कारोबार

स्वास्थ्य शिविर बालको सीएसआर की उपचार आपके द्वार पहल को सशक्त बनाने अहम कदम
06-Jan-2026 2:54 PM
स्वास्थ्य शिविर बालको सीएसआर की उपचार आपके द्वार पहल को सशक्त बनाने अहम कदम

बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं के साथ वरिष्ठजन भी लाभान्वित

बालकोनगर, 6 जनवरी। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने आखिरी जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत रिसदा क्षेत्र में एक मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

श्री कुमार ने बताया कि इस शिविर से आसपास के समुदाय के बच्चों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 239 ओपीडी लाभार्थी लाभान्वित हुए। यह स्वास्थ्य शिविर बालको सीएसआर की ‘उपचार आपके द्वार’ पहल को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा, जिसके माध्यम से पोर्टेबल लैब डायग्नोस्टिक्स और फिजियोथेरेपी सेवाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया गया।

श्री कुमार ने बताया कि  शिविर के अंतर्गत लाल घाट, चेकपोस्ट, भाद्रापारा, सतनामनगर एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित रिसदा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। बालको की सामुदायिक विकास टीम द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन एवं स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से शिविर में समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।

 

श्री कुमार ने बताया कि इनमें लैब परीक्षण, फिजियोथेरेपी (इलेक्ट्रोथेरेपी तथा हॉट–कोल्ड फोमेंटेशन द्वारा दर्द प्रबंधन) एवं रोकथाम आधारित स्वास्थ्य जागरूकता शामिल रही। शिविर के दौरान कुल 81 प्रयोगशाला जांचें की गईं, जबकि विशेष सामुदायिक मांग पर 31 बच्चों तथा अन्य 31 लोगों का रक्त समूह परीक्षण किया गया। वहीं 33 लाभार्थियों ने फिजियोथेरेपी सेवाओं का लाभ उठाया, जिससे बुजुर्गों में पुरानी पीड़ा और गतिशीलता संबंधी समस्याओं के समाधान में सहायता मिली।

श्री कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त, हृदय स्वास्थ्य एवं निवारक देखभाल पर केंद्रित एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रारंभिक जांच, जीवनशैली में सुधार और दीर्घकालिक स्वास्थ्य पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य अभियान के प्रभाव पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कंपनी अपने संयंत्र के आसपास के समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाना है और इसके साथ दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और समुदाय के सभी वर्गों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।


अन्य पोस्ट