राजनांदगांव

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अर्शवीर सिंह का शानदार प्रदर्शन
11-Jan-2026 6:08 PM
विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अर्शवीर सिंह का शानदार प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी।
बीसीसीआई कीअंडर.16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अर्शवीर सिंह भाटिया ने  छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ की टीम से खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन  किया है। ग्वालियर और बड़ौदा में खेले गए पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से टीम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ज्ञातव्य है कि पहली बार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीम ने अपने पुल लीग मैचों में दूसरा स्थान प्राप्त कर नाक राउंड में प्रवेश किया था । जहां अर्शवीर ने 6 मैचों में 27 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया। एक लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर के रूप में उनकी सटीक लाइन लेंथ और वैरिएशन ने विरोधी बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया। गेंदबाजी के क्रम में उन्होंने पूरे हिंदुस्तान में टॉप 10 में रहकर अपना स्थान बनाया।

बल्लेबाजी में भी उन्होंने निचले क्रम में उतरकर 73, 47, 37, और 29 रन की उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे टीम को अहम मौकों पर मजबूत साझेदारियां मिलीं।
इस निरंतर ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर अर्शवीर सिंह भाटिया को आने वाले समय में नेशनल क्रिकेट अकादमी (छग) के कैंप के लिए चयन का अवसर मिल सकता है। चयन होने की स्थिति में उन्हें बीसीसीआई द्वारा नियुक्त एनसी, प्रमुख महान टेस्ट क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जो उनके क्रिकेट करियर के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। अर्शवीर भाटिया अब अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर .19 में 12 जनवरी से दल्ली राजहरा में होने वाले राजनांदगांव जिले की ओर से बिलासपुर के खिलाफ  खेलेंगे । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीम में राजनांदगांव के ही एक अन्य खिलाड़ी उपेंद्र मरकाम ने भी अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं  मैं अपनी छाप छोड़ी है।


अन्य पोस्ट