देश्य जेंडर और साइबर कानूनों के अंतर्संबंध का पता लगाना, वर्तमान कानूनी ढांचे का मूल्यांकन करना और उन कमियों की पहचान करना है जो ऑनलाइन महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण में बाधा बनती हैं।
यूनिवर्सिटी ने बताया कि इन चर्चाओं से प्राप्त अंतर्दृष्टि और सिफारिशों को एक रिपोर्ट में संकलित किया जाएगा और मंत्रालय और अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रस्तुत किया जाएगा, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए साइबर कानूनों और नीतियों को मजबूत करने के चल रहे प्रयासों में योगदान देगा।
रायपुर,15 नवंबर। रेयान स्पोर्ट्स क्लब ने बताया कि 13 और 14 नवंबर, 2024 को कोटा स्टेडियम में 4वें रेयान इंटर स्कूल छत्तीसगढ़ क्षेत्र एथलेटिक मीट का आयोजन किया, जो न केवल खेलों के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है, बल्कि चेयरमैन सर डॉ. ए.एफ. पिंटो की दूरदर्शी आकांक्षाओं को भी पूरा करता है।
क्लब ने बताया कि मीट में चार स्कूलों रेयान रायपुर, सेंट जेवियर्स रायपुर, सेंट जेवियर्स दुर्ग और सेंट जेवियर्स धमतरी के एथलीटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दो दिवसीय इस भव्य आयोजन में 10 से 18 वर्ष तक के विभिन्न आयु समूहों के लिए कुल 70 इवेंट सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध और क्रियान्वित किए गए।
क्लब ने बताया कि प्रतियोगिताओं की इस विस्तृत श्रृंखला ने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक प्रतिभागी को अपने एथलेटिक कौशल, खेल कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मिले और छात्रों को विभिन्न ट्रैक और फील्ड विषयों में पूरा करने के लिए एक मंच भी प्रदान किया।
क्लब ने बताया कि कोटा स्टेडियम में जोनल एथलेटिक मीट चेयरमैन सर डॉ ए एफ पिंटो के स्थायी दृष्टिकोण का प्रमाण था, जिन्होंने लगातार खेलों के माध्यम से समग्र विकास के महत्व पर जोर दिया है।
क्लब ने बताया कि इस आयोजन ने न केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए एक मंच प्रदान किया बल्कि युवा एथलीटों में सौहार्द और अनुशासन की भावना को भी बढ़ावा दिया। सेंट जेवियर्स धमतरी, रयान रायपुर, सेंट जेवियर्स दुर्ग और सेंट जेवियर्स रायपुर के एथलीटों ने अपने-अपने क्षेत्रों का गर्व के साथ प्रतिनिधित्व करते हुए जोश के साथ प्रतिस्पर्धा की। विभिन्न आयु समूहों के लिए कार्यक्रमों की विविधता ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक प्रतिभागी को चमकने और अपने स्कूल के समग्र प्रदर्शन में योगदान देने का मौका मिले।
क्लब ने बताया कि उनके संबोधन ने युवा एथलीटों को उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया, उनमें समर्पण, दृढ़ता और निष्पक्ष खेल के मूल्यों को स्थापित किया और हमेशा समग्र विकास के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन और समापन समारोह के साथ हुई, जिसने खेल भावना, समर्पण और सौहार्द से भरे दिन की शुरुआत की।
क्लब ने बताया कि उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि श्री प्रकाश जगत (वार्ड 23 के पार्षद) द्वारा एकता और खेल भावना को दर्शाते हुए गुब्बारे का प्रतीकात्मक विमोचन था। रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़े, जो क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और क्लबों से एकत्र हुए एथलीटों की आकांक्षाओं, सपनों और एकता का प्रतीक थे।
रायपुर, 15 नवंबर। पूर्वी क्षेत्रीय अंतर-विश्वविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के तत्वावधान में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला में 12 से 14 नवंबर 2024 तक किया जा रहा है। 12 नवंबर 2024 को उद्घाटन सत्र: उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला रहे, जिनके साथ कुलसचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार पटेल, खेल संचालक प्रो. रीता वेणुगोपाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजीव चौधरी, विभागाध्यक्ष प्रो. सी.डी. आगाशे और डॉ. आर.के. मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि जैसे योग भारत का वैश्विक प्रतीक है, वैसे ही कबड्डी भी भारत की जन्मभूमि से है। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलने और विपक्षियों को मित्र के रूप में देखने की प्रेरणा दी।