राजनांदगांव

प्राचार्य और जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित
01-Jan-2021 3:44 PM
प्राचार्य और जनभागीदारी  समिति की बैठक आयोजित

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय जनभागीदारी समिति ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश के संबंध में बैठक लेकर प्राचार्य से चर्चा की।

जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष प्रज्ञा गुप्ता सहित जनभागीदारी समिति सदस्य अमित जंघेल, शिवम्  गढ़पायले, विजय अग्निहोत्री, कदिर अंसारी, मोहसिन कुरैशी, तौसीफ गोरी, मयंक सोनी, राजू भाई, राज चौहान आदि ने चर्चा करते कहा कि पात्र विद्यार्थियों को विशेषकर नियमित विद्यार्थियों को प्रवेश में विश्विद्यालय के नियमानुसार प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए, क्योंकि प्रश्न छात्रों के भविष्य का रहता है और पात्र छात्रों को प्रवेश न मिलने से उनका वर्ष भी खराब हो सकता है। 

प्राचार्य द्वारा इन सभी प्रवेश के विषयों को गंभीरता से पालन करने का व अनियमितता पाए जाने पर सुधार किया जाने का आश्वाशन दिया गया । उक्त जानकारी जनभगीरी समिति के सदस्य मयंक सोनी ने दी।
 


अन्य पोस्ट