कारोबार
रायपुर, 9 जनवरी। व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, छत्तीसगढ़ इकाई के चेयरमेन श्री जितेंद्र दोशी, श्री विक्रम सिंहदेव, अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, महामंत्री श्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जग्गी, श्री राम मंधान, श्री वासु मखीजा, श्री भरत जैन, श्री राकेश ओचवानी, श्री शंकर बजाज आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी आम बजट हेतु आयकर एवं जीएसटी सरलीकरण हेतु केन्द्रीय वित्तमंत्री माननीया श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को आम बजट हेतु आयकर एवं जीएसटी सरलीकरण से संबंधित सुझाव दिया गया।
श्री पारवानी ने बताया कि जो निम्नानुसार है -आयकर हेतु सुझाव-01. टीडीएस को हटाया जाना चाहिये (धारा 198 क्यु) 02. धारा 263 के तहत आदेश के अनुसार ताजा मूल्यांकन 03. छोटे करदाताओं को दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक पूंजीगत लाभ पर राहत 04 .धारा 17(2) के अनुदान से संबंधित मुद्दे 05. धारा 139(4) के अंतर्गत विलंबित रिटर्न की समय सीमा/धारा 139 (5) के अंतर्गत संशोधित रिटर्न से संबंधित मुद्दा।
श्री पारवानी ने बताया कि 06.आईटीआर दाखिल करने के लिए अनिवार्य विलंब शुल्क को यक्तिसंगत बनाने से संबंधित मुद्दा (234एफ) 07.धारा 139(8ए) के तहत अद्यतन रिटर्न से संबंधित मुद्दे 08. प्राथमिक मेल और द्वितीयक मेल दोनों में ई-मेल के माध्यम से नोटिस आदि की सेवा अनिवार्यत 09. धारा 148 - मूल्यांकन को फिर से खोलने के नए प्रावधान 10. अपीलों की प्राथमिकता पर सुनवाई और निपटान 11. अन्य प्रक्रियात्मक मुद्दे 12. vw. Account Ability of the Assessing Officer 13. आईटीआर की प्रोसेसिंग न होने/प्रोसेस्ड आईटीआर का रिफंड न जारी होने से संबंधित मुद्दे (इन) बड़े रिफंड का मामला 14. खुदरा व्यापार को बढ़ावा देने 15. वायदा बाजार एवं अन्य।


