राजनांदगांव
राजनांदगांव, 11 रविवार। जिला केसीजी पुलिस द्वारा गंडई थाना के ग्रामों में सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट क्षेत्र में विशेष रूप से लोगों को जागरूक किया गया एवं ब्लैक स्पॉट में वाहन चेकिंग कर रेडियम पट्टी लगाया गया। केसीजी पुलिस द्वारा यातायात संबंधित विभिन्न सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को समझाइस देते हुए सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने थाना गंडई क्षेत्र अंतर्गत पूर्व के चिन्हाकित ब्लैक स्पॉट ग्राम हनईबन धोधा गंडई मे सडक़ सुरक्षा के दौरान ब्लैक स्पॉट मे वाहन चेकिंग करते वाहन चालकों को यातायात नियमों कि जानकारी दिया गया। रात्रि में सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सडक़ मार्ग के पेड़, बिजली के खम्भे वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाया वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाव के तरीके से अवगत कराकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया, ग्राम हनईबन धोधा के चौक-चौराहा मे यातायात जागरूकता के तहत लगभग 200 ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक यातायात नियमों की जानकारी दी गई, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम एवं यातायात नियमों के उल्लघंनकर्ताओं पर प्रतिदिन कार्यवाही जारी रहेगा।


