कारोबार

सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल वार्षिक समारोह में समृद्ध भारत की सांस्कृतिक विविधता झलकी
09-Jan-2026 3:27 PM
सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल वार्षिक समारोह में समृद्ध भारत की सांस्कृतिक विविधता झलकी

रायपुर, 9 जनवरी। सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल ने बताया कि स्कूल की रोहिणीपुरम एवं कबीर नगर शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक समारोह का आयोजन 3 जनवरी 2026 को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर (छत्तीसगढ़) में किया गया। कार्यक्रम की थीम भारत की सांस्कृतिक विरासत रही, जिसके माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को उजागर किया गया।

 

स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम में रायपुर की माननीय महापौर मीनल चौबे, रायपुर केरल समाजम के अध्यक्ष एवं आदर्श ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन विनोद पिल्लै, फादर जोस मैथ्यू, फादर विनोद कुमार अनंत, रेव. रॉबिन बाबू, एन. पी. जॉर्जकुट्टी सहित केसीए एवं स्टेम्स के सभी निदेशक एवं गवर्निंग बॉडी सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

स्कूल ने बताया कि विद्यालय की प्राचार्य श्वेता चौधरी एवं श्रीमती रुचिरा बावकर ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यगीत से हुई, इसके पश्चात स्वागत गीत एवं क्रिसमस गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। ‘महाकाली’ आत्मरक्षा प्रदर्शन, रानी लक्ष्मीबाई तथा शिव तांडव जैसे मनमोहक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

स्कूल ने बताया कि वार्षिक प्रतिवेदन में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया, जिसके पश्चात शैक्षणिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।


अन्य पोस्ट