सरगुजा
बीच रास्ते विवाद के बाद डंडे से किया था हमला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 जनवरी। कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिसरपानी में पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम ने मामले में त्वरित विवेचना करते हुए आरोपी के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कमलेश्वरपुर में जांच प्रारंभ की गई थी। विवेचना के दौरान सीएचसी नर्मदापुर एवं ग्राम बिसरपानी लालघटिया पहुंचकर मृतिका के परिजनों एवं गवाहों के कथन दर्ज किए गए। गवाहों ने बताया कि मृतिका के पति रामेश्वर सेनार द्वारा डंडे से मारपीट कर उसकी हत्या की गई है।
जांच में मृतिका कुन्ती सेनार (50 वर्ष), ग्राम बिसरपानी थाना कमलेश्वरपुर के शरीर पर कई स्थानों पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। शव का जिला अस्पताल अंबिकापुर में पोस्टमार्टम कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा मृत्यु को हत्यात्मक प्रकृति का बताया गया। इसके आधार पर थाना कमलेश्वरपुर में अपराध दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी रामेश्वर सेनार (55 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने स्वीकार किया कि 17 जनवरी को उसके भतीजे की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने आए मेहमानों को वह पत्नी के साथ छोडऩे गया था।
लौटते समय उसकी पत्नी बार-बार रास्ते में जमीन पर लेट जा रही थी और घर नहीं आ रही थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने आवेश में आकर हाथ में पकड़े लकड़ी के डंडे से पत्नी पर कई बार वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई।
आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा भी जब्त कर लिया है। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


