रायपुर, 24 जून। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर कार्यालय छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन, इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा रायपुर में हमारी जिन्दगी में खेल का महत्व एंव लाईफ सेविंग टेक्निक के विषय पर सेमिनार आयोजन किया गया ।
एसोसिएशन ने बताया कि उक्त सेमिनार में 1. प्लैटिनम अवधि, 2. मोच और खिंचाव, 3. फ्रैक्चर / अव्यवस्था, 4. कंस्यूशन / सिर की चोट, 5. रक्तस्राव / घाव, 6. नाक से खून आना, 7. गर्मी से थकावट / निर्जलीकरण / हीट स्ट्रोक, 8. रिकवरी पोजीशन, 9. अचानक बेहोशी, 10. आपातकालीन संपर्क नंबर, 11. सीपीआर, दिल का दौरा , डूबना , सडक़ दुर्घटना , घुटना के समय उत्पन्न हुई परिस्थितियों में किस तरह तत्काल प्राथमिक उपचार किया जाना है इसकी जानकारी दी गई।
एसोसिएशन ने बताया कि लाईफ सेविंग टेक्निक के ट्रेनर राष्ट्रिय लाइफ सेविंग सोसाइटी इंडिया, वाटर सेफ्टी कौंसिल, से श्री प्रदीप नायडू (कर्नाटका) और श्री कौस्तव बख्शी (वेस्ट बंगाल) से आये हुए थे उन्होंने खिलाडिय़ों व प्रशिक्षको को लाईफ सेविंग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की उक्त महत्वपूर्ण सेमिनार का गूगल लिंक खिलाडिय़ों व प्रशिक्षको को भेज कर उक्त सेमिनार में ऑनलाईन जूडऩे के लिए निर्देशित करने राज्य खेल संघो को सूचित किया गया था जिसमे सभी खिलाडिय़ों ने भाग लिया।