कारोबार

अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता में पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय विजेता
03-Jan-2026 3:22 PM
अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता में पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय विजेता

रायपुर, 3 जनवरी। पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय ने बताया किअंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय अभनपुर में दिनांक 29 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया था, जिसमें पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. से संबद्ध 18 महाविद्यालयों ने भाग लिया था।

महाविद्यालय ने बताया कि जिसमें पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय, कवर्धा की टीम लगातार अपनी बढ़त बनाते हुए फाइनल में जगह बनाकर विप्र कॉलेज को हराकर 19 ओवर में अपनी जीत दर्ज कर ली। इस टीम के शशांक नेताम ने बेस्ट बॉलर का खिताब लिया एवं कप्तान कृतांश साहू ने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब प्राप्त किया। इसी प्रकार हरिशंकर महाविद्यालय के ही बीपीई के छात्र सुजील यादव ने मंगलुरू में 5वीं राष्ट्रीय फिन्स्विमिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

महाविद्यालय ने बताया कि इन सभी छात्रों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के चेयरमैन श्री सुशील शुक्ला जी एवं प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों को श्रीफल, शाल एवं नगद राशि दे कर सम्मानित किया एवं सभी प्राध्यापकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट