राजनांदगांव

कांग्रेस अल्पसंख्यक ने मनाया सचिन अग्रहरि का जन्मदिन
11-Jan-2026 7:18 PM
कांग्रेस अल्पसंख्यक ने मनाया सचिन अग्रहरि का जन्मदिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 जनवरी। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा शुक्रवार को सचिन अग्रहरि के जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष शकील रिजवी और प्रदेश सचिव विशु अजमानी के साथ विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके कार्यालय पहुंचे और पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।

इस दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधियों ने कहा कि श्री अग्रहरि ने अपने लंबे पत्रकारिता अनुभव के माध्यम से सदैव निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता दी है। उनके लेखन और समाचारों ने आमजन की समस्याओं को प्रभावी ढंग से सामने लाने का कार्य किया है, जो समाज और लोकतंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

अल्पसंख्यक विभाग की ओर से ईश्वर से श्री अग्रहरि के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की कामना की गई। साथ ही उनके जीवन में सुखए समृद्धि और नई उपलब्धियों की निरंतर प्राप्ति की शुभेच्छा व्यक्त की गई।   इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शहनवाज कुरैशी, शानू सिद्दकी, तौसीफ गोरी, अभी गुप्ता, अंसल श्रीवास्तव, रौशन परिहार अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट