कारोबार
रायपुर, 9 जनवरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के क्षेत्रीय भविष्यश निधि आयुक्तर जयवदन इंगले ने बताया कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’के संदर्भ में एक जागरूकता कार्यक्रम मेसर्स ऐमीटी विश्वाविद्यालय में आयोजित किया गया । जिसमें संस्थापन के उच्चस अधिकारियों एंव कर्मचारियों मुख्यग रूप से भाग लिया जिसमें श्री जयवदन इंगले ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना, एंव कर्मचारी एनरोलमेंट स्कीसम के विषय में विस्तांर से चर्चा की इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय,रायपुर के प्रभारी अधिकारी श्री जयवदन इंगले, श्री सिद्धार्थ शुक्लार, प्रवर्तन अधिकारी, एवं श्री अजय दीवान, अनुभाग प्रभारी मुख्यत रूप से उपस्थित थे।
श्री इंगले ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विनिर्माण क्षेत्र में नए रोजगार सृजन, कामगारों के लिए समाजिक सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करने और उन्हें आर्थिक स्थिरता प्रदान करने के उद्देश्य से ही प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा की गई है । 1 अगस्त 2025 से प्रारंभ की जा रही इस योजना के अंतर्गत पहली बार नौकरी लगने और कर्मचारी का यूएएन (्रहृ) जनरेट होने पर कर्मचारी को प्रोत्साहन के तौर पर 6-6 महीनों के अंतराल में दो किश्तों में अधिकतम रू.15000/ की राशि प्रदान की जाएगी और दूसरी ओर भविष्य निधि अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत संस्थानों के नियोक्तओं को नए रोजगार सृजन पर एवं 06 माह के समापन पर प्रति कर्मचारी प्रति माह अधिकतम रू. 3000/ की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।


