कारोबार

रोबोटिक-सहायता प्राप्त सर्जरी में प्रगति समझाकर वास्तविक अनुभव प्रदान किया रामकृष्ण केयर ने
09-Jan-2026 3:25 PM
रोबोटिक-सहायता प्राप्त सर्जरी में प्रगति समझाकर वास्तविक अनुभव प्रदान किया रामकृष्ण केयर ने

150+ विद्यार्थियों ने सीखा दा विंची सिस्टम

रायपुर, 9 जनवरी। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल्स के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने बताया कि प्रतिष्ठित स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए सफलतापूर्वक एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया, जिसमें तीन दिनों में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस भ्रमण ने युवा विद्यार्थियों को रोबोटिक-सहायता प्राप्त सर्जरी में हो रही प्रगति को समझने तथा इस अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक का वास्तविक अनुभव प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।

 

डॉ. दवे ने बताया कि सत्रों के दौरान विद्यार्थियों को दा विंची रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम से परिचित कराया गया, जहाँ विशेषज्ञों ने इसके कार्य करने की प्रक्रिया, उपयोग और शल्य चिकित्सा में इसके परिवर्तनकारी योगदान के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने इनवेसिव और नॉन-इनवेसिव प्रक्रियाओं, न्यूनतम चीरे वाली सर्जरी तथा यह भी सीखा कि किस प्रकार रोबोटिक तकनीक सटीकता बढ़ाती है, रिकवरी समय कम करती है और मरीजों के परिणामों में सुधार लाती है।

डॉ. दवे ने बताया कि एक रोचक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया और अपने साढ़े तीन दशकों से अधिक के सर्जिकल अनुभव से जुड़े महत्वपूर्ण विचार साझा किए। विद्यार्थियों ने उत्सुकता के साथ प्रश्न पूछे और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं में रोबोटिक सिस्टम के महत्व को समझते हुए इसे नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त किया। पूरा भ्रमण आरकेसीएच टीम की देखरेख में कुशलतापूर्वक संचालित किया गया, जिससे सभी गतिविधियाँ सुचारू रूप से संपन्न हुईं तथा सुरक्षा और संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया गया। विद्यार्थियों को देखने के क्षेत्रों में प्रवेश से पूर्व मास्क, स्क्रब्स तथा सभी आवश्यक ओटी सुरक्षा उपाय प्रदान किए गए।


अन्य पोस्ट