कारोबार

श्री गुरु गोविंद सिंहजी के प्रकाश पर्व पर रायपुर में भव्य नगर कीर्तन
03-Jan-2026 3:23 PM
श्री गुरु गोविंद सिंहजी के प्रकाश पर्व पर रायपुर में भव्य नगर कीर्तन

रायपुर, 3 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सिख समाज के अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने बताया कि सिखों के दसवें गुरु, दशम पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर एक विशाल एवं दिव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन आयोजन में छत्तीसगढ़ के सिख समाज की संगत—स्त्री, पुरुष, बच्चे, युवा व गुरु नानक नाम लेवा संगत सहित सभी धर्मों के श्रद्धालु उत्साहपूर्वक सहभागी बनेंगे।

श्री सिंघोत्रा ने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती से पूर्व निकाली जाने वाली यह पवित्र शोभायात्रा पालकी साहब में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रति पूर्ण श्रद्धा, मर्यादा और सम्मान के साथ पांच प्यारों की अगुवाई में होगी। नगर कीर्तन के दौरान संगत द्वारा पूरे मार्ग को झाड़ू लगाकर स्वच्छ किया जाएगा पानी छिडक़ कर तथा फूलों की वर्षा कर पांच प्यारों एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आदर-सत्कार किया जाएगा। नगर कीर्तन की शोभा को बढ़ाने  ढोल-नगाड़े, ऊंट, घोड़े, पारंपरिक गतका प्रदर्शन होगा।

श्री सिंघोत्रा ने बताया कि पालकी साहब के पीछे सिख समाज की महिलाएं, पुरुष, युवक-युवतियां शब्द-कीर्तन करते हुए गुरु महिमा का गुणगान करेंगे, जिससे संपूर्ण वातावरण गुरुवाणी के साथ आध्यात्मिक आनंद से ओतप्रोत होगा,  नगर कीर्तन दोपहर 3:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु नानक नगर से प्रारंभ होकर बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा (तेलीबांधा तालाब), आनंद नगर मोड़, शहीद भगत सिंह चौक, शंकर नगर रोड, भारत माता चौक से कैनाल रोड होते हुए गुरुद्वारा गोविंद नगर, पंडरी में संपन्न होगा। नगर कीर्तन के संपूर्ण मार्ग में सिख समाज द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा, जो सेवा, समर्पण और भाईचारे की भावना का संदेश होता है।


अन्य पोस्ट