कारोबार
संता क्लाज संग मस्ती कर धूमधाम से एमजीएम स्कूल ने मनाया क्रिसमस डे
09-Jan-2026 3:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 जनवरी। स्थानीय एम जी एम स्कूल गायत्री नगर के उपाध्यक्ष फादर जोश मेथ्यु ने बताया कि बच्चों ने संता क्लाज कि पोशाक पहनकर क्रिसमस उत्सव बनाया और उनके बीच उनके उत्सव को दुगुना करने बड़े संता क्लाज पहुंचे और टॉफिया बांटते और डांस करके उन्हें लुभाने लगे। बच्चों ने उनके साथ बहुत मस्ती की। इस अवसर पर बच्चों ने सामूहिक कोरल गीत गाये, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी मसीह जन्मोत्सव के गीत की प्रस्तुति दी।
फादर मेथ्यु ने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए क्रिसमस के महत्व को बतलाया एवं नववर्ष की बधाई दी बच्चों में स्वीट वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष श्री मनोज मेथ्यु एवं प्राचार्या डॉ लीना आर जेकब उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


