कारोबार

मानवता, नैतिकता, सामाजिक समरसता, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण देखभाल और आपसी सहयोग सीखा विद्यार्थियों ने
06-Jan-2026 2:56 PM
मानवता, नैतिकता, सामाजिक समरसता, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण देखभाल और आपसी सहयोग सीखा विद्यार्थियों ने

मानवतावादी डिजाइन शिखर सम्मेलन 2026 में राजकुमार कॉलेज की भागीदारी

रायपुर, 6 जनवरी। राजकुमार कॉलेज ने बताया किएवं बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 16अक्टूबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक एक ऐसे सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों, नैतिकता, मानवता ,सामाजिक समरसता, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण की देखभाल और आपसी सहयोग के साथ व्यक्ति के समग्र विकास के महत्वपूर्ण आयामों पर व्यापक विचार विमर्श का अवसर मिला।

कॉलेज ने बताया कि प्रथम सोपान में देश के 12 विद्यालयों की 45 टीमों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन के अंतिम सोपान के फायनल राउंड में 3जनवरी को स्थानीय राजकुमार कॉलेज रायपुर में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। शीर्ष आठ फाइनलिस्ट टीमों में इन विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए डीपीएस दुर्ग, रॉयल किड्स कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजनांदगांव, रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल महासमुंद, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल रायपुर, भारतीय भवन्स आर के शारदा विद्या मंदिर रायपुर और राजकुमार कॉलेज रायपुर ।

 

कॉलेज ने बताया कि विद्यार्थियों को जानने समझने को मिला कि मानवाधिकारों का सम्मान और सामाजिक - नैतिक विकास की वास्तविक चुनौतियों के कारण और निदान। सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री समीर बाजपेयी मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग प्रमुख एनआईटी रायपुर ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे अपनी दैनिक दिनचर्या में आधुनिक सुविधाओं के साथ आने वाली पीढ़ी कैसे अपनी प्रकृति को बचाने में सहायक हो सकती है और कैसे पिछली पीढ़ी की गलतियों को दोहराने से बचाने में हम स्वयं मददगार बन सकते हैं ?

 प्राचार्य ले कर्नल अविनाश सिंह ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित ऐसे सम्मेलन विद्यार्थियों में विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक कौशल को तो बढ़ाते हैं साथ ही सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ाते हुए वास्तविक दुनिया की समस्याओं से अवगत होते हुए अधिक सक्षम बनने में सहायक सिद्ध होते हैं। समापन अवसर पर विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट