सूरजपुर

धान भंडारण की जांच, राइस मिल और गोदाम सील
16-Jan-2026 8:25 PM
धान भंडारण की जांच, राइस मिल और गोदाम सील

प्रतापपुर, 16 जनवरी। धान की अवैध खरीदी, भंडारण और परिवहन से जुड़े मामलों की जांच के तहत राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्रतापपुर क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई दो दिनों तक विभिन्न स्थानों पर की गई, जिसमें धान और चावल के भंडारण की भौतिक जांच की गई।

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदौरा स्थित प्रदीप जायसवाल और रामप्रकाश जायसवाल के निवास पर संयुक्त टीम द्वारा जांच की गई। इस दौरान वहां 500 बोरी (जुट) धान पाया गया, जिसे मौके पर सील किया गया। इसके अलावा ट्रैक्टर में लोड 130 बोरी (जुट) धान को जब्त कर समिति प्रबंधक चंदौरा के सुपुर्द किया गया। इस प्रकार कुल 630 बोरी, लगभग 252 क्विंटल धान जब्त किया गया।

इस कार्रवाई में एसडीएम प्रतापपुर, तहसीलदार प्रतापपुर, नायब तहसीलदार प्रतापपुर, खाद्य निरीक्षक प्रतापपुर तथा चंदौरा थाना पुलिस का अमला शामिल रहा।

इसके बाद 15 जनवरी को संयुक्त टीम द्वारा शांतिनगर, प्रतापपुर स्थित जेडी राइस मिल का भौतिक सत्यापन किया गया। जांच के दौरान राइस मिल परिसर में 2000 बोरी चावल और 550 बोरी धान पाया गया। वहीं कृषि उपज मंडी समिति के गोदाम में 3000 बोरी धान मौजूद होने की जानकारी दी गई।प्रशासनिक जांच के अनुसार, ऑनलाइन स्टॉक विवरण की तुलना में 15,643 बोरी धान की कमी पाई गई। इस आधार पर कृषि उपज मंडी समिति गोदाम प्रतापपुर को सील किया गया तथा भौतिक सत्यापन में पाए गए धान और चावल को जब्त किया गया।

मामले की आगे जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में धान के भंडारण और खरीदी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि धान के अवैध कारोबार से जुड़े मामलों में सभी राइस मिलों और समितियों की समान रूप से जांच होनी चाहिए, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राजस्व विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि भंडारण और स्टॉक से संबंधित नियमों के उल्लंघन के मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट