राजनांदगांव

कौरिनभाठा में 14 से सतनाम पुराण कथा
11-Jan-2026 5:30 PM
कौरिनभाठा में 14 से सतनाम पुराण कथा

राजनांदगांव, 11 जनवरी। सतनाम कल्याण समिति द्वारा परमपूज्य संत सिरोमणि बाबा घासीदास की 269वीं जयंती पर नौ दिनी सतनाम पुराण कथा का आयोजन आगामी 14 से 22 जनवरी तक रखा गया है। आगामी 22 जनवरी को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।  उक्त कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 10 से संध्या 5 बजे तक जैतखांभ के पास कौरिनभाठा वार्ड नं. 44 राजनांदगांव में होगा। प्रवचनकर्ता के रूप में पं. जिवराखन दास धृतलहरे नवागांव थुहा धमतरी होंगे।   आयोजन समिति के अध्यक्ष जीवन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र भारती, कोषाध्यक्ष दशरथ सूर्यवंशी, सचिव रवि बंजारे, ग्राम भंडारी कमल कुमार लहरे, साटीदार देवराम लहरे ने लोगों से सतनाम पुराण कथा का लाभ उठाने की अपील की।


अन्य पोस्ट