सूरजपुर

सीपीआरएमएस योजना में भेदभाव का आरोप, कोयला मंत्री को लिखा पत्र
15-Jan-2026 10:28 PM
सीपीआरएमएस योजना में भेदभाव का आरोप, कोयला मंत्री को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर,15 जनवरी। बैकवर्ड क्लास ओबीसी कोल इम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन, एसईसीएल के केंद्रीय महासचिव मंगला सिंह यादव ने कोयला मंत्री, भारत सरकार को पत्र लिखकर कोल इंडिया की सीपीआरएमएस  योजना में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच किए जा रहे भेदभाव की शिकायत की है।

अपने पत्र में श्री यादव ने उल्लेख किया है कि सीपीआरएमएस योजना के अंतर्गत अधिकारियों और कर्मचारियों से समान रूप से 40,000 रुपए का अंशदान लिया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद दोनों वर्गों को दिए जाने वाले चिकित्सकीय लाभों में अत्यधिक एवं अनुचित असमानता बरती जा रही है।

उन्होंने इस नीति को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि यह संविधान की मूल भावना, समानता के सिद्धांत तथा सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य के विरुद्ध है।

श्री यादव ने आरोप लगाया कि समान योगदान के बावजूद कर्मचारियों को अधिकारियों की तुलना में कम सुविधाएं देना प्रबंधन की भेदभावपूर्ण मानसिकता को दर्शाता है।

उन्होंने पत्र में बिंदुवार रूप से सीपीआरएमएस योजना के अंतर्गत कोयला कर्मचारियों के साथ किए गए भेदभाव का उल्लेख करते हुए योजना की तत्काल समीक्षा करने तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समान लाभ प्रदान करने की मांग की है।

उन्होंने कोयला मंत्री से इस विषय में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की अपील की है।


अन्य पोस्ट