सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 20 नवंबर। स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में आज ब्लॉक स्तरीय आधार कार्ड फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मुकाबला खेला गया। इस प्रतियोगिता में प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत 16 टीमों ने भाग लिया था, जिनमें जगन्नाथपुर और अटौरी की टीमें फाइनल तक पहुँचीं। दोनों टीमें प्रतापपुर क्षेत्र की विख्यात फुटबॉल टीमें मानी जाती हैं।
फाइनल मैच की शुरुआत से ही ज़बरदस्त संघर्ष देखने को मिला। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबर रहीं। इसके बाद हुए पेनल्टी शूटआउट में भी 5-5 गोल से स्कोर बराबर रहा। फिर एक-एक पेनल्टी के अतिरिक्त अवसर दिए गए, जिसमें जगन्नाथपुर की टीम एक गोल से जीत दर्ज करते हुए विजेता बनी। दर्शकों को पूरे मैच में सांसें रोक देने वाला रोमांच देखने को मिला।
मैच का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मानती सिंह द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश तायल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजीत शरण सिंह, नव युवा मंडल अध्यक्ष मोहन पांडे, खेल समिति अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतापपुर क्षेत्र में फुटबॉल हमेशा से लोकप्रिय रहा है, और आज भी बड़ी संख्या में लोग बस स्टैंड स्टेडियम ग्राउंड में इस रोमांचक मुकाबले का आनंद लेने पहुँचे।
मैच के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को जगमगाता गोल्ड कप, नगद पुरस्कार और आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।
इस दौरान व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद कश्यप, पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह, नंदलाल तिवारी, मनोज जायसवाल, शिवशंकर सिंह, भोलू, अफजल, रहीम खान, जितेंद्र कश्यप, तरुण भौमिक, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अभय जायसवाल, कॉमेंटेटर अमन मित्तल, अक्षय गुप्ता, अंकुश वर्मा सहित बड़ी संख्या में नगर एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


